नप चेयरमैन पद पर सात उम्मीदवारों में मुकाबला


ख़बर सुनें

कैथल। नगर परिषद चुनाव के लिए मंगलवार को अंतिम दिन तक पार्षद पद के लिए 24 उम्मीदवारों अपने नाम वापस लिए। वहीं चेयरमैन पद के लिए चार कवरिंग उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिए हैं। अब चेयरमैन पद पर भाजपा, कांग्रेस समर्थित, आप व इनेलो उम्मीदवार सहित सात उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनके बीच एक लाख छह हजार से अधिक वोटों में जीत के लिए मुकाबला होगा।
नगर परिषद चेयरमैन के लिए 11 और पार्षद पद के लिए 148 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे थे। रिटर्निंग अधिकारी व एसडीएम ब्रह्मप्रकाश ने बताया कि अब चेयरमैन पद के लिए सात प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। इसी प्रकार पार्षद पद के लिए 148 नामांकन आए थे, जिनमें से जांच में तीन रिजेक्ट हुए तथा 24 ने नाम वापस ले लिए हैं। अब 121 प्रत्याशी पार्षद पद के लिए चुनावी मैदान में है। सामान्य ऑब्जर्वर टीएल सत्यप्रकाश की मौजूदगी में पूरा कार्य किया गया और शेष बचे प्रत्याशियों को नियमों अनुसार चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए हैं।
राजौंद के रिटर्निंग अधिकारी व एसडीएम सुशील कुमार ने बताया कि नगर पालिका प्रधान पद के लिए16 नामांकन पत्र दाखिल हुए थे, जिसमें से चार उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिए हैं। अब प्रधान पद के लिए 12 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। पार्षद पद के लिए 45 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे, जिनमें से 11 ने नाम वापस ले लिए हैं। अब पार्षद पद के चुनावी मैदान में 34 प्रत्याशी शेष बचे हैं। उन्होंने बताया कि 19 जून को सुबह 7 बजे से सांय 6 बजे तक मतदान होगा और 22 जून को मतगणना का कार्य सुबह बजे शुरू होगा। मतगणना कार्य पूरा होने के तुरंत बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे।
चीका चेयरमैन पद के लिए 15 उम्मीदवार मैदान में
गुहला-चीका। रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम नवीन कुमार ने बताया कि नगरपालिका चीका के 17 वार्डों के आम चुनाव के लिए नाम वापसी प्रक्रिया के बाद अब नगर पालिका प्रधान पद के लिए 15 और पार्षद पद के लिए 45 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। इन सभी को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए है। संवाद
कैथल नगर परिषद में उम्मीदवारों की स्थिति
उम्मीदवार पार्टी निशान
सुरभि गर्ग भाजपा कमल
आदर्श थरेजा कांग्रेस समर्थित बस
पुष्पा सैनी निर्दलीय मटका
नीलम गुप्ता आप झाड़ू
उमा रानी इनेलो चश्मा
कमलेश शर्मा निर्दलीय कुर्सी
सुदेश कश्यप आजाद ब्लैक बोर्ड
राजौंद नगर पालिका
बबीता देवी भाजपा कमल
रमेश कुमार इनेलो चश्मा
डॉ. प्रीती आप झाड़ूू
हरिपाल फौजी आजाद रोड रोलर
राजेश कुमार आजाद नारियल पेड़
सुखदेव सिंह आजाद कुर्सी
कर्ण सिंह आजाद बस
पप्पी कुमार आजाद अलमारी
रमेश आजाद ढोलक
रोहताश सिंह आजाद क्रेन
संदीप आजाद बैटरी
सलिंद्र आजाद आम
चीका नगर पालिका
रेखा रानी जजपा चाबी
मनदीप कौर आप झाड़ू
किरण रानी इनेलो चश्मा
कैलाश कौर आजाद ढोलक
उषा रानी आजाद आम
नरेंद्र कौर आजाद कुर्सी
गंगा देवी आजाद मटका
नीतू रानी आजाद टॉर्च
पूजा रानी आजाद ब्लैक बोर्ड
पूनम आजाद नल
मनजीत कौर आजाद हाथ घड़ी
रिंपल रानी आजाद बस
रेनूका आजाद कैंची
सुनीता रानी आजाद फल सहित नारियल पेड़
हरप्रीत कौर आजाद कलम दवात

कैथल। नगर परिषद चुनाव के लिए मंगलवार को अंतिम दिन तक पार्षद पद के लिए 24 उम्मीदवारों अपने नाम वापस लिए। वहीं चेयरमैन पद के लिए चार कवरिंग उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिए हैं। अब चेयरमैन पद पर भाजपा, कांग्रेस समर्थित, आप व इनेलो उम्मीदवार सहित सात उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनके बीच एक लाख छह हजार से अधिक वोटों में जीत के लिए मुकाबला होगा।

नगर परिषद चेयरमैन के लिए 11 और पार्षद पद के लिए 148 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे थे। रिटर्निंग अधिकारी व एसडीएम ब्रह्मप्रकाश ने बताया कि अब चेयरमैन पद के लिए सात प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। इसी प्रकार पार्षद पद के लिए 148 नामांकन आए थे, जिनमें से जांच में तीन रिजेक्ट हुए तथा 24 ने नाम वापस ले लिए हैं। अब 121 प्रत्याशी पार्षद पद के लिए चुनावी मैदान में है। सामान्य ऑब्जर्वर टीएल सत्यप्रकाश की मौजूदगी में पूरा कार्य किया गया और शेष बचे प्रत्याशियों को नियमों अनुसार चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए हैं।

राजौंद के रिटर्निंग अधिकारी व एसडीएम सुशील कुमार ने बताया कि नगर पालिका प्रधान पद के लिए16 नामांकन पत्र दाखिल हुए थे, जिसमें से चार उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिए हैं। अब प्रधान पद के लिए 12 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। पार्षद पद के लिए 45 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे, जिनमें से 11 ने नाम वापस ले लिए हैं। अब पार्षद पद के चुनावी मैदान में 34 प्रत्याशी शेष बचे हैं। उन्होंने बताया कि 19 जून को सुबह 7 बजे से सांय 6 बजे तक मतदान होगा और 22 जून को मतगणना का कार्य सुबह बजे शुरू होगा। मतगणना कार्य पूरा होने के तुरंत बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे।

चीका चेयरमैन पद के लिए 15 उम्मीदवार मैदान में

गुहला-चीका। रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम नवीन कुमार ने बताया कि नगरपालिका चीका के 17 वार्डों के आम चुनाव के लिए नाम वापसी प्रक्रिया के बाद अब नगर पालिका प्रधान पद के लिए 15 और पार्षद पद के लिए 45 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। इन सभी को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए है। संवाद

कैथल नगर परिषद में उम्मीदवारों की स्थिति

उम्मीदवार पार्टी निशान

सुरभि गर्ग भाजपा कमल

आदर्श थरेजा कांग्रेस समर्थित बस

पुष्पा सैनी निर्दलीय मटका

नीलम गुप्ता आप झाड़ू

उमा रानी इनेलो चश्मा

कमलेश शर्मा निर्दलीय कुर्सी

सुदेश कश्यप आजाद ब्लैक बोर्ड

राजौंद नगर पालिका

बबीता देवी भाजपा कमल

रमेश कुमार इनेलो चश्मा

डॉ. प्रीती आप झाड़ूू

हरिपाल फौजी आजाद रोड रोलर

राजेश कुमार आजाद नारियल पेड़

सुखदेव सिंह आजाद कुर्सी

कर्ण सिंह आजाद बस

पप्पी कुमार आजाद अलमारी

रमेश आजाद ढोलक

रोहताश सिंह आजाद क्रेन

संदीप आजाद बैटरी

सलिंद्र आजाद आम

चीका नगर पालिका

रेखा रानी जजपा चाबी

मनदीप कौर आप झाड़ू

किरण रानी इनेलो चश्मा

कैलाश कौर आजाद ढोलक

उषा रानी आजाद आम

नरेंद्र कौर आजाद कुर्सी

गंगा देवी आजाद मटका

नीतू रानी आजाद टॉर्च

पूजा रानी आजाद ब्लैक बोर्ड

पूनम आजाद नल

मनजीत कौर आजाद हाथ घड़ी

रिंपल रानी आजाद बस

रेनूका आजाद कैंची

सुनीता रानी आजाद फल सहित नारियल पेड़

हरप्रीत कौर आजाद कलम दवात

.


What do you think?

खेलने की उम्र में एनीमिया के शिकार हो रहे बच्चे, शादीशुदा महिलाएं भी इससे ग्रस्त

वार्ड 7 में शालू होंगी निर्विरोध निर्वाचित