in

नडेला बोले- भारत का AI मॉडल कॉपी नहीं हो सकता: गौतम अडाणी से मिले; माइक्रोसॉफ्ट भारत में ₹1.6 लाख करोड़ निवेश करेगी Business News & Hub

नडेला बोले- भारत का AI मॉडल कॉपी नहीं हो सकता:  गौतम अडाणी से मिले; माइक्रोसॉफ्ट भारत में ₹1.6 लाख करोड़ निवेश करेगी Business News & Hub

मुंबई2 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

नडेला और अडाणी ने टेक्नोलॉजी के भविष्य, खासकर AI पर चर्चा की।

माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन और CEO सत्य नडेला अभी भारत के दौरे पर हैं, जिसकी थीम है- ‘लीडिंग इन द न्यू एज ऑफ AI’। बुधवार को नडेला ने अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी से मुलाकात की। इससे पहले मंगलवार को नडेला PM मोदी से मिले थे और दोनों ने भारत की AI रोडमैप और ग्रोथ प्रायोरिटीज पर बात की। इसके बाद माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में 17.5 बिलियन डॉलर (करीब 1.6 लाख करोड़ रुपए) निवेश की घोषणा की।

कंपनी की प्रेस रिलीज के मुताबिक ये निवेश भारत के तेजी से बढ़ते AI इकोसिस्टम को सपोर्ट करेगा। कंपनी AI को बढ़ती जनसंख्या के हिसाब से लागू करेगी, यानी हर आदमी तक इसकी पहुंच आसानी से हो जाए, इसके लिए काम करेगी।

नडेला-अडाणी ने AI पर चर्चा की

नडेला ने गौतम अडाणी से भी मुलाकात की। दोनों ने टेक्नोलॉजी के भविष्य, खासकर AI पर चर्चा की। अडाणी ने X पर पोस्ट में कहा कि नडेला से मिलना हमेशा सुखद होता है।

उन्होंने आगे लिखा कि सत्य नडेला खुद जो AI एप्स बना रहे हैं, उसका डेमो भी दिखाया। उनकी टेक्नोलॉजी के भविष्य वाली बातें बहुत कीमती हैं। जैसे-जैसे AI का जमाना आ रहा है और फिजिकल-डिजिटल दुनिया एक हो रही है, हम 360° पार्टनरशिप बनाने के लिए बहुत उत्साहित हैं।

30 करोड़ से ज्यादा कामगारों को जॉब सिक्योरिटी

सत्य नडेला ने कहा, ‘हर बार जब मैं भारत आता हूं, मुझे ये देखकर ताज्जुब होता है कि AI यहां लोगों की जिंदगी को कितनी तेजी से बदल रहा है। लेबर मिनिस्ट्री के साथ हमारी पार्टनरशिप इसका एक जबरदस्त उदाहरण है, जिससे असंगठित क्षेत्र के 30 करोड़ से ज्यादा मजदूरों को बेहतर नौकरियों और सोशल सिक्योरिटी से जोड़ा जा रहा है। ये दिखाता है कि जब टेक्नोलॉजी बड़े स्तर पर लोगों को ताकत देती है, तो क्या-क्या हो सकता है।’

————————–

ये खबर भी पढ़ें

1. माइक्रोसॉफ्ट भारत में ₹1.6 लाख करोड़ निवेश करेगी: AI और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च होगा; CEO सत्य नडेला ने PM मोदी से मुलाकात के बाद ऐलान किया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के दबाव के बावजूद माइक्रोसॉफ्ट भारत में 17.5 अरब डॉलर (करीब ₹1.57 लाख करोड़) निवेश करने जा रही है। अमेरिकी टेक कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा निवेश होगा। फंड का इस्तेमाल AI, क्लाउड और डेटा सेंटर जैसे इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए किया जाएगा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

2. अडाणी ग्रुप भारत में ₹10-12 लाख करोड़ निवेश करेगा: अगले 6 साल में इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे सेक्टर्स में खर्च होगा; गौतम अडाणी बोले-देश में इन्वेस्टमेंट की बड़ी संभावना

अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी ने कहा कि अगले 6 साल में वे भारत में ₹10 से 12 लाख करोड़ तक का निवेश करेंगे। यह पैसा इंफ्रास्ट्रक्चर, माइनिंग, रिन्यूएबल एनर्जी, पोर्ट्स और दूसरे सेक्टर्स में खर्च किया जाएगा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

खबरें और भी हैं…

Source: https://www.bhaskar.com/business/news/gautam-adani-satya-nadella-india-microsoft-ai-technology-136631956.html

SA20 सीजन-4 के लिए कमेंट्री टीम का ऐलान:  रॉबिन उथप्पा, डेल स्टेन और इयोन मॉर्गन शामिल; लीग 26 दिसंबर से शुरू Today Sports News

SA20 सीजन-4 के लिए कमेंट्री टीम का ऐलान: रॉबिन उथप्पा, डेल स्टेन और इयोन मॉर्गन शामिल; लीग 26 दिसंबर से शुरू Today Sports News

नथिंग फोन (3a) स्मार्टफोन का कम्यूनिटी एडिशन लॉन्च:  90s के गेम्स से इंस्पायर्ड रेट्रो बैक डिजाइन, सिर्फ 1000 यूनिट बेचेगी कंपनी; कीमत ₹28,999 Today Tech News

नथिंग फोन (3a) स्मार्टफोन का कम्यूनिटी एडिशन लॉन्च: 90s के गेम्स से इंस्पायर्ड रेट्रो बैक डिजाइन, सिर्फ 1000 यूनिट बेचेगी कंपनी; कीमत ₹28,999 Today Tech News