in

नए साल पर नया ऑफर! Jio और Airtel ने लॉन्च किए प्लान, ग्राहकों की मौज Today Tech News

नए साल पर नया ऑफर! Jio और Airtel ने लॉन्च किए प्लान, ग्राहकों की मौज Today Tech News

[ad_1]

Jio and Airtel new Offers: एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में टेलीकॉम कंपनियां लगातार नए-नए प्लान और ऑफर लाती रहती हैं. इसी कड़ी में नए साल से पहले रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को लिए न्यू ईयर वेलकम प्लान लेकर आई है. इसमें ग्राहकों को 500GB हाई स्पीड 5G डाटा और कॉलिंग के साथ-साथ डिस्काउंट कूपन भी मिल रहे हैं. दूसरी तरफ एयरटेल ने भी अपने ग्राहकों के लिए नया ऑफर पेश किया है. इस ऑफर में एयरटेल भी हाई स्पीड 5G डाटा के साथ-साथ डिज्नी+हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दे रही है. इन दोनों ही ऑफर से ग्राहकों की मौज होने वाली है. आइये दोनों कंपनियों के ऑफर के बारे में डिटेल में जानते हैं.

रिलायंस जियो के ऑफर में क्या-क्या है?

जियो न्यू ईयर वेलकम प्लान के तहत 2025 में 200 दिनों की वैलिडिटी के साथ 500GB हाई स्पीड 5G डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग दे रही है. इसके साथ आपको जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा. साथ ही कंपनी आपको 2,150 रुपये रिचार्ज और गिफ्ट कूपन दे रही है, जिसमें 500 रुपये का Ajio कूपन शामिल है. आप 11 जनवरी, 2025 तक यह रिचार्ज करवा सकते हैं. रिचार्ज करवाने के बाद 200 दिनों तक आप इस प्लान के बेनेफिट यूज कर पाएंगे.

एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए क्या पेशकश की है?

जियो की तरह एयरटेल भी नए साल पर ग्राहकों को विशेष ऑफर दे रही है. कंपनी के एयरटेल हॉटस्टार बंडल प्लान में ग्राहकों को 398 रुपये में 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 SMS का बेनेफिट मिल रहा है. इसके साथ कंपनी हर दिन 2GB 5G डाटा देगी. इसके बाद भी यूजर इंटरनेट एक्सेस कर सकेंगे, लेकिन स्पीड कम हो जाएगी. इस प्लान की खास बात यह है कि इसमें आपको 28 दिनों के लिए डिज्नी+हॉटस्टार के मोबाइल एडिशन का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल मुफ्त मिलेगा.

ये भी पढ़ें-
Upcoming Smartphones: कम बजट में चाहिए 5G स्मार्टफोन्स? अगले हफ्ते लॉन्च हो रहे इन ऑप्शन्स पर डालें नजर

[ad_2]
नए साल पर नया ऑफर! Jio और Airtel ने लॉन्च किए प्लान, ग्राहकों की मौज

सरकार अग्रोहा धाम टीले की खोदाई शुरू कराए : गर्ग  Latest Haryana News

सरकार अग्रोहा धाम टीले की खोदाई शुरू कराए : गर्ग Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: भारतीय सेना समक्ष 93 हजार पाकिस्तानी सैनिकों को करना पड़ा था आत्मसमर्पण  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: भारतीय सेना समक्ष 93 हजार पाकिस्तानी सैनिकों को करना पड़ा था आत्मसमर्पण Latest Haryana News