
[ad_1]
मृतका मैरी और आरोपी लक्ष्मण
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हुआ है। बेंगलुरु पुलिस ने आखिरकार 4 माह बाद एक हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। पिछले साल 26 नवम्बर को एक 59 साल की महिला घर से लापता होने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई थी, पुलिस तभी से मामले की जांच में जुटी हुई थी। अब पुलिस ने ये खुलासा किया है कि महिला की हत्या की गई थी और घटना के 4 महीने बाद पुलिस ने हत्याकांड के आरोपी लक्ष्मण को अरेस्ट कर लिया है।
क्यों की महिला की हत्या?
पुलिस जांच में यह बात सामने आई कि प्लंबर का काम करने वाले और ऑटो चलाने वाले आरोपी लक्ष्मण ने किसी से 2 लाख रुपये का कर्ज लिया था और वह इसे चुका नहीं पा रहा था। वह कर्ज को लेकर बहुत परेशान था इसीलिए उसने कोथनूर इलाके में रहने वाली 59 साल की महिला मैरी की हत्या की क्योंकि मैरी बहुत सारा गहना पहनती थी। ये मौका उसे 26 नवम्बर को मिला जब मैरी घर में अकेली थीं और उन्होंने खराब नल की मरम्मत के लिए आरोपी लक्ष्मण को बुलाया। मौका देखकर लक्ष्मण ने मैरी की हत्या कर दी और सारे गहने निकाल लेकर चला गया।
पुलिस ने आरोपी को किया था इग्नोर
पुलिस ने बताया कि उसी दिन आरोपी ने दोपहर 3 बजे, उसने मैरी के शव को एक ऑटो में रखा और बेंगलुरु के कचरा डंपिंग यार्ड में फेंक दिया। इसके बाद, मैरी के मोबाइल फोन को ऑन कर कचरे के ऑटो में फेंक दिया, ताकि पुलिस की जांच भटक सके। हालांकि, पुलिस ने लक्ष्मण का कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) खंगाला और पाया कि 26 नवंबर को उसकी लोकेशन उसके अपने घर के आसपास डीजे हॉल्ली में थी। इसके चलते पुलिस को उस पर कोई शक नहीं हुआ।
आरोपी लक्ष्मण और मृतका की मिला शव
बहु को था आरोपी पर शक
हालांकि मैरी की बहू को आरोपी लक्ष्मण पर शक था, क्योंकि उस दिन उसके अलावा और कोई घर में नहीं आया था। पुलिस से बचने के लिए घटना के कुछ दिन बाद लक्ष्मण भी गायब हो गया। 10 मार्च को मैरी की बहु को किसी ने लक्ष्मण के बारे में बताया जिसके बाद पुलिस की मदद लेकर उससे दोबारा पूछताछ की गई। जब पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, तो इस हत्याकांड का पूरा सच सामने आ गया।
जॉइंट कमिश्नर ने दी जानकारी
जॉइंट कमिश्नर ईस्ट डिवीज़न रमेश भनोट ने कहा, “26 नवम्बर को एक 59 साल की महिला को लेकर मिसिंग कंप्लेंट दर्ज हुई थी, बहु ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनकी सास घर से लापता हो गई हैं। शिकायत में बताया गया कि उनका शक आरोपी पर है और घटना के बाद से वह भी लापता हो गया था। जांच के बाद हमने आरोपी को 10 मार्च को अरेस्ट कर लिया। उसने बताया कि मर्डर करने के बाद वो भी गायब हो गया था, वो एक प्लम्बर का काम करता है। साथ ही ऑटो रिक्शा भी चलाता है, घटना के दिन नल की मरम्मत करने के लिए वो उसके घर गया था। उस वक्त महिला घर में अकेली थी और उन्होंने काफी गहने पहने हुए थे। आरोपी ने महिला का मर्डर इन गहनों के लिए किया है। महिला का मर्डर करने के बाद बॉडी को आरोपी ने हेनूर झील के आस पास कहीं फेंक दिया। आरोपी को अरेस्ट करने के बाद हमने शव को भी बरामद कर लिया है, शव पूरी तरह सड़ चुका है, आगे की जांच जारी है।”
ये भी पढ़ें:
अब घुसपैठियों की खैर नहीं, खत्म होने जा रहे ये पुराने 4 कानून; नए बिल में क्या-क्या है प्रावधान?
चंडीगढ़ के VIP इलाके में तेज रफ्तार पोर्श कार का कहर, तीन लोगों को मारी टक्कर, एक की मौत

[ad_2]
नवंबर में लापता हुई महिला की अब मिली सड़ी-गली लाश, 4 माह बाद हुआ खुलासा – India TV Hindi