in

नवरात्रि में सोना खरीदना मुश्किल! ऑल टाइम हाई के करीब पहुंचा गोल्ड, चेक करें लेटेस्ट कीमत Business News & Hub

नवरात्रि में सोना खरीदना मुश्किल! ऑल टाइम हाई के करीब पहुंचा गोल्ड, चेक करें लेटेस्ट कीमत Business News & Hub

Gold Price in India Today: भारत में सोने की कीमतों में  शनिवार, 27 सितंबर को लगातार दूसरे दिन तेजी दर्ज की गई. इसी के साथ हफ्ते की शुरुआत में आई गिरावट की भी भरपाई हो गई. दो दिन की मजबूती के चलते सोना अपने ऑल टाइम हाई लेवल के करीब पहुंच गया है.

हफ्ते की शुरुआत में सोने की कीमतों में आई गिरावट ने सोने के खरीदारों, खासकर उन लोगों के बीच कुछ राहत की उम्मीद जगाई थी, जो नवरात्रि के मौके पर सोना खरीदना चाह रहे हैं. अमेरिका के H1B वीजा, भारत-अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता, अमेरिकी फेड के ब्याज दरों में कटौती को लेकर अनिश्चितता और दूसरे भू-राजनीतिक बदलाव के चलते सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की मांग फिर से बढ़ी है. 

आज कितनी बढ़ी सोने की कीमत? 

भारत में 24 कैरेट सोने की कीमत आज 600 रुपये बढ़कर 1,15,480 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इसी तरह से 22 कैरेट सोने की कीमत 550 रुपये बढ़कर 1,05,850 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई. 18 कैरेट सोने का भाव भी 450 रुपये बढ़कर 86,610 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इस साल की शुरुआत से भारत में सोने की कीमतों में 40 परसेंट  से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है.

सितंबर के महीने में देश में सोने की कीमतों में गजब की तेजी देखी गई थी, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसकी आसमान छूती कीमतों की ओर इशारा करती है. आंकड़ों के मुताबिक, पिछले कुछ महीनों में सोने की कीमतों में भारी उछाल के चलते अगस्त में देश में बढ़ती महंगाई को भी बढ़ावा मिला. एक्सपर्ट्स का मानना है कि निवेशकों अमेरिकी ट्रेजरी के नए ऋणों के बोझ और फेड की स्वायत्तता पर खतरे की चिंताओं के बीच सोने की कीमत में आगे बढ़ोतरी की संभावना है.

शहरों में सोने का लेटेस्ट रेट

  • चेन्नई में आज 24 कैरेट सोने की कीमत 11,608 रुपये प्रति ग्राम है. जबकि 22 कैरेट और 18 कैरेट सोने का भाव प्रति ग्राम क्रमश. 10,640 और 8,810 रुपये है. 
  • मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, पुणे, हैदराबाद, केरल और पुणे में आज 1 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 11,548 रुपये है. जबकि, 22 कैरेट सोने की कीमत 10,585 रुपये और 18 कैरेट सोने की कीमत 8,661 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
  • राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज 24 कैरेट सोना 11,553 रुपये के भाव पर बिक रहा है, जबकि 22 कैरेट और 18 कैरेट सोने की कीमत प्रति ग्राम क्रमश. 10,640 और 8,810 रुपये है. 
  • वडोदरा और अहमदाबाद में आज 24 कैरेट सोने की कीमत 11,608 रुपये प्रति ग्राम है. जबकि 22 कैरेट और 18 कैरेट सोने 10,590 और 8,666 रुपये है.

चांदी की कीमत

शनिवार को सोने की तरह चांदी की कीमत भी बढ़ी है. भारत में आज चांदी की कीमत 149 रुपये प्रति ग्राम और 1,49,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. मजबूत औद्योगिक मांग के चलते चांदी की कीमत भी अपने ऑल टाइम हाई लेवल के करीब पहुंच गई है.

ये भी पढ़ें: 

25000 टन सोने के मालिक हैं भारतीय परिवार, अमेरिका से लेकर चीन-जापान के गोल्ड रिजर्व से यह कहीं ज्यादा


Source: https://www.abplive.com/business/gold-prices-rebounded-on-september-27-after-two-days-of-gains-gold-prices-reached-near-their-all-time-high-3019566

अमेरिका से डिपोर्ट 73 साल की हरजीत कौर सामने आईं:  मोहाली में बोलीं- खाने को बीफ दिया, ठंडे कमरे में बंद किया, बेड़ियां-हथकड़ियां लगाकर भेजा – Punjab News Today World News

अमेरिका से डिपोर्ट 73 साल की हरजीत कौर सामने आईं: मोहाली में बोलीं- खाने को बीफ दिया, ठंडे कमरे में बंद किया, बेड़ियां-हथकड़ियां लगाकर भेजा – Punjab News Today World News

Pakistan security forces kill 17 TTP militants in joint operation in Khyber Pakhtunkhwa Today World News

Pakistan security forces kill 17 TTP militants in joint operation in Khyber Pakhtunkhwa Today World News