in

‘नई रफ्तार से चलेगा बिहार, फिर आएगी NDA सरकार’, समस्तीपुर से पीएम मोदी की बड़ी भविष्यवाणी Politics & News

‘नई रफ्तार से चलेगा बिहार, फिर आएगी NDA सरकार’, समस्तीपुर से पीएम मोदी की बड़ी भविष्यवाणी Politics & News

[ad_1]


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार चुनाव से ठीक पहले राष्ट्रीय जनता दल पर तंज कसा. उन्होंने समस्तीपुर में शुक्रवार (24 अक्टूबर) को कहा कि आरजेडी और कांग्रेस को अपने अपने परिवारों के राजनीतिक भविष्य की ही चिंता है, इसलिए आज वो बिहार के नौजवानों के सामने झूठ के नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. उन्होंने इस दौरान चुनाव को लेकर एक भविष्यवाणी भी कर दी.

पीएम मोदी ने चुनाव के नतीजों को लेकर कहा, लोकतंत्र के महापर्व का बिगुल बन चुका है और पूरा बिहार कह रहा है फिर एक बार एनडीए सरकार, फिर एक बार सुशासन सरकार, जंगलराज वालों को दूर रखेगा बिहार.”

मखाना किसानों को लेकर क्या बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ”मैं सभी मखाना किसानों से, अपने नौजवानों से कहूंगा- ये जो हमने नया मखाना बोर्ड बनाया है, ये क्रांति का आरंभ है. हमारी सरकार बिहार के छोटे किसानों और मछुआरों के हितों को प्राथमिकता दे रही है. पीएम किसान सम्मान निधि से हमने छोटे किसानों के बैंक खातों में सीधे पैसा भेजने शुरू किए. बिहार के किसानों के खातों में भी 28 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा जमा किए जा चुके हैं.”

एनडीए सरकार ने बिहार को दिया तीन गुना ज्यादा पैसा

पीएम मोदी, ”कांग्रेस के समय में बिहार को जितना पैसा मिला था, उससे तीन गुना ज्यादा पैसा भाजपा, एनडीए की सरकार ने बिहार के विकास के लिए दिया है. जब तीन गुना पैसा आएगा तो विकास भी तीन गुना ज्यादा होगा ही होगा. समस्तीपुर से पूर्णिया के लिए सिक्स लेन हाइवे बन रहा है. नई रेललाइनें बन रही हैं, वंदे भारत जैसी ट्रेनें चल रही हैं, बिहार में बिजली के नए-नए कारखाने लग रहे हैं.”

प्रधानमंत्री ने कहा, ”हमने जंगलराज को सुशासन में बदला है. अब सुशासन को समृद्धि में बदलने का समय है. मैं बिहार की समृद्धि के लिए आप सभी का आशीर्वाद लेने आया हूं. मैं बिहार के नौजवानों से विशेष आग्रह करने आया हूं. वो 2005 का अक्टूबर महीना ही था, जब आपके माता-पिता ने बिहार को जंगलराज से मुक्त किया था और सुशासन को चुना था. अब 2025 का ये अक्टूबर-नवंबर आपके लिए नए अवसर और एक बड़ी जिम्मेदारी लेकर आया है. आपको अपने और बिहार की आने वाली पीढ़ियों के लिए समृद्ध बिहार बनाना है.”

[ad_2]
‘नई रफ्तार से चलेगा बिहार, फिर आएगी NDA सरकार’, समस्तीपुर से पीएम मोदी की बड़ी भविष्यवाणी

विराट–रोहित कल ऑस्ट्रेलिया में आखिरी मैच खेलेंगे:  2027 तक यहां इंडिया की सीरीज नहीं, टीम पर ऑस्ट्रेलिया से पहली बार क्लीन स्वीप का खतरा Today Sports News

विराट–रोहित कल ऑस्ट्रेलिया में आखिरी मैच खेलेंगे: 2027 तक यहां इंडिया की सीरीज नहीं, टीम पर ऑस्ट्रेलिया से पहली बार क्लीन स्वीप का खतरा Today Sports News

ऑस्ट्रेलिया के साथ टी20 सीरीज खेलेगा भारत, कब और कहां खेले जाएंगे मैच? जानें पूरा शेड्यूल Today Sports News

ऑस्ट्रेलिया के साथ टी20 सीरीज खेलेगा भारत, कब और कहां खेले जाएंगे मैच? जानें पूरा शेड्यूल Today Sports News