{“_id”:”6789370ddc6c098c170cb04c”,”slug”:”jewelery-worth-rs-12-lakh-looting-from-jewelery-shop-in-nayagaon-mohali-2025-01-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”नयागांव में लूट: दिनदहाड़े ज्वेलरी की दुकान में घूसा नकाबपोश, 12 लाख के गहने लूटे, दुकानदार पर भी किया हमला”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
Crime demo – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
चंडीगढ़ से सटे मोहाली के नयागांव में चोर ने दिनदहाड़े डाका डाल दिया। चोर ने एक ज्वेलरी शॉप से 12 लाख रुपये के गहने लूट लिए और फरार हो गया। घटना नयागांव के विकास नगर की कुमाऊं कॉलोनी की है। यहां एक ज्वेलरी शॉप में दिन के उजाले में एक लुटेरे ने 15 तोले सोने की चेन लूट ली। यह सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस के अनुसार यह लूट वीरवार एक से 2:30 बजे के करीब हुई। इस मामले में पीसीआर को दोपहर 3:00 बजे कॉल आया। तब पुलिस पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
Trending Videos
दुकानदार अश्वनी भोला ने बताया कि लुटेरे ने मुंह ढका हुआ था। लुटेरे ने अपनी जैकेट से हथौड़ा निकाला और दुकान में बने शीशे के काउंटर पर जोर-जोर से मारने लगा। इससे काउंटर के शीशे टूट गए। इसके बाद लुटेरे ने इसमें रखी 15 तोले सोने की चेनों को लूटा और फरार हो गया। दुकानदार ने इसका विरोध किया तो लुटेरे ने उसके ऊपर भी हथौड़े से वार किया पर दुकानदार पीछे हट गया, जिसकी उसका बचाव हो गया। बताया जाता है लुटेरा पिछले चार-पांच दिन से रेकी कर रहा था।
दुकानदार पर भी किया हमले का प्रयास
दुकानदार के अनुसार लूटी गईं 15 तोले सोने की चेन करीब 12 लाख रुपये कीमत की थीं। दुकानदार ने बताया कि वह दुकान में अकेला था। दुकानदार को अकेला देख कर उसके गले की तरफ बढ़ा और उसके ऊपर वार करने का प्रयास करने लगा। ऐसे में दुकानदार पीछे हट गया और सायरन भी बजा दिया।
एक दिन पहले भी आया था लुटेरा
इस मामले में ज्वेलर ने बताया कि वारदात से पहले लुटेरा अपनी अंगूठी का साइज बड़ा करवाने का बहाना बनाकर ज्वेलरी शाप में आया था। आरोपी पहले दिन दुकान में रिंग देखने के लिए आया था। वह अपने साथ किसी लेडीज को भी लाया था। सायरन बजने के बाद भी बचाव के लिए कोई नहीं आया।
मार्केट के दुकानदारों में दहशत
नयागांव इलाके की मार्केट में दहशत का माहौल है दुकानदार डरे हुए हैं इसी प्रकार की घटना पिछले साल होली पर भी हुई थी एक ज्वेलर के साथ उसे समय भी ज्वेलर के साथ काफी मारपीट हुई थी। लोगों ने मांग की है एरिया में पुलिस की ग्रस्त बढ़ाई जाए पुलिस की चौकसी बढ़ाई जाए ताकि ऐसी वारदातों पर लगाम लगाई जा सके और शरारती तत्वों पर नकेल कसी जा सके। ऐसी घटनाओं से दुकानदार और इलाका वासी अपने आप को असहज महसूस कर रहे हैं।
#
[ad_2]
नयागांव में लूट: दिनदहाड़े ज्वेलरी की दुकान में घूसा नकाबपोश, 12 लाख के गहने लूटे, दुकानदार पर भी किया हमला