in

नए फोन पर प्रोटेक्टिव स्किन लगवाने जा रहे हैं? तो आपको जरूर पता होनी चाहिए ये बातें Today Tech News

नए फोन पर प्रोटेक्टिव स्किन लगवाने जा रहे हैं? तो आपको जरूर पता होनी चाहिए ये बातें Today Tech News

[ad_1]

स्मार्टफोन पर प्रोटेक्टिव स्किन लगवाने जा रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए। ऐसे स्किन कई फायदों के अलावा कुछ नुकसान भी साथ लाते हैं। आइए इनके बारे में समझते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 4 Oct 2024 09:50 AM
share Share

फेस्टिव सेल का दौर चल रहा है और ग्राहक बड़े डिस्काउंट के चलते जमकर स्मार्टफोन्स खरीद रहे हैं। उनके प्रोटेक्शन के लिए केस या कवर के अलावा इन दिनों एक नया ट्रेंड प्रोटेक्टिव मोबाइल स्किन का चल निकला है। इस स्किन को डिवाइस के बैक पैनल पर चिपकाया जाता है और इस तरह आप आसानी से अपने फोन को एकदम नया और कस्टमाइज्ड लुक दे सकते हैं। हालांकि, कई यूजर्स इस बात को लेकर चिंतित रहते हैं कि स्किन लगवाने से उनके डिवाइस को कोई नुकसान ना पहुंचे।

स्मार्टफोन के लिए आने वाले प्रोटेक्टिव स्किन पतले प्लास्टिक मटीरियल से बने होते हैं और इनके जरिए फोन को स्क्रैच से बचाया जा सकता है। ऐसे स्किन पहले केवल लैपटॉप जैसे डिवाइसेज के लिए आते थे लेकिन पिछले कुछ वक्त में स्मार्टफोन में इनका इस्तेमाल होने लगा है और ये तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं। आइए इनके इस्तेमाल और इनसे होने वाले फायदे और नुकसान के बारे में समझते हैं।

ये भी पढ़े:स्क्रीन गार्ड और केस डैमेज कर सकते हैं आपका फोन, पता होनी चाहिए ये बातें

स्मार्टफोन स्किन लगवाने से फायदे

सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि प्रोटेक्टिव स्किन आपके फोन को धूल, स्क्रैच और हल्के-फुल्के फिजिकल डैमेज से बचाती है। इसके अलावा आप बिना मोटा केस या कवर लगाए फोन को मनचाहा लुक दे सकते हैं और प्रोटेक्टिव स्किन ढेर सारे कलर्स और डिजाइन्स में उपलब्ध होते हैं। इसके अलावा कुछ स्किन लगवाने पर फोन के साथ बेहतर ग्रिप मिलती है और इसे इस्तेमाल करना आरामदायक हो जाता है।

स्मार्टफोन स्किन लगवाने का नुकसान

अगर आप प्रोटेक्टिव स्किन लगवाने जा रहे हैं तो इसके कुछ नुकसान भी हैं। इसके चलते फोन की मोटाई और वजन थोड़ा बढ़ जाता है। इसके अलावा अच्छी स्किन ना लगवाना भारी पड़ सकता है क्योंकि अगर उनका कलर फेड हुआ तो डिवाइस पर असर पड़ सकता है। इसके अलावा कई तरह के स्किन स्क्रैचेज को ज्यादा अट्रैक्ट करते हैं। इसके अलावा कई यूजर्स की शिकायत रहती है कि स्किन लगवाने के बाद उनका फोन गर्म रहता है।

ये भी पढ़े:WhatsApp में आए पांच कमाल फीचर्स, लिस्ट देखते ही यूज करना शुरू कर देंगे आप

मार्केट में अलग-अलग कीमत वाले प्रोटेक्टिव स्किन मौजूद हैं लेकिन ध्यान रहे कि प्रोटेक्टिव स्किन केवल स्क्रैच से बचा सकते हैं और कवर या केस की तरह गिरने पर ज्यादा बचाव नहीं कर सकते। केवल स्टाइल स्टेटमेंट के लिए स्किन जरूर लगवाए जा सकते हैं।

[ad_2]
नए फोन पर प्रोटेक्टिव स्किन लगवाने जा रहे हैं? तो आपको जरूर पता होनी चाहिए ये बातें

Haryana: लोकतंत्र के महापर्व की तैयारियां लगभग पूरी, EVM मशीन पहुंची, कल मतदान Haryana News & Updates

Haryana: लोकतंत्र के महापर्व की तैयारियां लगभग पूरी, EVM मशीन पहुंची, कल मतदान Haryana News & Updates

ठंड शुरू होने से पहले डाइट में शामिल करें ये चीजें, इम्यूनिटी होगी बूस्ट Health Updates

ठंड शुरू होने से पहले डाइट में शामिल करें ये चीजें, इम्यूनिटी होगी बूस्ट Health Updates