नकली एलईडी पर क्राउन टीवी का फर्जी मार्का लगाया, मामला दर्ज


ख़बर सुनें

एलईडी पर क्राउन टीवी का फर्जी मार्का लगाया, मामला दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी
असंध। शहर के सालवन रोड पर एलईडी पर क्राउन टीवी का फर्जी मार्का लगाकर बेचने का मामला सामना आया है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। विभरेय इंडिया डिटेक्टिव प्राइवेट लिमिटेड नई दिल्ली के जांच अधिकारी मुकेश माल ने असंध पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी कंपनी को क्राउन टीवी ने नकली माल पर कार्रवाई करने का अधिकार दिया है।
चार जुलाई शाम करीब छह बजे उनकी टीम ने सालवन रोड स्थित जीएसएम इंटरप्राइजेज को चेक किया तो उक्त गोदाम पर 31 एलईडी मिलीं। जिन पर क्राउन टीवी का मार्का लगा था। उक्त फर्म संचालक से क्राउन टीवी द्वारा हरियाणा में बिक्री की परमिशन के दस्तावेज मांगे तो फर्म संचालक पेश नहीं कर पाया। वहीं संचालक एलईडी टीवी के साथ डीलर व डिस्ट्रीब्यूटर को दिया जाने वाला अथॉरिजेशन प्रमाणपत्र भी पेश नहीं कर पाया। गोदाम व फर्म संचालक ने अपना नाम सुरेश, सुरेंद्र कुमार वासी गीता कॉलोनी, नितेश वासी गीता कॉलोनी वार्ड नंबर 12 असंध बताया। पुलिस ने सभी एलईडी कब्जे में ले लिए और दुकानदारों पर कॉपीराइट अधिनियम की धारा व धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एलईडी पर क्राउन टीवी का फर्जी मार्का लगाया, मामला दर्ज

संवाद न्यूज एजेंसी

असंध। शहर के सालवन रोड पर एलईडी पर क्राउन टीवी का फर्जी मार्का लगाकर बेचने का मामला सामना आया है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। विभरेय इंडिया डिटेक्टिव प्राइवेट लिमिटेड नई दिल्ली के जांच अधिकारी मुकेश माल ने असंध पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी कंपनी को क्राउन टीवी ने नकली माल पर कार्रवाई करने का अधिकार दिया है।

चार जुलाई शाम करीब छह बजे उनकी टीम ने सालवन रोड स्थित जीएसएम इंटरप्राइजेज को चेक किया तो उक्त गोदाम पर 31 एलईडी मिलीं। जिन पर क्राउन टीवी का मार्का लगा था। उक्त फर्म संचालक से क्राउन टीवी द्वारा हरियाणा में बिक्री की परमिशन के दस्तावेज मांगे तो फर्म संचालक पेश नहीं कर पाया। वहीं संचालक एलईडी टीवी के साथ डीलर व डिस्ट्रीब्यूटर को दिया जाने वाला अथॉरिजेशन प्रमाणपत्र भी पेश नहीं कर पाया। गोदाम व फर्म संचालक ने अपना नाम सुरेश, सुरेंद्र कुमार वासी गीता कॉलोनी, नितेश वासी गीता कॉलोनी वार्ड नंबर 12 असंध बताया। पुलिस ने सभी एलईडी कब्जे में ले लिए और दुकानदारों पर कॉपीराइट अधिनियम की धारा व धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

.


What do you think?

बारातियों और रिश्तेदारों को प्रकृति प्रेमी दुल्हन ने भेंट किए पौधे

शुगर मिल टीम में निगम में निपटाए प्रधानमंत्री आवास योजना के 150 केस