in

नए साल से इन बैंकों ने बदला FD रेट, अब डिपॉजिट पर जमकर मिलेगा इंटरेस्ट; पढ़ें डिटेल Business News & Hub

नए साल से इन बैंकों ने बदला FD रेट, अब डिपॉजिट पर जमकर मिलेगा इंटरेस्ट; पढ़ें डिटेल Business News & Hub

[ad_1]

Fixed Deposit Interest Rate: फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) निवेशकों के लिए इंवेस्ट करने का एक बढ़िया ऑप्शन है क्योंकि इसमें जोखिम कम होता है. बावजूद इसके लिमिटेड रिटर्न, इंटरेस्ट पर टैक्स, FD तोड़ने पर जुर्माना और बढ़ती महंगाई की वजह से लोगों की इसमें रूचि कम होती जा रही है. इसमें इंवेस्टर्स की रूचि बनी रही इसके लिए देश के तीन सरकारी बैंकों ने साल 2025 के पहले हफ्ते में 3 करोड़ रुपये से कम के फिक्स्ड डिपॉजिट पर अपने ब्याज दरों को बढ़ाया है. यहां 1 जनवरी, 2025 से प्रभावी इन बैंकों की FD पर इंटरेस्ट रेट से जुड़ी डिटेल दी जा रही है. 

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

1 जनवरी, 2025 से यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने 3 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दरें बढ़ा दी है. अब बैंक 7-45 दिनों के लिए 3.50 परसेंट और 6-90 दिनों की अवधि के लिए 4.50 परसेंट इंटरेस्ट दे रहा है. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 91-120 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 4.80 परसेंट इंटरेस्ट देगा, जबकि 121-180 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 5 परसेंट इंटरेस्ट देगा.

बैंक 181 से 1 साल के बीच मैच्योर होने वाली डोमेस्टिक टर्म डिपॉजिट पर 6.35 परसेंट इंटरेस्ट देगा, जबकि 1 साल से 398 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली जमा पर 6.80 परसेंट इंटरेस्ट देगा. इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप बैंक की वेबसाइट या अपने किसी नजदीकी ब्रांच में जाकर पता लगा सकते हैं.

पंजाब नेशनल बैंक

पंजाब नेशनल बैंक ने भी  3 करोड़ रुपये से कम के फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में संशोधन किया है. इस बदलाव के बाद अब 7-45 दिन के टेन्योर पर बैंक 3.50 परसेंट ब्याज दे रहा है और 46-90 दिन के टेन्योर पर 4.50 परसेंट ब्याज दे रहा है. बैंक 91 से 179 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर 5.50 परसेंट इंटरेस्ट देगा, जबकि 180 से 270 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली डिपॉजिट पर 6.25 परसेंट इंटरेस्ट देगा. वहीं 271 से 299 दिन और 300 दिन में मैच्योर होने वाली डिपॉजिट पर ब्याज क्रमश: 6.50 और 7.05 परसेंट दिया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए आप https://www.pnbindia.in/ पर जा सकते हैं या  अपने किसी नजदीकी ब्रांच में जाकर पता लगा सकते हैं.

पंजाब और सिंध बैंक

पंजाब एंड सिंध बैंक (PSB) ने 3 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर 1 जनवरी, 2025 से ब्याज दरों में बदलाव किया है. इसके तहत 555 दिन के टेन्योर पर बैंक 7.50 परसेंट तक का रिटर्न दे रहा है. सीनियर सिटीजन को 180 दिन या उससे अधिक समय में मैच्योर होने वाली डिपॉजिट पर तय किए गए इंटरेस्ट रेट के अलावा, 3 करोड़ रुपये से कम की डिपॉजिट पर 0.50 परसेंट ब्याज बढ़कर मिलेगा. इससे जुड़ी डिटेल जानकारी बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध है. 

ये भी पढ़ें

कृषि मजदूरों-ड्राइवर्स की बढ़ेगी मांग, कैशियर-टिकट क्लर्क की नौकरियां होंगी कम, जानें इस जॉब रिसर्च रिपोर्ट को

[ad_2]
नए साल से इन बैंकों ने बदला FD रेट, अब डिपॉजिट पर जमकर मिलेगा इंटरेस्ट; पढ़ें डिटेल

रूस ने यूक्रेनी शहर पर किया भयानक मिसाइल हमला,  13 की मौत, घायल हुए दर्जनों लोग – India TV Hindi Today World News

रूस ने यूक्रेनी शहर पर किया भयानक मिसाइल हमला, 13 की मौत, घायल हुए दर्जनों लोग – India TV Hindi Today World News

Palestinians say Israel strike kills two children in West Bank Today World News

Palestinians say Israel strike kills two children in West Bank Today World News