[ad_1]
Last Updated:
Namo Bharat train from Delhi to Alwar: दिल्ली के सराय काले खां से अलवर तक नमो भारत ट्रेन को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. इससे इन दोनों शहरों के बीच में आने वाले करीब 6 शहरों और कस्बों को बड़ा फायदा मिलने वाला है. इतना ही नहीं अलवर और उसके आसपास के इलाकों की प्रॉपर्टी में बड़ा बूम भी आने वाला है. जैसे ही यह परियोजना पूरी होगी, यहां मकानों और दुकानों की कीमतें काफी ऊंची हो जाएंगी.
दिल्ली और अलवर के बीच में करीब 6 बड़े शहर और कस्बे पड़ते हैं. वहीं छोटे कस्बों और गांवों की संख्या भी अच्छी खासी है. रेवाड़ी के आगे बढ़ते ही राजस्थान के वे इलाके आ जाते हैं जहां इस नमो भारत कॉरिडोर के बनने से लोगों को बड़ी सुविधा मिलने वाली है क्योंकि वहां न मेट्रो है और न ही रैपिड मेट्रो जैसी सुविधाएं हैं.हालांकि अब नमो भारत कॉरिडोर से इन इलाकों को सीधी कनेक्टिविटी एनसीआर के शहरों के लिए मिलेगी.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
प्रॉपर्टी लेनदने के फाउंडर और रियल एस्टेट एनालिस्ट भूपेंद्र सिंह कहते हैं कि जब भी कोई सरकारी योजना या परियोजना आती है तो निश्चित ही इलाके का विकास होना तय है. नए प्रोजेक्ट न केवल लोगों को सुविधाएं देते हैं बल्कि आसपास की अन्य व्यवस्थाओं को भी मजबूती मिलती है. इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत होने के साथ ही इलाके की जमीन की कीमतें भी बढ़ती है. पिछली ऐसी ही कई परियोजनाओं पर नजर डालें तो देख सकते हैं कि दिल्ली-एनसीआर के शहरों में जहां-जहां मेट्रो, एक्सप्रेसवे, नमो भारत या रैपिड मेट्रो जैसी बड़ी परियोजनाएं पहुंची हैं वहां जमीनों की कीमतें बढ़ने के साथ ही अन्य तमाम सुविधाएं भी तेजी से बढ़ी हैं.

अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.News18.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्…और पढ़ें
अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.News18.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्… और पढ़ें
[ad_2]

