in

नए टैक्स स्लैब में कैसे होगी ₹1.1 लाख तक की बचत, वित्त मंत्री ने समझाया पूरा गणित – India TV Hindi Business News & Hub

नए टैक्स स्लैब में कैसे होगी ₹1.1 लाख तक की बचत, वित्त मंत्री ने समझाया पूरा गणित – India TV Hindi Business News & Hub
#

[ad_1]

Photo:ANI 24 लाख की इनकम वाले लोगों को होगी 1.1 लाख रुपये की बचत

Budget 2025: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को अगले वित्त वर्ष के लिए देश का बजट पेश किया। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में नई टैक्स व्यवस्था के तहत नए टैक्स स्लैब की घोषणा की, जिससे करोड़ों टैक्सपेयर्स को फायदा होगा। अभी तक, 7 लाख रुपये तक की इनकम वाले टैक्सपेयर्स को सेक्शन 87A के तहत छूट दी जाती है। लेकिन नई टैक्स स्लैब के तहत 12 लाख रुपये तक की इनकम पूरी तरह से टैक्स फ्री होगी।

1 अप्रैल, 2025 से लागू होंगी नए टैक्स स्लैब की दरें

वित्त मंत्री ने कहा कि टैक्स छूट से मिडल क्लास के लोगों के पास खपत के लिए ज्यादा पैसे बचेंगे और इसके साथ ही वे निवेश में पैसा बढ़ा सकेंगे और बचत भी कर सकेंगे। नए टैक्स स्लैब की दरें 1 अप्रैल, 2025 से लागू होंगी, जिसके बाद 12 लाख रुपये तक की सालाना इनकम पर लोगों को किसी तरह का कोई टैक्स नहीं देना पड़ेगा। 

24 लाख की इनकम वाले लोगों को होगी 1.1 लाख रुपये की बचत

निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश करने के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। वित्त मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि जहां एक तरफ 12 लाख रुपये की इनकम वाले लोगों को 1 भी रुपये का टैक्स नहीं देना होगा। वहीं दूसरी तरफ, 24 लाख रुपये की इनकम वाले लोग 1.1 लाख रुपये का टैक्स बचा सकेंगे, जिससे उनकी सेविंग्स में सीधे-सीधे 1.1 लाख रुपये जुड़ जाएंगे। दरअसल, नए टैक्स स्लैब के तहत 24 लाख रुपये तक की इनकम वाले लोगों को टैक्स के रूप में 1.1 लाख रुपये कम देने होंगे।

#

4.1 लाख के बजाय देना होगा 3 लाख रुपये का टैक्स

वित्त मंत्री ने टैक्स बचत के बारे में बताते हुए कहा कि 8 लाख रुपये की इनकम पर टैक्सपेयर्स की जेब में नए स्लैब की मदद से 30,000 रुपये की एक्स्ट्रा बचत होगी। इसी तरह, 12 लाख रुपये कमाने वालों के लिए 80,000 रुपये तक की टैक्स बचत होगी। वहीं, 24 लाख रुपये तक की इनकम वालों को वर्तमान में 4.1 लाख रुपये का टैक्स देना पड़ता है, लेकिन नए स्लैब के हिसाब से उन्हें 1.1 लाख रुपये बचाने में मदद मिलेगी।

Latest Business News



[ad_2]
नए टैक्स स्लैब में कैसे होगी ₹1.1 लाख तक की बचत, वित्त मंत्री ने समझाया पूरा गणित – India TV Hindi

इमरान खान अब सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस को उनके कर्तव्य की याद दिला रहे – India TV Hindi Today World News

इमरान खान अब सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस को उनके कर्तव्य की याद दिला रहे – India TV Hindi Today World News

BCCI अवॉर्ड्स में इन प्लेयर्स की लगी लॉटरी, जानें किस को मिला कौन-सा अवॉर्ड – India TV Hindi Today Sports News

BCCI अवॉर्ड्स में इन प्लेयर्स की लगी लॉटरी, जानें किस को मिला कौन-सा अवॉर्ड – India TV Hindi Today Sports News