in

नवजोत सिंह सिद्धू ने लॉन्च किया इंडिआज गॉट टैलेंट का प्रोमो, टैगलाइन ने बनाया शो को खास Latest Entertainment News

नवजोत सिंह सिद्धू ने लॉन्च किया इंडिआज गॉट टैलेंट का प्रोमो, टैगलाइन ने बनाया शो को खास Latest Entertainment News

[ad_1]

नवजोत सिंह सिद्धू अब ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के बाद सोनी टीवी के नए शो का हिस्सा बनने वाले हैं. आज उन्होंने इंडियाज गॉट टैलेंट का प्रोमो लॉन्च किया. नए सीजन के नए टैगलाइन के साथ अब ये प्रोमो दर्शकों का एक्साइटमेंट बढ़ा रहा है. आज हम आपको शो से जुड़ी हर एक डिटेल देंगे.

‘जो अजब है, वो गजब है’
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शो का प्रोमो वायरल हो रहा है. इसे लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं. इंडियाज गॉट टैलेंट के पहले प्रोमो में शो में आने वाले सफर की बस एक झलक दिखाई गई है जिसका टैगलाइन है ‘जो अजब है, वो गजब है’. ये सीजन के असली रूप को बखूबी पेश करता है.

इसके साथ ही नवजोत सिंह सिद्धू का प्रोमो के दौरान एक और डायलॉग दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है. प्रोमो में सिद्धू कहते हैं कि, ‘दुनिया में सबसे बड़ा रोग, मेरे बारे में क्या कहेंगे लोग’. इस डायलॉग ने उन लोगों की परेशानी के बारे में बताया है जिन्हें समाज की सोच रोकती है. ये लाइन टैलेंट्स को प्रेरित करती है कि वो ऐसी बंधनों से ऊपर उठकर बिना किसी के डर के अपने सपनों का पीछा करें.

कब होगा इंडियाज गॉट टैलेंट का प्रीमियर ?
शो के बारे में बात करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू कहते हैं, ‘मैं उन टैलेंट्स को देखने के लिए उत्साहित हूं जो अनोखे और क्रिएटिव हैं और इतनी हिम्मत रखते हैं कि आम सोच को चैलेंज कर सकें. ये कमाल के टैलेंट्स न सिर्फ पूरे देश को हैरान करने वाले हैं बल्कि अनगिनत लोगों को अपने सपनों का पीछा करने के लिए प्रेरित भी करने वाले हैं’!

शो की बाकी डिटेल्स पर गौर करें तो वो ये है कि हर बार की तरह ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ वीकेंड पर ही टीवी स्क्रीन्स पर नजर आएगा. आपको बता दे, इस शो का प्रीमियर 4 अक्टूबर 2025 से, हर शनिवार और रविवार रात 9:30 बजे, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न और सोनी लिव पर होने वाला है. 

[ad_2]
नवजोत सिंह सिद्धू ने लॉन्च किया इंडिआज गॉट टैलेंट का प्रोमो, टैगलाइन ने बनाया शो को खास

झज्जर के नीतिन धनखड़ ने दिलाई जयपुर को जीत:  प्रो कबड्डी में पांचवां सुपर-10, यूपी के खिलाफ 11 रेड पॉइंट, मां ने अकेले की परवरिश – Jhajjar News Today Sports News

झज्जर के नीतिन धनखड़ ने दिलाई जयपुर को जीत: प्रो कबड्डी में पांचवां सुपर-10, यूपी के खिलाफ 11 रेड पॉइंट, मां ने अकेले की परवरिश – Jhajjar News Today Sports News

Time to put emotions behind and focus on the match: ten Doeschate Today Sports News

Time to put emotions behind and focus on the match: ten Doeschate Today Sports News