[ad_1]
हरियाणा को साल 2026 में नया पुलिस महानिदेशक मिलेगा। डीजीपी बनाने के लिए पांच आईपीएस अधिकारियों के नाम के पैनल को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंजूरी दे दी। सभी पांचों अधिकारियों से उनके अनुभव, योग्यता और सेवा रिकॉर्ड का ब्योरा भी मांग लिया गया है। अब सरकार इन पांच अधिकारियों का पैनल केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजेगा। पैनल में डीजीपी शत्रुजीत कपूर का नाम भी शामिल है। डीजीपी पद पाने के लिए शर्त है कि कम से कम छह माह का सेवा काल बचा होना चाहिए।
सूत्रों के मुताबिक वर्तमान पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। राज्य सरकार ने ओपी सिंह का कार्यकाल छह माह बढ़ाने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा था लेकिन केंद्र से अनुमति न मिलने के बाद सरकार ने नए डीजीपी के लिए पांच अधिकारियों के नामों के पैनल को मंजूरी दे दी।
ये पांच आईपीएस पैनल में शामिल
शत्रुजीत कपूर : जींद निवासी 1990 बैच के आईपीएस शत्रुजीत कपूर 31 अक्तूबर 2026 को सेवानिवृत्त होंगे। वर्तमान में छुट्टी पर चल रहे हैं।
संजीव कुमार जैन : उत्तर प्रदेश निवासी 1991 बैच के आईपीएस संजीव कुमार जैन 30 सितंबर 2026 को सेवानिवृत्त होंगे। अभी हरियाणा मानवाधिकार आयोग के डीजी हैं।
अजय सिंघल : रेवाड़ी निवासी 1992 बैच के आईपीएस अजय सिंघल 31 अक्तूबर 2028 को सेवानिवृत्त होंगे। वर्तमान में राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक संगठन के प्रमुख हैं।
आलोक मित्तल : प्रयागराज निवासी 1993 बैच के आईपीएस आलोक मित्तल 30 जून 2029 में सेवानिवृत्त होंगे। वह हरियाणा पुलिस हाउसिंग निगम के प्रबंध निदेशक हैं। साथ ही रेजिडेंट कमिश्नर, हरियाणा का अतिरिक्त प्रभार है।
अर्शिंदर चावला : अंबाला निवासी अर्शिंदर चावला 30 सितंबर 2027 को सेवानिवृत्त होंगे। अभी वह हरियाणा पुलिस अकादमी के निदेशक हैं।
[ad_2]
नए साल पर हरियाणा को मिलेगा नया डीजीपी: 5 आईपीएस के पैनल को सीएम की मंजूरी; शत्रुजीत कपूर का नाम भी बढ़ाया


