in

ननद हो तो ऐसी! हिजाब और अदब के साथ खड़ा किया साम्राज्य, एक्टर भैया-भाभी से भी निकली आगे, झेला मिसकैरेज का दर्द Latest Entertainment News

ननद हो तो ऐसी! हिजाब और अदब के साथ खड़ा किया साम्राज्य, एक्टर भैया-भाभी से भी निकली आगे, झेला मिसकैरेज का दर्द Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

सबा इब्राहिम, यूट्यूबर और बिजनेसवुमन, ने यूट्यूब पर बड़ी पहचान बनाई है. हाल ही में वह मां बनीं और बेटे का जन्म हुआ. सबा का यूट्यूब चैनल ‘सबा का जहां’ है, जिसमें 3.68 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं.

सबा इब्राहिम: यूट्यूब स्टार, ननद 19 तो भाभी 20, बिना हीरोइन बने करोड़ों का साम्राज्य

हाइलाइट्स

  • सबा इब्राहिम बनीं मां, बेटे का जन्म हुआ.
  • सबा का यूट्यूब चैनल ‘सबा का जहां’ है.
  • सबा और सनी ने मुंबई में रेस्टोरेंट खोला.

यूट्यूब, आज के समय में ऐसा प्लेटफॉर्म हैं जहां सबसे ज्यादा कंटेंट कंज्यूम हो रहा है. इसने कुछ ऐसी कहानियों को भी जगह दी है, जो शायद इस प्लेटफॉर्म के बिना कभी सामने ही नहीं आ पाती. सबसे खास, आज छोटे शहर, गांव और कस्बों में भी लोगों ने यूट्यूब के जरिए अपनी पहचान बनाई. ऐसे ही एक लड़की है, जिसने अपने धर्म, कर्म और पैशन को मन में बसाया और यूट्यूब पर जर्नी शुरू की. आज के समय में वह किसी सेलेब से कम नहीं. कहने को खुद के भैया भाभी एक्टर हैं लेकिन वह खुद भी यूट्यूब पर बड़ा साम्राज्य खड़ा कर चुकी हैं. तो चलिए हमारी खास ‘यूट्यूब का रौला’ सीरीज में आपको इस कामयाब यूट्यूबर व बिजनेसवुमन से मिलवाते हैं.

ये कोई और नहीं बल्कि सबा इब्राहिम हैं जिन्होंने बतौर यूट्यूबर खुद को साबित किया है. हाल में ही वह मां बनीं. सनी और सबा के घर बेटे का जन्म हुआ है. ये दोनों का पहला बच्चा है. सबा के मां बनने की खुशी में चलिए उनकी जर्नी के बारे में बताते हैं. ‘ससुराल सिमर का’ एक्टर शोएब इब्राहिम की सगी बन सबा इब्राहिम का असली नाम सबा सितारा इब्राहिम हैं. वह पेशे से व्लॉगर और बिजनेसवुमन हैं.

सबा इब्राहिम का बिजनेस

अब आप सोच रहे होंगे भला उनका क्या बिजनेस हैं. तो वह रेस्टोरेंट चलाती हैं. कुछ समय मिलकर ही उन्होंने और उनके पति सनी ने मुंबई में एक रेस्टोरेंट खोला है जिसका नाम खुशामदीद है.



[ad_2]
ननद हो तो ऐसी! हिजाब और अदब के साथ खड़ा किया साम्राज्य, एक्टर भैया-भाभी से भी निकली आगे, झेला मिसकैरेज का दर्द

देश में बढ़ते कोरोना के मामले के बीच इस राज्य में मास्क पहनना अनिवार्य, एडवाइजरी जारी Politics & News

देश में बढ़ते कोरोना के मामले के बीच इस राज्य में मास्क पहनना अनिवार्य, एडवाइजरी जारी Politics & News

पनबस MD कार्यालय में तैनात सुपरिटेंडेंट रिश्वत लेता काबू:  सिक्योरिटी राशि जारी करने की एवज में मांगे पैसे, फाइल को 3 साल दबाया – Punjab News Chandigarh News Updates

पनबस MD कार्यालय में तैनात सुपरिटेंडेंट रिश्वत लेता काबू: सिक्योरिटी राशि जारी करने की एवज में मांगे पैसे, फाइल को 3 साल दबाया – Punjab News Chandigarh News Updates