in

नवजोत सिद्धू अमृतसर में फील्ड में उतरीं: बोलीं- AAP ने 80 मुर्दों और 130 NRI के वोट डलवाए; अमृतसर में जीता कैंडिडेट हराया – Amritsar News Chandigarh News Updates

नवजोत सिद्धू अमृतसर में फील्ड में उतरीं:  बोलीं- AAP ने 80 मुर्दों और 130 NRI के वोट डलवाए; अमृतसर में जीता कैंडिडेट हराया – Amritsar News Chandigarh News Updates

[ad_1]

अमृतसर में AAP सरकार पर वोट चोरी के आरोप लगातीं डॉ. नवजोत कौर सिद्धू।

पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू अमृतसर की राजनीति में फिर सक्रिय हो गई हैं। नवजोत एक अक्टूबर को चंडीगढ़ में घोषणा कर चुकी हैं कि टिकट पर फैसला हाईकमान करेगा लेकिन वह विधानसभा चुनाव लड़ेंगी। इसके लिए उन्होंने पूरी तैयारी क

.

रविवार (5 अक्टूबर) वह सीनियर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वोट चोर गद्दी छोड़ मुहिम को आगे बढ़ाते हुए पूर्व पार्षद शैलिंदर शैली के घर पहुंचीं। यहां उन्होंने नगर निगम चुनावों पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) ने 80 मृतकों व 130 विदेश गए लोगों के वोट डलवाए। इसके साथ ही पूर्व पार्षद की शिकायत पर कार्रवाई न करने के आरोप भी लगाए।

मीडिया से बातचीत करते हुए डॉ. नवजोत कौर ने आरोप लगाया कि पार्षद शैलिंदर सिंह शैली को जीतने के बाद भी हारा दिखाया गया। इस बार के निगम चुनावों में मृतकों व विदेश में बैठे वोटरों के भी वोट डलवाए गए। इसकी शिकायत चुनावों के बाद पहले महीने ही कर दी गई थी, लेकिन आज तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

मामले के बारे में जानकारी देती हुईं डॉ. नवजोत कौर।

नवजोत कौर सिद्धू ने ये बातें कहीं…

  • भारत में धक्का नहीं चलता: डॉ. नवजोत कौर ने आरोप लगाया – भारत में एक इलेक्टोरल सिस्टम है। यहां कोई धक्का नहीं चलता। यहां हर किसी को अपनी मर्जी से वोट डालने का अधिकार है। यहां एक वोट डालने का अधिकार है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि एक वोट डाला जाए और 3 झूठी वोट पड़ें।
  • हम राहुल गांधी के अभियान को आगे बढ़ा रहे: उन्होंने कहा- अब ऐसे सिस्टम के खिलाफ राहुल गांधी की तरफ से शुरू किए गए अभियान वोट चोर गद्दी छोड़ को आगे बढ़ा रहे हैं। हम अब अपने हलके में जाएंगे। 15 अक्टूबर तक हम 15 हजार फॉर्म भरेंगे, जो इलेक्शन कमिशन तक जाएंगे। हम ये बेसलाइन प्रूफ के साथ देंगे। राहुल गांधी के पास भी यह फाइल जाएगी, जिसमें बताया जाएगा कि एक जीता हुआ व्यक्ति (शैलिंदर शैली), जिसके पास 6 बूथ थे, उसके एक बूथ पर 300 से अधिक झूठे वोट पड़े। आगे इसी से MLA बनना है और इसी से एमपी बनना है।
  • एक बूथ पर 300 झूठे वोट पड़े: नवजोत कौर ने कहा- एक बूथ पर अगर 300 झूठे वोट पड़ने हैं तो आगे हमारे पास विधायक के चुनावों में 170 बूथ होंगे। हमने एक बूथ पर 300 से अधिक झूठे वोट गिना दिए हैं। मेरा समर्थक, जो सिर्फ 2 वोटों से हारा हुआ बताया गया है, सिर्फ उसे हराने के लिए एक बूथ में 300 वोट डाले गए।
  • मुझे अब सीएम और मंत्रियों से लड़ना पड़ेगा: उन्होंने कहा- डिप्टी कमिश्नर के पास ये सभी 20 बार जा चुके हैं। एसडीएम इनकी बात नहीं सुनते। सीएम का इतना खौफ है कि अधिकारी अपना दिमाग इस काम में लगाना ही नहीं चाहते। मुझे अब अमृतसर ईस्ट में काम शुरू करना है। ऐसे में मुझे सीएम और मंत्रियों के साथ भी लड़ना होगा।
  • चुनाव में झूठी लिस्ट बनती हैं: नवजोत कौर कहती हैं- चुनावों में जो लिस्टें बनती हैं, वे झूठ होती हैं। उसी में ये वोट एड किए जाते हैं। निगम चुनाव में जब हमने पहले वोट बनवाए, बीएलओ साथ गए, तब उन पर क्रॉस लगवाए। साफ है कि उनके पास एक लिस्ट पहले से ही तैयार करके रखी हुई थी, जो शाम के 5 बजे दी गई। उसमें आइडेंटिफाई करने के लिए समय ही नहीं मिला।
वोट चोर गद्दी छोड़ के नारे लगातीं डॉ. नवजोत कौर, पूर्व पार्षद शैलिंदर शैली और समर्थक।

वोट चोर गद्दी छोड़ के नारे लगातीं डॉ. नवजोत कौर, पूर्व पार्षद शैलिंदर शैली और समर्थक।

एक बूथ पर 200 के करीब जाली वोट पड़े अजीत नगर के पूर्व पार्षद शैलिंदर शैली ने जानकारी दी कि उनके इलाके की गुरप्रीत कौर के ससुर की 2 साल पहले ही मौत हो गई थी, लेकिन दिसंबर 2024 को नगर निगम चुनावों में उनके ससुर का वोट डाला गया। ऐसे ही कई वोटों को उन्होंने खोजा है, जिनमें उन लोगों के नाम से वोट डाले, जिनकी मौत हो चुकी है या वे विदेश में बैठे हैं।

शैली ने आरोप लगाया कि एक बूथ पर 200 के करीब जाली वोट पड़े हैं। इसकी शिकायत भी दी गई, लेकिन एसडीएम की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हुई।

70 वोटों से जीता था, बाद में दो वोटों से हारा दिखाया शैली ने आरोप लगाया कि उनके रिकॉर्ड के अनुसार वह 70 वोटों से जीत गए थे, लेकिन जब वह सर्टिफिकेट लेने गए तो उन्हें 2 वोटों से हारा दिखाया गया। वोटिंग के दिन भी सत्ताधारी पार्टी की तरफ से गुंडागर्दी की गई और हारने वाले को जिता दिया गया।

अमृतसर ईस्ट से चुनाव लड़ने का कर चुकीं दावा 2022 के विधानसभा चुनावों में हार के बाद से राजनीति से दूर हुए सिद्धू परिवार की डॉ. नवजोत कौर दोबारा से सक्रिय हुई हैं। बीते दिनों चंडीगढ़ में अनिल जोशी के कांग्रेस जॉइनिंग समारोह में उन्होंने अमृतसर ईस्ट हलके से चुनाव लड़ने का दावा किया था।

॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰

यह खबर भी पढ़ें…

नवजोत सिद्धू की पत्नी लड़ेंगी विधानसभा चुनाव:पति की अमृतसर ईस्ट सीट पर दावा ठोका, चंडीगढ़ में बोलीं-टिकट मिले या ना मिले, मेरी तैयारी

पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू एक बार फिर से राजनीति में एक्टिव हो गई हैं। उन्होंने आज (1 अक्टूबर) को अमृतसर ईस्ट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की दावेदारी की है। पूरी खबर पढ़ें…

[ad_2]
नवजोत सिद्धू अमृतसर में फील्ड में उतरीं: बोलीं- AAP ने 80 मुर्दों और 130 NRI के वोट डलवाए; अमृतसर में जीता कैंडिडेट हराया – Amritsar News

99% लोग नहीं जानते व्हिस्की पीने का सही तरीका, क्या आप भी करते हैं ये गलतियां? Health Updates

99% लोग नहीं जानते व्हिस्की पीने का सही तरीका, क्या आप भी करते हैं ये गलतियां? Health Updates

चंडीगढ़ पुलिस को मिलेंगी 50 नई बाइक:  अब स्नैचर और अपराधियों की खैर नहीं, राज्यपाल कटारिया करेंगे फ्लैग-ऑफ – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ पुलिस को मिलेंगी 50 नई बाइक: अब स्नैचर और अपराधियों की खैर नहीं, राज्यपाल कटारिया करेंगे फ्लैग-ऑफ – Chandigarh News Chandigarh News Updates