in

नगर परिषद चुनाव : 159931 मतदाता करेंगे प्रधान और पार्षदों का चुनाव, ऑनलाइन जारी हुई पहली सूची Latest Haryana News

नगर परिषद चुनाव : 159931 मतदाता करेंगे प्रधान और पार्षदों का चुनाव, ऑनलाइन जारी हुई पहली सूची Latest Haryana News

[ad_1]

सिरसा : नगर परिषद चुनाव को लेकर मतदाता सूची मंगलवार देर रात को रिटर्निंग अधिकारी ने ऑनलाइन जारी कर दी। बुधवार को मतदाता सूची देखने के लिए नगर निगम के 21 नंबर कमरे को खोजते हुए निवर्तमान पार्षदों से लेकर शहर के लोग चक्कर काटते नजर आए, लेकिन वहां कोई सूची नहीं मिली। कमरे में सूची की जगह धूल फांकते हुए बेंच और खाली बोतलें ही पड़ी मिलीं, जिसको निकालने में सफाई कर्मचारी दोपहर तक व्यस्त रहे। बता दें कि रिटर्निग अधिकारी द्वारा कमरा नंबर 21 में मतदाता सूची सार्वजनिक करने के आदेश जारी किए गए थे, जिसके कारण वहां शहरवासी भटक रहे थे। हालांकि आदेश के बावजूद नगर परिषद प्रशासन ने कोई व्यवस्था नहीं बनाई थी।

निवर्तमान पार्षदों ने रोष जाहिर किया कि मतगणना सूची को सार्वजनिक रूप से नगर परिषद कार्यालय में क्यों नहीं जारी किया गया। शाम चार बजे तक नगर परिषद कार्यालय में आमजन व निवर्तमान पार्षद कमरा नंबर 21 में मतदाता सूची रखे जाने का इंतजार करते रहे। कार्यकारी अधिकारी की मानें तो वीरवार से पूरी तरह से व्यवस्था बना दी जाएगी। कर्मचारियों को आदेश जारी कर दिए गए हैं।

159931 मतदाताओं की सूची की गई जारी

ऑनलाइन नगर परिषद प्रशासन व रिटर्निग अधिकारी द्वारा 32 वार्डों के 143 बूथों की सूची जारी की गई है। इस सूची के अनुसार शहर में 159931 मतदाता है जो नगर परिषद चेयरमैन और पार्षद के चुनावों में मतदान करेंगे। इसके अतिरिक्त शहर में आने वाले खाजाखेड़ा, खैरपुर, कंगनुपर, बेगू रोड आदि के ग्रामीण वोट भी इसमें शामिल है। आंकड़ों पर गौर करें तो वार्ड नंबर 23 में सबसे कम 3691 मतदाता है और वार्ड 24 में सबसे ज्यादा 6583 मतदाता है।

गलियों के विभाजन से परेशान निवर्तमान पार्षद

नगर परिषद के चुनाव इस बार रोचक होने वाली है। वार्डबंदी के बाद अब बूथों का इस तरह से विभाजन किया गया है कि चुनाव लड़ने वाले शहरवासियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी। गलियों के हिसाब से किए गए विभाग के कारण तीन वार्डों में मतदाता बंट गए हैं। कौन मतदाता किस वार्ड में इसको लेकर संशय की स्थिति बनी रहेगी। निवर्तमान पार्षद नीतू सोनी, विकास जैन आदि ने बताया कि बूथों के विभाग के कारण गलियों का बंटवारा इस प्रकार हो गया है कि तीन तीन वार्ड में लोग शिफ्ट हो गए है। इस कारण भविष्य में आधार कार्ड, वोटर कार्ड और परिवार पहचान पत्र जैसी सुविधाओं में लोगों को परेशानी उठानी पड़ेगी। वार्ड बदलने से अब उसे अपने डाक्यूमेंट में बदलाव करवाना होगा, जो परेशानी भरा रहने वाला है। इसी सही किया जाना जरूरी है।

इस बार 32 वार्ड ने बिगाड़ा राजनीतिक समीकरण

नगर परिषद के वार्डों की बढ़ोतरी ने कई राजनीतिक पार्टियों के साथ मिलकर चलने वाले पार्षदों का समीकरण बिगाड़ दिया है। कई वार्डों के मतदाता एक वार्ड से दूसरे वार्ड मे शिफ्ट हो गए है। इसी कारण सबसे ज्यादा निवर्तमान पार्षद ही नगर परिषद में चक्कर काटते नजर आए। राजनीतिक समीकरण साधने वाले नेताओं को भी इस बार बड़ी परेशानी उठानी पड़ेगी। गांवों का वोट बैंक शिफ्ट होने से अब चुनाव शहरी नहीं होकर ग्रामीण शहरी हो गया है।

वार्ड संख्या , मतदाता

वार्ड – 1- 4636

वार्ड – 2- 3954

वार्ड – 3- 5991

वार्ड – 4- 4702

वार्ड – 5- 5028

वार्ड – 6- 5263

वार्ड – 7- 4653

वार्ड – 8- 4524

वार्ड – 9- 5597

वार्ड – 10- 5247

वार्ड – 11 – 5609

वार्ड – 12 – 5507

वार्ड – 13 – 5720

वार्ड – 14 – 4492

वार्ड – 15 – 4818

वार्ड – 16 – 4581

वार्ड – 17 – 4810

वार्ड – 18 – 4219

वार्ड – 19 – 4905

वार्ड – 20 – 5888

वार्ड – 21 – 4621

वार्ड – 22 – 4822

वार्ड – 23- 3691

वार्ड – 24 – 6583

वार्ड – 25 – 5492

वार्ड – 26 – 5281

वार्ड – 27 – 4537

वार्ड – 28 – 4420

वार्ड – 29 – 5834

वार्ड – 30 – 4788

वार्ड – 31 – 4983

वार्ड – 32 – 4735

कुल वोट 159931

कोटस

मतदाता सूची को लेकर कमरा नंबर 21 में व्यवस्था बना दी गई है। वीरवार से कोई भी शहरवासी वहां पर मतदाता सूची देख सकता है। बुधवार को किन्हीं कारणों से व्यवस्था नहीं बना पाए थे।

अतर सिंह खनगवाल, कार्यकारी अधिकारी, नगर परिषद।

[ad_2]
नगर परिषद चुनाव : 159931 मतदाता करेंगे प्रधान और पार्षदों का चुनाव, ऑनलाइन जारी हुई पहली सूची

Hisar News: आदमपुर में सीवरेज लाइन में घटिया सामग्री के इस्तेमाल में दो जेई व एसडीओ चार्जशीट किए  Latest Haryana News

Hisar News: आदमपुर में सीवरेज लाइन में घटिया सामग्री के इस्तेमाल में दो जेई व एसडीओ चार्जशीट किए Latest Haryana News

Hisar News: सभी मांगे पूरी नहीं हुई तो 21 दिसंबर को लिया जाएगा कड़ा फैसला  Latest Haryana News

Hisar News: सभी मांगे पूरी नहीं हुई तो 21 दिसंबर को लिया जाएगा कड़ा फैसला Latest Haryana News