in

नए साल पर कैसा रहेगा मौसम? UP-हरियाणा समेत इन राज्यों के लिए खास अलर्ट – India TV Hindi Politics & News

नए साल पर कैसा रहेगा मौसम? UP-हरियाणा समेत इन राज्यों के लिए खास अलर्ट – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : FILE PHOTO
दिल्ली में और बढ़ेगी सर्दी

उत्तर भारत के कई राज्य ठंड की चपेट में हैं। पहाड़ों में बर्फबारी का दौर चल रहा है। पिछले दिनों हुई बारिश के बाद अब उत्तर भारत के कई हिस्सों में शीतलहर (Cold Wave) चल रही है। दिल्ली, एनसीआर, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हिमाचल, उत्तराखंड और पंजाब और इसके आसपास के क्षेत्रों में शीतलहर का प्रकोप जारी है। तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है।

#

दिल्ली में और बढ़ेगी ठिठुरन 

मौसम विभाग ने बताया कि नए साल यानी 1 जनवरी को सुबह और शाम के समय घना कोहरा रहेगा। दिन के समय शीतलहर चलेगी। इन स्थितियों के कारण दृश्यता और दिन के तापमान में कमी आएगी। इसके चलते नए साल में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। दिल्ली में और भी ज्यादा ठिठुरन बढ़ने वाली है। 

इन राज्यों में छाएगा घना कोहरा

मौसम विभाग ने 31 दिसंबर (मंगलवार) को हरियाणा और चंडीगढ़ में शीतलहर की चलने की संभावना जताई है। हालांकि, उसने कहा कि शीतलहर 1 जनवरी तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में फैल जाएगी। हरियाणा, चंडीगढ़ और पंजाब के इन इलाकों में मंगलवार देर रात से लेकर एक जनवरी तक घना कोहरा छाया रहेगा। 

2 जनवरी तक बनी रहेगी ऐसी स्थिति

इनके अलावा ओडिशा, असम, मेघालय और अन्य पूर्वोत्तर राज्यों में भी 31 दिसंबर तक कोहरा छाया रहेगा। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 1 जनवरी तक घना कोहरा छाया रहेगा। हालांकि, हिमाचल प्रदेश में 2 जनवरी तक ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी।  

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में हुआ थोड़ा सुधार

सोमवार की सुबह दिल्ली में बहुत कम तापमान दर्ज किया गया। सफदरजंग इलाके में अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 5 डिग्री कम है, जबकि पालम में 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसमी औसत से 7 डिग्री कम है। मौसम विभाग ने कहा कि ऐसी स्थिति में भी दिल्ली की वायु गुणवत्ता में थोड़ा सुधार हुआ है। 

Latest India News



[ad_2]
नए साल पर कैसा रहेगा मौसम? UP-हरियाणा समेत इन राज्यों के लिए खास अलर्ट – India TV Hindi

#
ढाका के शहीद मीनार पर छात्रों का आज फिर जमावड़ा, क्या बदला जाएगा बांग्लादेश का नाम   – India TV Hindi Today World News

ढाका के शहीद मीनार पर छात्रों का आज फिर जमावड़ा, क्या बदला जाएगा बांग्लादेश का नाम – India TV Hindi Today World News

U.S. Treasury says Chinese hackers remotely accessed workstations, documents in ’major’ cyber incident Today World News

U.S. Treasury says Chinese hackers remotely accessed workstations, documents in ’major’ cyber incident Today World News