in

‘नमस्ते मैं अंजलि अग्रवाल’, पीएम नरेंद्र मोदी के एक्स हैंडल से किसने किया ट्वीट – India TV Hindi Politics & News

‘नमस्ते मैं अंजलि अग्रवाल’, पीएम नरेंद्र मोदी के एक्स हैंडल से किसने किया ट्वीट – India TV Hindi Politics & News
#

[ad_1]

Image Source : PTI/X
पीएम नरेंद्र मोदी के एक्स हैंडल से किसने किया ट्वीट

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी ने आज देशभर की महिलाओं को इसकी बधाई दी है। इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने एक के बाद कई पोस्ट शेयर किए। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया को संभालने की जिम्मेदारी आज महिलाओं के दी गई है। ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी के आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया गया, जिसमें लिखा था, ‘नमस्ते भारत और महिला दिवस की शुभकामनाएं। मैं डॉ. अंजली अग्रवाल हूं, सामर्थ्यम सेंटर फॉर यूनिवर्सल एक्सेसिबिलिटी की संस्थापक हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से, जिसे आज मुझे संभालने का सम्मान मिला है, मैं बदलाव की चिंगारी जलाना चाहती हूं और कार्रवाई का आह्वान करना चाहती हूं।’

#

पीएम मोदी के पोस्ट में लिखी ये बात

आगे लिखा था, ‘लेबल भूल जाएं, बाधाओं को भूल जाएं, आइए सुगम्य भारत को मजबूत बनाएं और इसे विकसित भारत का एक महत्वपूर्ण अग्रदूत बनाएं। आइए सुनिश्चित करें कि हर महिला, हर व्यक्ति, गरिमा औऱ स्वतंत्रता के साथ अपना जीवन जी सके। आइए हम हाल ही में हुए लाभों पर काम करें और विकलांग व्यक्तियों के जीवन को बेहतर बनाएं।’ पीएम मोदी ने आज महिला दिवस की बधाई देते हुए लिखा, ‘हम महिला दिवस पर अपनी नारी शक्ति को नमन करते हैं। हमारी सरकार ने हमेशा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए काम किया है, जो हमारी योजनाओं और कार्यक्रमों में झलकता है। आज, जैसा कि वादा किया गया था, मेरी सोशल मीडिया प्रॉपर्टीज उन महिलाओं द्वारा संभाली जाएंगी जो विविध क्षेत्रों में अपनी पहचान बना रही हैं।’

महिलाएं करेंगी पीएम मोदी की सुरक्षा

इसके अलावा आज पीएम नरेंद्र मोदी गुजरात के नवसारी में लखपति दीदी कार्यक्रम को संबोधित करने वाले हैं। ऐसे में उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी 3 हजार महिला पुलिसकर्मियों के हाथ में हैं। गुजरात से पहले पीएम मोदी दादरा-नगर हवेली, दन और दीव का भी दौरा करेंगे। ऐसे में महिला दिवस के मौके पर गुजरात पुलिस ने खास पहल करते हुए पीएम मोदी की सुरक्षा का जिम्मा महिला पुलिसकर्मियों को सौंप दिया है। यानी पीएम मोदी के हेलीपैड पर उतरने से लेकर जनसभा स्थल तक जाने तक हर जगह महिला पुलिसकर्मी ही पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगी। ये देश के लिए एक गर्व का पल है। जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए कुल 2,145 महिला कॉनस्टेबल, 61 इंस्पेक्टर, 197 पीएसआई, 19 डीवाईएसपी, 5 एसपी और एक डीआईजी रैंक की महिला अधिकारी को तैनात किया गया है। 

Latest India News



[ad_2]
‘नमस्ते मैं अंजलि अग्रवाल’, पीएम नरेंद्र मोदी के एक्स हैंडल से किसने किया ट्वीट – India TV Hindi

#
Mahendragarh-Narnaul News: रातभर भजनों से बाबा का गुणगान किया  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: रातभर भजनों से बाबा का गुणगान किया haryanacircle.com

SBI ‘हर घर लखपति स्कीम’ से तैयार होगा बड़ा फंड:  हर महीने ₹593 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 लाख, देखें योजना से जुड़ी खास बातें Business News & Hub

SBI ‘हर घर लखपति स्कीम’ से तैयार होगा बड़ा फंड: हर महीने ₹593 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 लाख, देखें योजना से जुड़ी खास बातें Business News & Hub