in

नए मुकाम की ओर बढ़ रहे हैं भुवनेश्वर कुमार, इतने विकेट लेते ही करेंगे कमाल – India TV Hindi Today Sports News

नए मुकाम की ओर बढ़ रहे हैं भुवनेश्वर कुमार, इतने विकेट लेते ही करेंगे कमाल  – India TV Hindi Today Sports News

[ad_1]

Image Source : PTI
भुवनेश्वर कुमार और विराट कोहली

आईपीएल 2025 में अब आरसीबी और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने सामने होने जा रही हैं। वैसे तो इन टीमों के बीच जब मुकाबला होता है तो उसे विराट कोहली बनाम रोहित शर्मा ही माना जाता है। वो इसलिए क्योंकि लंबे समय तक ये दोनों ही खिलाड़ी अपनी अपनी टीमों के कप्तान रहे हैं। हालांकि अब दोनों कप्तान नहीं हैं। जहां एक ओर मुंबई इंडियंस की कप्तानी अब हार्दिक पांड्या कर रहे हैं, वहीं आरसीबी की कमान रजत पाटीदार के हाथ में है। इस बीच सोमवार को जब ये दोनों टीमें आमने सामने होंगी तो नजर भुवनेश्वर कुमार पर होगी, जो इस मैच में एक नया मुकाम छूने के करीब हैं। भुवनेश्वर कुमार इस बार आईपीएल में आरसीबी के लिए खेल रहे हैं। 

आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट युजवेंद्र चहल ने लिए हैं 

दरअसल अगर आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात की जाए तो उसमें पहला नंबर युजवेंद्र चहल का आता है, जो इस बार पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल खेल चुके हैं। हालांकि वे इससे पहले आरसीबी, मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स की टीम में भी रह चुके हैं। वे अब तक आईपीएल में 163 मैच खेलकर 206 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। वे अकेले ऐसे गेंदबाज हैं, जो 200 से ज्यादा विकेट चटकाने में कामयाब रहे हैं। 

भुवनेश्वर कुमार को नंबर तीन पर आने के लिए केवल एक ही विकेट चाहिए 

इसके बाद दूसरे नंबर पर आते हैं पीयूष चावला। उन्होंने आईपीएल में 192 मैच खेलकर 192 विकेट अपने नाम किए हैं। तीसरे नंबर पर इस लिस्ट में ड्वोन ब्रावो आते हैं। उन्होंने इस लीग में 161 मैच खेलकर 183 विकेट चटकाए हैं। बात अगर भुवनेश्वर कुमार की करें तो वे भी अब 178 मैच खेलकर 183 ​विकेट अपने नाम चुके हैं। यानी ड्वोन ब्रावो को पीछे करने के लिए उन्हें केवल एक ही विकेट और चाहिए। इसके बाद वे चौथे नंबर से सीधे दूसरे स्थान पर आ जाएंगे। 

दूसरे नंबर पर भी इसी सीजन पहुंच सकते हैं भुवनेश्वर कुमार

भुवनेश्वर कुमार पीयूष चावला को भी पीछे कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें अभी कुछ वक्त लगेगा, लेकिन अगर उनकी गेंदबाजी अच्छी रही तो इसी सीजन वे दूसरे नंबर पर काबिज हो सकते हैं। हालांकि युजवेंद्र चहल को पीछे करना काफी मुश्किल काम है, क्यों​कि उनके विकेट भी ज्यादा हैं और वे अभी खेल रहे हैं। देखना होगा कि भुवनेश्वर आज के मैच में ही ब्रावो से आगे निकलते हैं या​ फिर अभी कुछ और मैचों का इंतजार करना पड़ता है। 

यह भी पढ़ें 

इंग्लैंड क्रिकेट टीम को मिला नया कप्तान, अब वनडे और टी20 इंटरनेशनल में संभालेगा कमान

आर अश्विन के यूट्यूब चैनल पर मचा बवाल, अब इस वजह से नहीं कर पाएंगे CSK के मैचों को कवर

Latest Cricket News



[ad_2]
नए मुकाम की ओर बढ़ रहे हैं भुवनेश्वर कुमार, इतने विकेट लेते ही करेंगे कमाल – India TV Hindi

Daily Quiz | On William Wordsworth Today World News

Daily Quiz | On William Wordsworth Today World News

AI से बन सकता है फर्जी आधार कार्ड! जानें कैसे करें असली और नकली में पहचान Today Tech News

AI से बन सकता है फर्जी आधार कार्ड! जानें कैसे करें असली और नकली में पहचान Today Tech News