[ad_1]
जेपी नड्डा
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में 9 अगस्त को ट्रेनी महिला डॉक्टर से दरिंदगी के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी। उसके साथ हुई दरिंदगी ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। इस संगीन अपराध के खिलाफ लोग सड़कों पर उतर आए। इसे लेकर राज्यव्यापी विरोध प्रर्दशन हो रहे हैं। इस बीच, बंगाल में मंगलवार को नबान्न अभियान के तहत हजारों की संख्या में युवा सड़कों पर उतरे। इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े। प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछार भी की। पुलिस की इस कार्रवाई के विरोध में बीजेपी ने 28 अगस्त को पश्चिम बंगाल में 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है। वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पुलिस की इस कार्रवाई पर नाराजगी जाहिर की है।
जेपी नड्डा बोले- दीदी के पश्चिम बंगाल में…
बीजेपी का आरोप है कि ममता बनर्जी की पुलिस ने छात्रों के साथ बर्बरता की है। इसके खिलाफ बुधवार को ‘बंगाल बंद’ बुलाया है। छात्रों के साथ बर्बरता की बात करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ममता सरकार को घेरा है। जेपी नड्डा ने कहा, “कोलकाता से पुलिस की मनमानी की तस्वीरों ने लोकतांत्रिक सिद्धांतों को महत्व देने वाले हर व्यक्ति को नाराज कर दिया है। दीदी के पश्चिम बंगाल में बलात्कारियों और अपराधियों की मदद करना तो सम्मान की बात है, लेकिन महिला सुरक्षा के लिए बोलना अपराध है।”
बैरिकेड्स पर चढ़ गए और तोड़ दिए
‘नबान्न अभियान’ में सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारी छात्रों पर पुलिस ने हावड़ा ब्रिज के पास और कोना एक्सप्रेसवे पर संतरागाछी रेलवे स्टेशन के पास लाठीचार्ज किया। पानी की बौछारें छोड़ी और आंसू गैस के गोले दागे। प्रदर्शनकारियों ने राज्य सचिवालय नबान्न तक पहुंचने के लिए पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड्स पर चढ़ गए और तोड़ दिए। कोलकाता कांड को लेकर प्रदर्शनकारी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे और घटना के लिए जिम्मेदार लोगों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। नबान्न पश्चिम बंगाल सरकार का सचिवालय है।
ये भी पढ़ें-
नोएडा में एक शख्स ने 15वीं मंजिल से कूदकर दी जान, मल्टीनेशनल कंपनी में करता था काम
[ad_2]
नबान्न प्रोटेस्ट में पुलिस लाठीचार्ज को लेकर जेपी नड्डा ने जताई नाराजगी, कही ये बातें – India TV Hindi