[ad_1]
{“_id”:”6773fd9421b7af7fd409d0c4″,”slug”:”take-five-resolutions-for-environmental-protection-in-the-new-year-rao-narbir-chandigarh-news-c-16-1-pkl1089-597756-2024-12-31″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”नए साल में पर्यावरण संरक्षण में पांच संकल्प लें : राव नरबीर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

चंडीगढ़। हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य और पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव मंत्री राव नरबीर सिंह ने सभी प्रदेशवासियों से नववर्ष पर प्रदेश वासियों से पर्यावरण संरक्षण के मद्देनजर पांच संकल्प लेने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि पंच प्रण के तहत सभी नागरिक प्लास्टिक का उपयोग न कर कपड़े के थैले का इस्तेमाल करें। मौका मिलने पर पौधरोपण करें। किसी भी प्रकार का आयोजन करने पर तोहफे के रूप पर फलदार पौधा जरूर भेंट करें। राज्य में बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करके पर्यावरण संरक्षण के लिए सहयोग का आह्वान किया है। राव नरबीर सिंह ने सभी प्रदेशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी हैं।
[ad_2]
नए साल में पर्यावरण संरक्षण में पांच संकल्प लें : राव नरबीर


