in

नगर निगम को समृद्धि की ओर लेकर जाऊंगा : रामअवतार वाल्मीकि Latest Haryana News

नगर निगम को समृद्धि की ओर लेकर जाऊंगा : रामअवतार वाल्मीकि  Latest Haryana News

[ad_1]


25सीटीके24 : पूर्व मेयर मनमोहन गोयल से मिलते भाजपा के मेयर प्रत्याशी रामअवतार वाल्मीकि।25 स

रोहतक। भाजपा के मेयर प्रत्याशी रामअवतार वाल्मीकि ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। वाल्मीकि मंगलवार को वार्ड-9 व 19 में पहुंचे, साथ ही पूर्व मेयर मनमोहन गोयल से लेकर धर्मपाल मकड़ौली और दूसरे लोगों से मिले। उन्होंने कहा कि वे नगर निगम को विकास व समृद्धि की ओर लेकर जाएंगे।

Trending Videos

भाजपा के मेयर प्रत्याशी रामअवतार वाल्मीकि ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र व मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में राज्य में भाजपा की सरकार है। अब रोहतक शहर में भाजपा की शहर की सरकार बनेगी। ट्रिपल इंजन से विकास की गाड़ी रोहतक शहर में सरपट दौड़ेगी। वाल्मीकि ने दावा किया कि प्रचार के दौरान शहर के लोगों का भी पूरा समर्थन मिल रहा है। मंगलवार को वार्ड-9 और 19 में पहुंचे। दोनों ही वार्डों में उनका अभिनंदन किया गया और जनता का समर्थन मिला। उन्होंने कहा कि सबसे मिलकर सबसे जुड़कर कारवां बढ़ता जा रहा है। उन्होंने पूर्व मेयर मनमोहन गोयल से भी मुलाकात की। इसके अलावा धर्मपाल मकड़ौली से एजेंसी पर जाकर मुलाकात की। इस अवसर पर चौधरी ओमप्रकाश, बलराम मकड़ौली, अधिवक्ता जयपाल मकड़ौली, प्रेम हुड्डा, जगत सिंह, जगबीर प्रधान, राजकुमार उर्फ गुल्ला पूर्व सरपंच मकड़ौली कलां, जयपाल, महेंद्र गुलिया, रामफल शर्मा, महेंद्र सिंह और अन्य साथी उपस्थित रहे।

[ad_2]
नगर निगम को समृद्धि की ओर लेकर जाऊंगा : रामअवतार वाल्मीकि

Rohtak News: नगर पालिका कार्यालय में दुरुस्त नहीं पुराना रिकॉर्ड  Latest Haryana News

Rohtak News: नगर पालिका कार्यालय में दुरुस्त नहीं पुराना रिकॉर्ड Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: बाढड़ा के भाजपा विधायक उमेद पातुवास ने लगी टाइल के सैंपल भरवाने के आदेश  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: बाढड़ा के भाजपा विधायक उमेद पातुवास ने लगी टाइल के सैंपल भरवाने के आदेश Latest Haryana News