in

नवंबर में सब्जियों और मसालों की कीमतें बढ़ीं: रेलवे ने इस साल 3.02 करोड़ फेक-IRCTC अकाउंट बंद किए; सोना-चांदी ऑल टाइम हाई पर Business News & Hub

नवंबर में सब्जियों और मसालों की कीमतें बढ़ीं:  रेलवे ने इस साल 3.02 करोड़ फेक-IRCTC अकाउंट बंद किए; सोना-चांदी ऑल टाइम हाई पर Business News & Hub

नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर रिटेल महंगाई से जुड़ी रही। नवंबर में रिटेल महंगाई पिछले महीने के मुकाबले बढ़कर 0.71% के स्तर पर आ गई है। इससे पहले अक्टूबर में ये 0.25% पर थी, जो 14 साल में सबसे कम स्तर रहा था।

नवंबर महीने में महंगाई में बढ़ोतरी सब्जियों, अंडे, मांस-मछली, मसालों, फ्यूल और बिजली की कीमतें बढ़ने की वजह से हुई है।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार आज साप्ताहिक छुट्टी के कारण बंद है।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. नवंबर में सब्जियों और मसालों की कीमतें बढ़ीं:रिटेल महंगाई बढ़कर 0.71% पर पहुंची, अक्टूबर में ये 0.25% पर थी

नवंबर में रिटेल महंगाई पिछले महीने के मुकाबले बढ़कर 0.71% के स्तर पर आ गई है। इससे पहले अक्टूबर में ये 0.25% पर थी, जो 14 साल में सबसे कम स्तर रहा था।

नवंबर महीने में महंगाई में बढ़ोतरी सब्जियों, अंडे, मांस-मछली, मसालों, फ्यूल और बिजली की कीमतें बढ़ने की वजह से हुई है। सरकार ने शुक्रवार, 12 दिसंबर को महंगाई के आंकड़े जारी किए हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

2.सोना आज ₹4,114 और चांदी ₹6,899 महंगी:10g सोना ₹1.33 लाख और 1 किलो चांदी ₹1.95 लाख के ऑल टाइम हाई पर

सोने और चांदी की कीमत आज (12 दिसंबर) ऑल टाइम पर पहुंच गईं। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 10 ग्राम सोने की कीमत 4,114 बढ़कर 1,32,710 हो गई है, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है।

गुरुवार को इसकी कीमत 1,28,596 रुपए प्रति 10 ग्राम थी। इससे पहले 17 अक्टूबर को सोने की कीमत 1,30,874 रुपए के अपने अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर थी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

3. रेलवे ने इस साल 3.02 करोड़ फेक-IRCTC अकाउंट बंद किए:अश्विनी वैष्णव बोले- तत्काल टिकटों की कालाबाजारी रोकने OTP लगाया; इससे 65% मामलों में सुधार

रेलवे ने जनवरी 2025 से अब तक 3.02 करोड़ संदिग्ध IRCTC अकाउंट बंद कर दिए हैं। इस बात की जानकारी 10 दिसंबर को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में दी।

यह कदम टिकटों की कालाबाजारी रोकने के लिए उठाया गया है। धांधली करने वाले लोग बॉट्स और सॉफ्टवेयर से फेक ID बनाकर तत्काल टिकट बुक करते थे और ऊंचे दाम पर बेचते थे। इससे असली पैसेंजर्स को टिकट नहीं मिलता था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

4. इंडिगो ने हाईकोर्ट में ₹900 करोड़ कस्टम ड्यूटी रिफंड मांगा:रिपेयर के बाद री-इंपोर्ट होने वाले पार्ट्स पर दोबारा ड्यूटी लगाने को असंवैधानिक बताया

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन ने दिल्ली हाईकोर्ट में ₹900 करोड़ से ज्यादा कस्टम ड्यूटी का रिफंड मांगा है।

यह ड्यूटी विदेश में रिपेयर के बाद एयरक्राफ्ट इंजन और पार्ट्स के री-इंपोर्ट पर चुकाई गई थी। कंपनी का कहना है कि एक ही ट्रांजेक्शन पर दो बार ड्यूटी लगाना असंवैधानिक है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

5.2026 में 192 कंपनियां IPO से ₹2.5 लाख करोड़ जुटाएंगी:इस साल 1.77 लाख करोड़ पहुंचा; नए साल में NSE, जियो, फोनपे जैसी कंपनियों की लिस्टिंग

IPO यानी इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग के मामले में 18 साल बाद 2025 में बना रिकॉर्ड अगले ही साल 2026 में टूटने के पूरे आसार हैं। इस साल अब तक करीब 100 कंपनियों ने मेनबोर्ड आईपीओ से रिकॉर्ड 1.77 लाख करोड़ रुपए जुटाए। यह 2007 के बाद सबसे ज्यादा है। पर 2026 में 192 कंपनियां 2.56 लाख करोड़ रुपए जुटा सकती हैं।

कुछ ही दिनों में आने वाले नए साल के लिए पाइपलाइन मजबूत है। प्राइमडेटाबेस के आंकड़ों के मुताबिक, सेबी ने 88 कंपनियों को 1.16 लाख करोड़ के IPO लाने की मंजूरी दे दी है। 104 कंपनियां 1.4 लाख करोड़ रुपए के पब्लिक इश्यू मंजूर होने का इंतजार कर रही हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

शेयर मार्केट और सोना-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…


Source: https://www.bhaskar.com/business/news/vegetable-and-spice-prices-increased-in-november-136651991.html

Ambala News: ब्याज पर दिए रुपयों पर ज्यादा वसूली करने वाले दो सूदखोर नामजद Latest Haryana News

Ambala News: ब्याज पर दिए रुपयों पर ज्यादा वसूली करने वाले दो सूदखोर नामजद Latest Haryana News

Hisar News: अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के चुनाव फरवरी 2026 में कराने की तैयारी  Latest Haryana News

Hisar News: अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के चुनाव फरवरी 2026 में कराने की तैयारी Latest Haryana News