नजर हटी, दुर्घटना घटी: दो साल बाद प्लॉट देखने पहुंची महिला, जो दिखा उसे देख उड़े होश; विष्णु बोला- अब भूल जाओ


ख़बर सुनें

कोरोना काल में दो साल तक कनाडा में रहना व गुरुग्राम में स्थित अपनी जमीन (प्लॉट) को न देखना एक दंपती को भारी पड़ गया। कनाडा में रह रहे दंपती जब पिछले दिनों वापस लौटे और अपनी ही जमीन को देखने के लिए गए तो वहां पर अवैध कब्जा हो चुका था। पीड़ितों ने आरोपियों से जब जमीन खाली करने को कहा तो आरोपी अभद्रता करने लगे और गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देने लगे। 

दिल्ली वसंत कुंज के रहने वाले पारितोष ने बझगेड़ा थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने परिवार के साथ कनाडा में रहते हैं। उनकी पत्नी रीना ने ओमप्रकाश जांघू नामक व्यक्ति से 1996 में गांव पावला खुसरोपुर में स्थित जमीन खरीदी थी। वह बीच-बीच में अपनी जमीन को देखने के लिए आते रहते थे और रिश्तेदारों से भी मिलते थे। 

अवैध कब्जा देख होश उड़ गए  
इसी बीच कोरोना के चलते वह पिछले दो साल से अपनी जमीन देखने नहीं आ सके। स्थिति सामान्य होने पर बीते 6 जून को उनकी पत्नी जमीन देखने गईं तो यह देख उनके होश उड़ गए कि जमीन पर अवैध रूप से किसी ने कब्जा कर लिया है। इसकी जानकारी उनको लगी तो वह भी पिछले 13 अगस्त को कनाडा से लौटे और अवैध कब्जा करने के बारे में जानकारी जुटाई। 

आरोपी दे रहा धमकी 
पारितोष को पता चला कि विष्णु मंगला नामक व्यक्ति ने उनकी जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है। उन्होंने विष्णु से जमीन खाली करने का अनुरोध किया तो वह पारितोष व उनकी पत्नी से अभद्रता करने लगा। आरोपी अब भी जमीन खाली करने से मना करते हुए दंपती को जमीन भूल जाने व ऐसा न करने की स्थिति में गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दे रहा है। शिकायत के आधार पर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

विस्तार

कोरोना काल में दो साल तक कनाडा में रहना व गुरुग्राम में स्थित अपनी जमीन (प्लॉट) को न देखना एक दंपती को भारी पड़ गया। कनाडा में रह रहे दंपती जब पिछले दिनों वापस लौटे और अपनी ही जमीन को देखने के लिए गए तो वहां पर अवैध कब्जा हो चुका था। पीड़ितों ने आरोपियों से जब जमीन खाली करने को कहा तो आरोपी अभद्रता करने लगे और गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देने लगे। 

.


What do you think?

Rajasthan Student Union Election: जीत के जश्न में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, नाराज लोग पहुंचे थाने

DA Update: सरकार ने कर्मचारियों के DA में 4% की बढ़ोतरी की? सच्चाई की जाँच करें