in

नर्स के एक फैसले ने बचाई पोप की जान: दोनों फेफड़ों में निमोनिया संक्रमण था, हालत न सुधरने पर इलाज बंद करने वाले थे डॉक्टर Today World News

नर्स के एक फैसले ने बचाई पोप की जान:  दोनों फेफड़ों में निमोनिया संक्रमण था, हालत न सुधरने पर इलाज बंद करने वाले थे डॉक्टर Today World News

[ad_1]

रोम22 मिनट पहले

#
  • कॉपी लिंक

पोप फ्रांसिस मरने के इतने करीब पहुंच गए थे कि मेडिकल टीम ने उनका इलाज रोकने का फैसला कर लिया था, ताकि वे शांति से मर सकें। हालांकि पोप की नर्स इससे सहमत नहीं हुई। उन्होंने आखिरी वक्त तक पोप का इलाज जारी रखने को कहा।

पोप फ्रांसिस का इलाज करने वाले डॉक्टरों ने खुद यह खुलासा किया है। 88 साल पोप फ्रांसिस को सांस की बीमारी के कारण फरवरी में हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया था। 5 सप्ताह बाद पिछले रविवार को उन्हें छुट्टी दे दी गई।

पोप फ्रांसिस 23 मार्च को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए।

पोप फ्रांसिस 23 मार्च को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए।

उल्टी पी लेने का बाद बढ़ी परेशानी फ्रांसिस रोम के जेमेली अस्पताल में भर्ती थे। इस दौरान उन्हें कम से कम चार बार सांस लेने में गंभीर परेशानी हुई। सबसे ज्यादा दिक्कत 28 फरवरी को हई। तब उन्होंने उल्टी को अंदर ले लिया था जिससे उनके फेफड़े पर दबाव बढ़ गया था और सांस रूक गई थी।

अस्पताल के सर्जन सर्जियो अल्फीरी ने एक इंटरव्यू में कहा- पोप की हालत बदतर हो चुकी थी। हमें पूरी तरह से यकीन हो गया था कि वे अब बच नहीं पाएंगे। हमें यह चुनना था कि उनका इलाज रोक दें या फिर और इलाज के दूसरे रास्ते अपनाएं। लेकिन इसमें उनके भीतरी अंगों के नुकसान पहुंचने का ज्यादा खतरा था।

पोप के निजी नर्स मैसिमिलियानो स्ट्रेपेटी से जब इलाज बंद करने को लेकर राय पूछी गई तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया। उन्होंने मेडिकल टीम को इलाज जारी रखने का निर्देश दिया। उन्होंने टीम से सब कुछ आजमाने और हार न मानने को कहा।

पोप को भी मरने का हो गया था यकीन

अल्फीरी ने कहा कि पोप को भी यकीन हो गया था कि वे रात भर से ज्यादा जीवित नहीं बच पाएंगे। लेकिन नर्स के दबाव डालने के बाद डॉक्टरों ने नए सिरे से इलाज शुरू किया। इसका फायदा भी मिला और उनकी हालत में सुधार दिखने लगा।

डॉक्टरों ने 10 मार्च को घोषणा की कि अब उन्हें कोई खतरा नहीं है। जैसे ही पोप बेहतर महसूस होने लगा, पोप अपने व्हीलचेयर पर वार्ड में घूमने लगे और एक शाम को उन सभी लोगों के लिए पिज्जा की पेशकश की जिन्होंने उनकी मदद की थी।

हालत में और सुधार होने के बाद पोप ने डॉक्टरों से घर जाने की अनुमति मांगी, जो उन्हें मिल भी गई। हॉस्पिटल से निकलने के बाद पोप वेटिकन सिटी में स्थित कासा सांता मार्टा के अपने घर आ गए। डॉक्टरों के मुताबिक उनके पूरी तरह से स्वस्थ होने में दो महीने और आराम की जरूरत होगी।

पोप ने रोम के जेमेली अस्पताल की बालकनी से समर्थकों को उनकी प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद कहा।

पोप ने रोम के जेमेली अस्पताल की बालकनी से समर्थकों को उनकी प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद कहा।

पोप को फिर बोलना सीखना पड़ेगा वेटिकन के कार्डिनल विक्टर मैनुअल फर्नांडीज ने शुक्रवार को बताया था कि पोप फ्रांसिस धीरे-धीरे अपनी ताकत हासिल कर रहे हैं, लेकिन लंबे वक्त तक हाई फ्लो ऑक्सीजन थेरेपी की वजह से उन्हें फिर बोलना सीखना पड़ेगा।

हाई फ्लो ऑक्सीजन की वजह से कई बार इंसान का मुंह और गला सूख जाता है, जिससे बोलने में दिक्कत होती है। इसके अलावा हाई फ्लो ऑक्सीजन से सांस लेने में दिक्कत या सीने में दर्द जैसी समस्या हो सकती है।

वेटिकन के मुताबिक इलाज के दौरान भी पोप हॉस्पिटल से काम कर रहे थे। इससे पहले भी पोप फ्रांसिस को 2021 में डायवर्टीकुलिटिस और 2023 में हर्निया की सर्जरी की वजह से हॉस्पिटल जाना पड़ा था।

………………………………….

पोप फ्रांसिस से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…

पोप फ्रांसिस 5 हफ्ते बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज:अस्पताल की बालकनी से समर्थकों को थैंक्यू कहा; फेफड़ों में इन्फेक्शन की वजह से एडमिट थे

कैथोलिक ईसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस को रविवार को 5 हफ्ते बाद हॉस्पिटल डिस्चार्ज कर दिया गया। इसके बाद उन्होंने हॉस्पिटल की बालकनी से समर्थकों को धन्यवाद कहा।

88 साल के पोप को फेफड़ों में इन्फेक्शन की वजह से 14 फरवरी को रोम के जेमेली अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनका निमोनिया और एनीमिया का इलाज भी चल रहा था। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
नर्स के एक फैसले ने बचाई पोप की जान: दोनों फेफड़ों में निमोनिया संक्रमण था, हालत न सुधरने पर इलाज बंद करने वाले थे डॉक्टर

Oscar-winning Palestinian director says Israeli soldiers beat him after attack by settlers Today World News

Oscar-winning Palestinian director says Israeli soldiers beat him after attack by settlers Today World News

Bhiwani News: ऑटो सवार दो महिलाओं ने सोने का मंगलसूत्र किया चोरी Latest Haryana News

Bhiwani News: ऑटो सवार दो महिलाओं ने सोने का मंगलसूत्र किया चोरी Latest Haryana News