in

नवजोत सिद्धू ने अंबाती रायडू को सरेआम किया बेइज्जत, नेशनल टीवी पर तीखी बहस; ‘गिरगिट’ तक बोला Today Sports News

नवजोत सिद्धू ने अंबाती रायडू को सरेआम किया बेइज्जत, नेशनल टीवी पर तीखी बहस; ‘गिरगिट’ तक बोला Today Sports News

[ad_1]

Navjot Singh Sidhu Ambati Rayudu Argument: भारत के पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू सालों पहले क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. मगर पिछले कई सालों से उन्होंने अपनी कमेंट्री से फैंस का दिल जीतना जारी रखा है. उनका शायराना अंदाज में कमेंट्री करना और पुरानी कहानियां साझा करते रहना कमेंट्री से लोगों को जोड़े रखता है. अक्सर कमेंट्री बॉक्स में बैठे क्रिकेटरों के बीच खूब मजाक चलता रहता है, लेकिन बीते मंगलवार चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स मैच (PBKS vs CSK) मैच के दौरान सिद्धू की अंबाती रायडू से बहस हो गई थी. बातों-बातों में दोनों के बीच नोंकझोंक देखी गई.

#

सिद्धू-रायडू में तीखी नोंकझोंक

अंबाती रायडू अपने बयानों के कारण अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. चेन्नई-पंजाब मैच के दौरान रायडू ने कहा, “पाजी आप अपनी पसंदीदा टीम ऐसे बदल लेते हैं, जैसे गिरगिट रंग बदलता है.” यह कमेन्ट करने के बाद रायडू हंसने लगे थे, लेकिन नवजोत सिद्धू भी हाजिरजवाब निकले. सिद्धू ने जवाबी हमला करते हुए कहा, “गिरगिट अगर किसी का आराध्यदेव है तो वो तुम्हारा है.” इस जवाब के बाद रायडू और सिद्धू दोनों जोर-जोर से ठहाके लगाने लगे.

मुकाबले के परिणाम की बात करें तो पंजाब किंग्स ने पहले खेलते हुए 219 रन बना डाले थे. जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स 201 रन ही बना पाई थी. इस भिड़ंत में प्रियांश आर्य ने 29 गेंद में शतक ठोक डाला था, उन्होंने इस मैच में 103 रन की पारी खेली थी.

संजय बांगर से भी हो चुकी है बहस

यह पहली बार नहीं है है अंबाती रायडू ने किसी पूर्व क्रिकेटर के साथ बहस की हो. चेन्नई-पंजाब मैच से एक दिन पहले ही रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस में जगह पर रायडू और संजय बांगर बहस करने लगे थे. बांगर का कहना था कि रोहित शर्मा एक सीनियर होते हुए MI टीम में एक मेंटॉर का रोल अदा कर रहे हैं, लेकिन रायडू इस बात से सहमत नहीं थे.

रायडू का कहना था कि, “मुझे नहीं लगता कि मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या को किसी सलाह की जरूरत है. एक कप्तान को अलग छोड़ दिया जाना चाहिए.” रायडू ने यह भी कहा कि एमएस धोनी और रोहित शर्मा बिना किसी दखलअंदाजी के सफल हुए थे. संजय बांगर भी चुप नहीं बैठे और जवाबी हमला करके कहा, “तुम्हारे लिए स्थिति अलग रही क्योंकि आपने कभी किसी IPL टीम की कप्तानी नहीं की है, लेकिन यहां उस खिलाड़ी की बात हो रही है जिसने अपनी आईपीएल टीम को कई बार चैंपियन बनाया है.

यह भी पढ़ें:

#

IPL 2025 Playoffs: CSK से MI तक, इन टीमों का प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल? जानें सभी 10 टीमों का क्या है गणित

[ad_2]
नवजोत सिद्धू ने अंबाती रायडू को सरेआम किया बेइज्जत, नेशनल टीवी पर तीखी बहस; ‘गिरगिट’ तक बोला

#
#
2025 यामाहा FZ-S Fi लॉन्च, शुरुआती कीमत 1.35 लाख:  अपडेटेड बाइक में सेफ्टी के लिए ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम, बजाज पल्सर N150 से मुकाबला Today Tech News

2025 यामाहा FZ-S Fi लॉन्च, शुरुआती कीमत 1.35 लाख: अपडेटेड बाइक में सेफ्टी के लिए ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम, बजाज पल्सर N150 से मुकाबला Today Tech News

क्रिकेटर प्रियांश आर्य को लेकर सिद्धू की भविष्यवाणी:  भारत के लिए लंबा खेलेगा; ​​​​​​​यह तकड़ी कलाइयां हैं, बहादुर किसी का अहसान नहीं लेते – Punjab News Chandigarh News Updates

क्रिकेटर प्रियांश आर्य को लेकर सिद्धू की भविष्यवाणी: भारत के लिए लंबा खेलेगा; ​​​​​​​यह तकड़ी कलाइयां हैं, बहादुर किसी का अहसान नहीं लेते – Punjab News Chandigarh News Updates