in

नए साल पर Apple का तोहफा! Apple TV+ पर इन 2 दिनों के लिए सब कुछ फ्री, पहली बार आई ऐसी स्कीम Today Tech News

नए साल पर Apple का तोहफा! Apple TV+ पर इन 2 दिनों के लिए सब कुछ फ्री, पहली बार आई ऐसी स्कीम Today Tech News

[ad_1]

नए साल की शुरुआत में टेक कंपनी ऐपल लोगों को बड़ा तोहफा दे रही है. कंपनी ने ऐलान किया है कि साल के पहले वीकेंड यानी 4 और 5 जनवरी को लोग Apple TV+ को बिल्कुल फ्री में स्ट्रीम कर पाएंगे. इस दौरान वो ऐपल ऑरिजनल फिल्म्स और शो का मजा उठा सकेंगे और उन्हें इसके लिए कोई भी पैसा देने या प्लान लेने की जरूरत नहीं है. यानी यूजर्स साल के पहले वीकेंड पर बिल्कुल फ्री में अवॉर्ड विनिंग फिल्सम और शो का मजा ले पाएंगे. 

ऐपल के अनुसार, 4 और 5 जनवरी को यूजर्स बिना किसी सब्सक्रिप्शन के ऐपल ऑरिजनल्स को स्ट्रीम कर पाएंगे. इसके लिए उन्हें सिर्फ Apple TV+ ऐप को ओपन करना है. यह ऐपल डिवाइसेस पर प्री-इंस्टॉल्ड होती है. इस ऐप को लैपटॉप, स्मार्टफोन्स और स्मार्ट टीवी आदि पर भी चलाया जा सकता है.

पहली बार ऐसी स्कीम लाई ऐपल

बता दें कि इस महीने Apple TV+ पर सेवरेंस सीजन 2, मिथिक क्वेस्ट और प्राइम टारगेट समेत कई ऑरिजनल कंटेट प्रीमियर होने वाले हैं. इससे पहले कंपनी यह लिमिटेड पीरियड स्कीम लेकर आई है. यह पहली बार है, जब Apple TV+ पर दो दिन के लिए फ्री स्ट्रीमिंग दी जा रही है. कंपनी को उम्मीद है कि इस स्कीम से लोग उसके कंटेट को देखकर नया प्लान खरीदेंगे. इसके साथ कंपनी इस ऐप के नए सब्सक्राइबर के लिए 7 दिनों के फ्री-ट्रायल को भी प्रमोट कर रही है. बता दें कि कंपनी किसी भी नए ऐपल डिवाइस की खरीद पर 3 महीने के लिए Apple TV+ का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रही है.

Apple TV+ का प्लान कितने रुपये का है?

भारत में Apple TV+ का मंथली प्लान 99 रुपये में आता है. यह प्लान 195 रुपये वाले ऐपल वन प्लान में भी शामिल है. इस प्लान में Apple TV+ के साथ-साथ 200GB iCloud डेटा, ऐपल आर्केड और ऐपल म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.

ये भी पढ़ें-

iOS डिवाइसेस पर हैकिंग का खतरा ज्यादा, Android से ज्यादा बनाया जा रहा निशाना, स्टडी में हुआ खुलासा

[ad_2]
नए साल पर Apple का तोहफा! Apple TV+ पर इन 2 दिनों के लिए सब कुछ फ्री, पहली बार आई ऐसी स्कीम

एक्स वाइफ और उनके बॉयफ्रेंड के साथ दुबई में छुट्टियां मना रहे हैं ऋतिक रोशन Latest Entertainment News

एक्स वाइफ और उनके बॉयफ्रेंड के साथ दुबई में छुट्टियां मना रहे हैं ऋतिक रोशन Latest Entertainment News

पाकिस्तान बना रहा देश का सबसे बड़ा न्यूक्लियर प्लांट:  1200 मेगावाट तक होगी क्षमता, चीन की मदद से डिजाइन तैयार Today World News

पाकिस्तान बना रहा देश का सबसे बड़ा न्यूक्लियर प्लांट: 1200 मेगावाट तक होगी क्षमता, चीन की मदद से डिजाइन तैयार Today World News