[ad_1]
मशहूर हरियाणवी सिंगर रॉकी मित्तल उर्फ जय भगवान मित्तल ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया. इतना ही नहीं वे खास अंदाज में गाना गाकर राहुल गांधी से माफी मांगते हुए कांग्रेस में शामिल हुए. इस दौरान कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला भी मौजूद रहे.
यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो शेयर किया. इसमें रॉकी मित्तल कांग्रेस के मंच पर गाना गाते नजर आ रहे हैं, ”यारों में अंधा था अंधभक्ति में…ठोक मैंने खाई. राहुल मेरे भाई, मुझे माफ करना… राहुल मेरे भाई…
“मुझे माफ़ करना राहुल मेरे भाई…”
BJP नेता Rocky Mittal ने माफी मांगते हुए कुछ इस अंदाज में Congress Join की.. pic.twitter.com/KAiVICHgeJ
— Srinivas BV (@srinivasiyc) August 28, 2024
‘बीजेपी ने मुझे जेल भेजा’
इंडिया टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, रॉकी मित्तल ने बीजेपी पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, बीजेपी ने उन्हें जेल भेजा. उनके साथ गलत व्यवहार किया गया. इसलिए उन्होंने बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने का फैसला किया.
हरियाणा में 1 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव
हरियाणा में 1 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए सभी 90 सीटों पर वोटिंग होगी. नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे. इस दिन जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के भी नतीजे आने हैं. हरियाणा में मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 3 नवंबर को खत्म होने वाला है. हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं का दल बदलना भी शुरू हो गया है. आए दिन तमाम बड़े नेता अपने दल बदल रहे हैं.
[ad_2]
‘नफरत फैलाई हमने…मुझे माफ करना राहुल मेरे भाई’, BJP नेता ने माफी मांगते हुए कांग्रेस की जॉइन