in

नदी किनारे भारत-ऑस्ट्रेलिया कप्तान ने कराया फोटोशूट, प्रेंस कॉन्फ्रेंस भी क्यों यहां हुई? जानें इस नदी की खासियत Today Sports News

नदी किनारे भारत-ऑस्ट्रेलिया कप्तान ने कराया फोटोशूट, प्रेंस कॉन्फ्रेंस भी क्यों यहां हुई? जानें इस नदी की खासियत Today Sports News

[ad_1]

शुभमन गिल पहली बार बतौर कप्तान ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए हैं. बीसीसीआई ने रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को भारत की वनडे टीम का कप्तान बनाया है.

ऑस्ट्रेलिया में किसी भी बड़ी सीरीज से पहले दोनों टीमों के कप्तानों का फोटोशूट भी चर्चा का विषय बनता है. इस बार ये फोटोशूट ऑस्ट्रेलिया के शहर पर्थ में स्वान नदी के पास कराया गया. इस नदी के किनारे ही प्रेस कॉन्फ्रेंस भी हुई.

ऑस्ट्रेलिया में किसी भी बड़ी सीरीज से पहले दोनों टीमों के कप्तानों का फोटोशूट भी चर्चा का विषय बनता है. इस बार ये फोटोशूट ऑस्ट्रेलिया के शहर पर्थ में स्वान नदी के पास कराया गया. इस नदी के किनारे ही प्रेस कॉन्फ्रेंस भी हुई.

पर्थ की ये स्वान नदी इंडो-पैसिफिक बॉटलनोज डॉलफिन के मशहूर हैं, जो कि केवल इस जगह पर ही दिखती हैं. इस तरह की डॉलफिन छोटी होती हैं, लेकिन उनके दांत ज्यादा होते हैं.

पर्थ की ये स्वान नदी इंडो-पैसिफिक बॉटलनोज डॉलफिन के मशहूर हैं, जो कि केवल इस जगह पर ही दिखती हैं. इस तरह की डॉलफिन छोटी होती हैं, लेकिन उनके दांत ज्यादा होते हैं.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के कप्तानों के यहां फोटोशूट कराने की वजह कुछ खास नहीं है. ऑस्ट्रेलिया में इस जगह पर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए यहां फोटोशूट कराए जाने की उम्मीद है. इस जगह पर स्वान वैली भी है, जो कि अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के कप्तानों के यहां फोटोशूट कराने की वजह कुछ खास नहीं है. ऑस्ट्रेलिया में इस जगह पर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए यहां फोटोशूट कराए जाने की उम्मीद है. इस जगह पर स्वान वैली भी है, जो कि अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती है.

भारत के इस ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शुभमन गिल की कप्तानी में विराट कोहली भी खेलते नजर आएंगे. विराट सात महीने पर भारतीय जर्सी में मैदान पर उतरने वाले हैं.

भारत के इस ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शुभमन गिल की कप्तानी में विराट कोहली भी खेलते नजर आएंगे. विराट सात महीने पर भारतीय जर्सी में मैदान पर उतरने वाले हैं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे से पहले सभी खिलाड़ी पर्थ में प्रैक्टिस करते नजर आए. वहीं रोहित शर्मा ने भी नेट में खूब प्रैक्टिस की.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे से पहले सभी खिलाड़ी पर्थ में प्रैक्टिस करते नजर आए. वहीं रोहित शर्मा ने भी नेट में खूब प्रैक्टिस की.

Published at : 18 Oct 2025 10:23 PM (IST)

[ad_2]
नदी किनारे भारत-ऑस्ट्रेलिया कप्तान ने कराया फोटोशूट, प्रेंस कॉन्फ्रेंस भी क्यों यहां हुई? जानें इस नदी की खासियत

Punjab National Bank’s Q2 profit rises 14% to Rs 4,904 crore Business News & Hub

Punjab National Bank’s Q2 profit rises 14% to Rs 4,904 crore Business News & Hub

IndusInd Bank swings back into red with ₹437 crore loss in Q2 on MFI stress Business News & Hub

IndusInd Bank swings back into red with ₹437 crore loss in Q2 on MFI stress Business News & Hub