[ad_1]
Motorola Razr 60 Ultra: Motorola ने पिछले साल Razr 50 लॉन्च किया था, और अब कंपनी अपने अगले जेनरेशन फोल्डेबल स्मार्टफोन Razr 60 Ultra पर काम कर रही है. हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन एक नए लीक में इस फोन की झलक देखने को मिली है.
Android Headlines की रिपोर्ट के मुताबिक, Motorola Razr 60 Ultra का डिज़ाइन सामने आया है. रिपोर्ट में फोन सिर्फ एक कलर ऑप्शन में दिखाया गया है, जिससे बाकी रंगों को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. दिलचस्प बात यह है कि Geekbench लिस्टिंग में इस फोन को Motorola Razr Ultra 2025 के नाम से देखा गया था.
डिज़ाइन हुआ लीक
लीक के अनुसार, Motorola Razr 60 Ultra का डिज़ाइन काफी हद तक इसके पुराने वर्जन Razr 50 जैसा ही होगा. फोन के रियर पैनल में फॉक्स लेदर फिनिश होने की उम्मीद है, जिससे इसे एक प्रीमियम लुक मिलेगा. साइड फ्रेम में हल्की चमक होगी जिससे फोन का प्रोफाइल और भी स्टाइलिश लगेगा. लीक में डार्क ग्रीन कलर वेरिएंट दिखाया गया है, जबकि बाकी कलर ऑप्शन्स के बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है.
पिछले मॉडल Razr 50 Ultra को कंपनी ने हॉट पिंक, मिडनाइट ब्लू, मोचा मूस, पीच फज और स्प्रिंग ग्रीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया था. ऐसे में माना जा रहा है कि कंपनी Razr 60 Ultra को भी इन्हीं कलर्स विकल्पों के साथ बाजार में उतार सकती है.
बड़ा मिलेगा डिस्प्ले
Motorola Razr 60 Ultra का कवर डिस्प्ले फिर से बड़ा होगा, जो इसे अन्य फोल्डेबल फोन्स से अलग बनाता है. लीक के अनुसार, 4-इंच का बड़ा कवर डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है जिससे इस पर वीडियो देखना, गेम खेलना, नोटिफिकेशन चेक करना और Gemini AI का इस्तेमाल करना आसान होगा. स्क्रीन डुअल कैमरा सेंसर के चारों ओर फैली होगी जो इसके लुक में चार चांद लगाएगा. इस फोन में कवर स्क्रीन पर ही फुल-स्क्रीन कीबोर्ड का उपयोग किया जा सकेगा. इसकी मदद से यूजर्स को फो में टाइपिंग करना काफी आसान हो जाएगा.
शानदार परफॉर्मेंस और दमदार प्रोसेसर
Motorola Razr 60 Ultra में फ्लैगशिप-लेवल स्पेसिफिकेशंस मिलने की उम्मीद है. जानकारी के मुताबिक, ये फोन Snapdragon 8 Elite SoC के साथ आएगा जो पिछले मॉडल Snapdragon 8s Gen 3 से ज्यादा पावरफुल होगा. फोन में 12GB RAM और Android 15 मिलने की संभावना है. Geekbench लिस्टिंग के अनुसार, इस फोल्डेबल फोन को कंपनी अप्रैल 2025 में मार्केट में लॉन्च कर सकती है.
कितनी होगी कीमत
पिछले मॉडल Razr 50 Ultra की कीमत भारत में 99,999 रुपये थी. इसी को ध्यान में रखते हुए माना जा रहा है कि कंपनी इस फोन को 1 लाख रुपये या उससे अधिक कीमत में बाजार में पेश कर सकती है. हालांकि, Motorola Razr 60 Ultra की कीमत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी अभी तक कंपनी की ओर से नहीं दी गई है.
यह भी पढ़ें:
क्या अगले हफ्ते लॉन्च होगा iPhone SE 4? Tim Cook ने दिखाया टीजर, डेट भी हुई कन्फर्म
[ad_2]
नए डिज़ाइन और Snapdragon 8 Elite चिप के साथ आएगा Motorola का नया फोल्डेबल फोन! ऑनलाइन लीक हुईं