in

नकल पर नकेल : बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर लगाई 10 पेट्रोलिंग टीमें, एसडीएम व बीईओ की फ्लाइंग स्क्वाॅड टीमें गठित Latest Haryana News

नकल पर नकेल : बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर लगाई 10 पेट्रोलिंग टीमें, एसडीएम व बीईओ की फ्लाइंग स्क्वाॅड टीमें गठित Latest Haryana News

[ad_1]

#

गांव तिगड़ाना में एसपी नीतीश अग्रवाल के साथ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बनाए गए परीक्षा

भिवानी। बोर्ड परीक्षाओं में नकल पर नकेल के सख्त कदम उठाए हैं। परीक्षा केंद्रों पर 10 पेट्रोलिंग टीमें लगाई हैं। वहीं एसडीएम और बीईओ की फ्लाइंग स्क्वाॅड टीमें भी निरीक्षण करेंगी। वीसी के माध्यम से उपायुक्त ने सरपंचों को भी नकल रोकने में सहयोग के निर्देश दिए हैं। वहीं भीड़ जमा होने पर हिरासत में लेने के भी निर्देश हैं।

Trending Videos

उपायुक्त महावीर कौशिक ने कहा कि नकल रहित परीक्षाओं को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी द्वारा स्पष्ट दिशा निर्देश जारी किए जा चुके हैं। नकल के मामले में अगर कोई संलिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई लाजमी है।

उपायुक्त महावीर कौशिक व जिला पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल ने सोमवार को गांव तिगड़ाना और धनाना के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बनाए गए परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे व कंट्रोल यूनिट को भी चेक किया गया।

निरीक्षण के उपरांत मीडिया से बातचीत करते हुए उपायुक्त महावीर कौशिक ने कहा कि सरकार की सख्त हिदायत है कि अगर नकल के मामले में परीक्षा केंद्र अधीक्षक अथवा निरीक्षक या अन्य कोई स्टाफ सदस्य संलिप्त पाया जाता है तो उसका नौकरी से निष्कासन तय है।

#

उन्होंने कहा कि नकल रहित परीक्षाएं करवाने के लिए एसडीएम की फ्लाइंग स्क्वाड बनाई गई है। इसके अलावा संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी भी परीक्षाओं का निरीक्षण कर रहे हैं। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। नकल रहित परीक्षाएं करवाना प्रशासन की पहली प्राथमिकता है।

उपायुक्त महावीर कौशिक ने बताया कि नकल रहित परीक्षा के विषय को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भी सभी एसडीएम, डीएसपी, जिला शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, जिला विकास एवं पंचायती अधिकारी व सरपंचों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि संबंधित गांव के सरपंच की जिम्मेदारी है कि उसके गांव के क्षेत्राधिकार में आने वाले परीक्षा केंद्र में नकल रहित परीक्षाएं सुनिश्चित करवाना है।

इसके साथ उन्होंने कहा कि अगर किसी गांव में नकल का मामला पकड़ा गया तो उक्त परीक्षा केंद्र को तुरंत प्रभाव से रद्द कर दिया जाएगा। इसके साथ ही संबंधित सरपंच व पंच पर भी कार्रवाई के कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने संबंधित सरपंचों से आग्रह किया कि वे नकल रहित परीक्षाएं करवाने में जिला प्रशासन का सहयोग करें।

पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल ने बताया कि जिला के परीक्षा केंद्रों में नकल रहित परीक्षाएं करवाने के लिए पुलिस की 10 पेट्रोलिंग पार्टियां काम कर रही हैं। एक पेट्रोलिंग पार्टी निर्धारित समय में आधा दर्जन से भी अधिक परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर रही है। परीक्षा केंद्रों के बाहर भीड़ इकट्ठी न होने देने के स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं। प्रत्येक परीक्षा केंद्र में पांच-पांच पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। परीक्षा केंद्रों की छतों पर भी पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे।

नीतीश अग्रवाल ने बताया कि ड्यूटी देने वाले पुलिसकर्मियों को हिदायत जारी की गई है कि अगर परीक्षा केंद्र के बाहर भीड़ इकट्ठी होती है तो ऐसे लोगों को तुरंत प्रभाव से हिरासत में ले लिया जाए। ड्यूटी में कोताही कतई सहन नहीं की जाएगी।

#

[ad_2]
नकल पर नकेल : बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर लगाई 10 पेट्रोलिंग टीमें, एसडीएम व बीईओ की फ्लाइंग स्क्वाॅड टीमें गठित

VIDEO : फतेहाबाद के जाखल पुलिस ने 6 चोरीशुदा मोटरसाइकिल सहित पंजाब के दो युवकों को किए गिरफ्तार  Haryana Circle News

VIDEO : फतेहाबाद के जाखल पुलिस ने 6 चोरीशुदा मोटरसाइकिल सहित पंजाब के दो युवकों को किए गिरफ्तार Haryana Circle News

Rohtak News: दिल्ली से हरियाणा-पंजाब के रास्ते कटरा रूट तक दौड़ेगी होली स्पेशल ट्रेन  Latest Haryana News

Rohtak News: दिल्ली से हरियाणा-पंजाब के रास्ते कटरा रूट तक दौड़ेगी होली स्पेशल ट्रेन Latest Haryana News