in

नए साल से हुंडई की कारें ₹25,000 महंगी हो जाएंगी: कंपनी ने लागत में बढ़ोतरी के चलते कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया Today Tech News

नए साल से हुंडई की कारें ₹25,000 महंगी हो जाएंगी:  कंपनी ने लागत में बढ़ोतरी के चलते कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया Today Tech News

[ad_1]

मुंबई4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

नए साल से हुंडई की गाडियां 25,000 रुपए महंगी हो जाएंगी। कंपनी ने इनपुट कॉस्ट, एक्सचेंज रेट और लॉजिस्टिक्स में बढ़ोतरी के चलते कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला किया है। बढ़ी हुई दरें कंपनी के सभी मॉडल्स पर 1 जनवरी 2025 से लागू होंगी।

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) के होल-टाइम डायरेक्टर और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर तरुण गर्ग ने कहा, ‘कंपनी में हमारा प्रयास हमेशा बढ़ती लागतों को यथासंभव अपनी जेब से भरने का प्रयास रहता है, ताकि हमारे कस्टमर्स पर इसका प्रभाव ना पड़े। हालांकि, इनपुट कॉस्ट में लगातार बढ़ोतरी के चलते कीमतों में मामूली एडजस्टमेंट करना जरूरी हो गया है।’

नवंबर में हुंडई की सेल 7% और एक्सपोर्ट 20% कम हुई

नवंबर में हुडई ने टोटल 61,252 गड़ियां बेचीं हैं, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 7% कम है। पिछले साल नवंबर में कंपनी ने 65,801 गाड़ियां बेची थी।

वहीं, डोमेस्टिक मार्केट में यह गिरावट 2% की है। कंपनी ने नवंबर 2023 में भारतीय बाजार में 49,451 कारें बेची थी, जो नवंबर 2024 में घटकर 48,246 रही।

इसके अलावा, बीते महीने कंपनी के एक्सपोर्ट में भी 20% की गिरावट रही। पिछले साल के 16,350 के बादले कंपनी ने इस साल नवंबर में 13,006 गाड़ियों को ही विदेशी मार्केट में बेच पाई है।

जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 16% कम हुआ

वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में हुंडई मोटर इंडिया को 1,375 करोड़ रुपए का कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ है। सालाना आधार पर यह 16.5% कम हुआ है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 1,628 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

जुलाई-सितंबर तिमाही में ऑपरेशनल रेवेन्यू 17,260 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में यह 18,639 करोड़ रुपए रहा था। सालाना आधार पर यह 7.39% कम हुआ है। वस्तुओं और सेवाओं को बेचने से मिली राशि को रेवेन्यू या राजस्व कहा जाता है।

हुंडई इंडिया की टोटल इनकम 8.34% कम हुई

जुलाई-सितंबर तिमाही में हुंडई इंडिया की टोटल इनकम सालाना आधार पर 8.34% कम होकर 17,452 करोड़ रुपए रही। वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में कंपनी की टोटल इनकम 19,042 लाख करोड़ रुपए रही थी।

—————————–

हुंडई मोटर्स से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

हुंडई इंडिया को ₹5 करोड़ का टैक्स नोटिस: महाराष्ट्र स्टेट टैक्स अथॉरिटी ने कंपनी को यह कारण बताओ नोटिस भेजा

देश की लिडिंग ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर कंपनियों में से एक हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) को 5 करोड़ रुपए से ज्यादा का टैक्स नोटिस मिला है। कंपनी को फाइनेंशियल ईयर 2020-21 के इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) क्लेम्स में गड़बड़ियों के लिए महाराष्ट्र स्टेट टैक्स अथॉरिटी ने यह शो कॉज नोटिस यानी कारण बताओ नोटिस भेजा है।

नोटिस के अनुसार, टैक्स अथॉरिटी ने आरोप लगाया है कि कंपनी ने टैक्स पेमेंट नहीं किया है। इस वजह से कंपनी को 2.74 करोड़ रुपए का टोटल डिमांड नोटिस भेजा गया है। इसके अलावा कंपनी को 2.27 करोड़ रुपए का इंटरेस्ट पेमेंट भी करना होगा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

[ad_2]
नए साल से हुंडई की कारें ₹25,000 महंगी हो जाएंगी: कंपनी ने लागत में बढ़ोतरी के चलते कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया

Farmers Delhi March: दिल्ली पैदल जाने पर अड़े अन्नदाता, अंबाला में लगी धारा-163, किसान आंदोलन के चलते बॉर्डर पर फिर हलचल बढ़ी Haryana News & Updates

Farmers Delhi March: दिल्ली पैदल जाने पर अड़े अन्नदाता, अंबाला में लगी धारा-163, किसान आंदोलन के चलते बॉर्डर पर फिर हलचल बढ़ी Haryana News & Updates

अमेरिका लाने वाला है हर देश के हिसाब से नया Immigration Bill, जानें भारत के लिए क्या? – India TV Hindi Today World News

अमेरिका लाने वाला है हर देश के हिसाब से नया Immigration Bill, जानें भारत के लिए क्या? – India TV Hindi Today World News