नई शिक्षा नीति: KUK से संबद्ध 37 कॉलेजों में नए कोर्सों के साथ होगी नए सत्र में पढ़ाई, देखिए लिस्ट और सीटें


37 colleges affiliated to KUK will Start new session with new education policy

कुरुक्षेत्र यूनिर्सिटी ( KUK )
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार

विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए नई शिक्षा नीति 2020 को लागू करने में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी (KUK) देशभर में सबसे आगे रही है। विश्वविद्यालय ने पिछले सत्र से ही नई शिक्षा नीति 2020 को लागू कर दिया था, लेकिन इस बार नए सत्र से केयू से संबंधित कॉलेजों में भी नई शिक्षा नीति को लागू किया जा रहा है। इसके लिए केयू प्रशासन और कॉलेजों के बीच लगातार कई दिनों से बैठकों का दौर भी जारी है। केयू द्वारा कॉलेजों में नए सत्र से कई नए कोर्स भी शुरू करने की तैयारी की गई है।

विश्वविद्यालय की मांग पर उच्चतर शिक्षा विभाग ने भी प्रदेश के 37 कॉलेजों को नए कोर्स शुरू करने की मंजूरी दे दी है तो वहीं नौ संस्थानों में कई कोर्सों में सीटें भी बढ़ाई गई हैं। इसके अतिरिक्त सात के करीब महाविद्यालयों में कुछ कोर्सों में सीटें भी कम की गई हैं। नए कोर्सों को मंजूरी से जहां कॉलेजों और महाविद्यालयों में खुशी का माहौल है। बता दें कि दाखिलों को लेकर पांच जून को पोर्टल खुलेगा, जिसमें ऑनालइन आवेदन किए जा सकेंगे।

नए कोर्स शुरू होने से विद्यार्थियों को होगा फायदा : गगनदीप कौर

राजकीय कन्या महाविद्यालय पलवल की प्राचार्य गगनदीप कौर का कहना है कि कॉलेजों में नए कोर्स शुरू होने से विद्यार्थियों को पढ़ाई में लाभ मिलेगा। नई शिक्षा नीति के तहत नए कोर्स शुरू करने का बड़ा कदम उठाया गया है। इस महाविद्यालय में भी चार नए कोर्स शुरू हुए हैं, जिसमें दाखिलों को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है।

इन कॉलेज में शुरू हुए नए कोर्स व सीटें

  • अंबाला- गवर्नमेंट कॉलेज कैंट ( बीए ऑनर्स राजनीति विज्ञान-40)
  • अंबाला- गवर्नमेंट कॉलेज साहा ( बीएससी मेडिकल बोटनी-20)
  • अंबाला- गवर्नमेंट कॉलेज गर्ल शहजादपुर ( पीजी डिप्लोमा इन नेशनल एंड साइबर सिक्योरिटी-20)
  • भिवानी- गवर्नमेंट कॉलेज भिवानी ( बीएससी ऑनर्स फिजिक्स-40)
  • भिवानी- गवर्नमेंट कॉलेज गर्ल भवानी खेड़ा ( एमए राजनीतिक विज्ञान-40)
  • चरखी दादरी- गवर्नमेंट कॉलेज बौंद कलां ( एमए सोशियोलॉजी-20)
  • फरीदाबाद- गवर्नमेंट कॉलेज फरीदाबाद ( एमएससी फिजिक्स-40, एमए ज्योग्राफी-40, एमसीए-60, पीजी डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन-40, बीए ऑनर्स हिंदी-60)
  • फरीदाबाद- गवर्नमेंट गर्ल कॉलेज बल्लभगढ़ ( बीबीए-80,बीसीए-80, बीएससी नॉन मेडिकल-80, एमकॉम-40, बीएससी मेडिकल-80, एमए इंग्लिश-40, एमए हिस्ट्री-40, एमएससी कंप्यूटर साइंस-40, एमएससी फिजिक्स-40)
  • फरीदाबाद- गवर्नमेंट कॉलेज गर्ल्स नाचोली ( बीसीए-80)
  • फतेहाबाद- गवर्नमेंट कॉलेज गर्ल्स बोडिया खेड़ा ( बीसीए-120, एमए संस्कृत-40)
  • गुरुग्राम- गवर्नमेंट कॉलेज गर्ल्स सेक्टर-14 गुरुग्राम ( एमए मनोविज्ञान-60)
  • हिसार-गवर्नमेंट कॉलेज आदमपुर ( एमए समाजशास्त्र-30)
  • हिसार- गवर्नमेंट कॉलेज खेड़ी चौपटा ( एमएससी भूगोल-30)
  • झज्जर- गवर्नमेंट कॉलेज बादली ( एमए इंग्लिश-60)
  • झज्जर- गवर्नमेंट कॉलेज बहादुरगढ़ ( एम कॉम-60)
  • झज्जर- गवर्नमेंट कॉलेज झज्जर ( बीकॉम ऑनर्स-60, एमएजेएमसी-30, पीजी डिप्लोमा इन डिफेंस जर्नलिज्म-30)
  • जींद- गवर्नमेंट कॉलेज जींद ( बीए ऑनर्स हिस्ट्री-40, बीकॉम ऑनर्स-40, एमएससी गणित-40)
  • जींद- गवर्नमेंट कॉलेज नरवाना जींद ( बीए ऑनर्स गणित-40, बीए ऑनर्स भूगोल-40, )
  • करनाल- गवर्नमेंट कॉलेज करनाल (एमए जनसंचार-40,एमएससी कंप्यूटर साइंस-40)
  • करनाल- गवर्नमेंट कॉलेज गर्ल करनाल (एमएससी कंप्यूटर साइंस-30, एमए इंग्लिश-40)
  • कुरुक्षेत्र- गवर्नमेंट गर्ल कॉलेज पलवल (एमएससी गणित-40, बीएससी गणित ऑनर्स-20, बीए गणित ऑनर्स-20, बीए इंग्लिश ऑनर्स-40)महेंद्रगढ़—-गवर्नमेंट कॉलेज नारनौल ( एमए राजनीति विज्ञान-40,एमए संस्कृत-40)
  • पलवल- गवर्नमेंट कॉलेज होडल (एमए भूगोल-40)
  • पंचकूला- गवर्नमेंट कॉलेज कालका (बीए ऑनर्स भूगोल-30)
  • पंचकूला- गवर्नमेंट कॉलेज गर्ल सेक्टर 14 (एमएससी गणित-60)
  • पंचकूला- श्री माता मनसा देवी संस्कृत गवर्नमेंट कॉलेज पंचकूला (डिप्लोमा इन संस्कृत-40)
  • पानीपत- गवर्नमेंट कॉलेज इसराना (एमए हिन्दी-40, एमए राजनीतिक विज्ञान-40, एमएससी गणित-40)
  • रेवाड़ी- गवर्नमेंट कॉलेज कोसली (एमएससी गणित-40)
  • रेवाड़ी- गवर्नमेंट कॉलेज गर्ल गुरावारा (एमए राजनीतिक विज्ञान-40)
  • रेवाड़ी- गवर्नमेंट कॉलेज गर्ल पाली (बीए ऑनर्स इंग्लिश-40, एमएससी कंप्यूटर साइंस-40)
  • रोहतक- गवर्नमेंट कॉलेज सांपला (एमए हिंदी-40, एमए भूगोल-40)
  • रोहतक- गवर्नमेंट कॉलेज गर्ल रोहतक (बीकॉम वोकेशल-20)
  • सिरसा- गवर्नमेंट कॉलेज गर्ल सिरसा (बीसीए-120, बीबीए-40, बीए कंप्यूटर एप्लीकेशन-40)
  • सिरसा- गवर्नमेंट नेशनल कॉलेज सिरसा (बीबीए-40, पीजीडीबीए-40)
  • सोनीपत- गवर्नमेंट कॉलेज बरोदा (एमए राजनीतिक साइंस-20)
  • सोनीपत- गवर्नमेंट कॉलेज बरोटा (बीसीए-60)
  • सोनीपत- गवर्नमेंट कॉलेज खरखौदा (पीजी डिप्लोमा इन डिफेंस जर्नलिज्म-20, पीजी डिप्लोमा इन नेशनल एंड साइबर सिक्योरिटी-20)

.


What do you think?

Turmeric Ghee Benefits: NDRI ने की सालों मेहनत, तैयार किया हल्दी वाला देसी घी; जानें इसके फायदे

Sonipat News: निगम की जमीन पर निर्माणाधीन धार्मिक स्थल को ढहाया