in

नई दिल्ली से वैष्णो देवी के लिए चलती है ये वंदे भारत एक्सप्रेस, जानें टाइमिंग-किराया – India TV Hindi Business News & Hub

नई दिल्ली से वैष्णो देवी के लिए चलती है ये वंदे भारत एक्सप्रेस, जानें टाइमिंग-किराया – India TV Hindi Business News & Hub

[ad_1]

Photo:INDIA TV नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच दो वंदे भारत ट्रेन चलती हैं।

वैष्णो देवी के दर्शन के लिए हर कोई जाना चाहता है। लोग वहां कई अलग-अलग माध्यमों से पहुंचते हैं। लेकिन वैष्णो देवी जाने के लिए अगर आपको वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की लग्जरी यात्रा का लुत्फ लेना हो तो नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा तक इस ट्रेन से सफर कर सकते हैं। नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच दो वंदे भारत ट्रेन अलग-अलग टाइम पर जाती हैं। हां, एक बात का ध्यान रखें कि यह दोनों वंदे भारत ट्रेन आपको बुधवार को छोड़कर हर रोज मिलेगी। इस ट्रेन से आपकी यात्रा काफी सुविधाजनक हो जाएगी।

ट्रेन की टाइमिंग कर लें नोट

पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जिसका नंबर 22439 है, नई दिल्ली से 06:00 बजे चलती है और यह 14:15 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंच जाती है। यानी आप कुल 8 घंटे 15 मिनट में नई दिल्ली से कटरा पहुंच जाएंगे। जबकि दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जिसका नंबर 22477 है, नई दिल्ली से 15:00 चलती है और 23:20 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंच जाती है। यानी दूसरी वाली वंदे भारत से आप 8 घंटे 20 मिनट में कटरा पहुंच जाएंगे।

इसी तरह, श्री माता वैष्णो देवी कटरा से पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जिसका नंबर 22478 है, 05:45 बजे कटरा से चलती है और 14:00 बजे नई दिल्ली पहुंच जाती है। इसी तरह, दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जिसका नंबर 22440 है, 14:55 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा से चलती है और 23:00 बजे नई दिल्ली पहुंच जाती है।

कहां-कहां है स्टॉपेज

नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अम्बाला कैंट, लुधियाना, कठुआ, पठानकोट कैंट, जम्मूतवी और शहीद कैप्टन तुषार महाजन उधमपुर रेलवे स्टेशन स्टेशनों पर रुकती हुई अपनी मंजिल तक पहुंचती है। ध्यान रहे, दोनों वंदे भारत ट्रेनों के स्टॉपेज पूरी तरह समान नहीं हैं। बुकिंग के समय आप अपने मुताबिक स्टेशनों का चुनाव कर सकते हैं।

कितना है किराया

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में आपको चेयरकार यानी CC और एग्जिक्यूटिव चेयर कार क्लास यानी EC का विकल्प मिलता है। दोनों कैटेगरी का किराया अलग-अलग है। आईआरसीटीसी की वेबसाइट के मुताबिक, चेयरकार में नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा तक का किराया ₹1665 है, जबकि एग्जिक्यूटिव चेयर कार का किराया ₹3055 है।

Latest Business News



[ad_2]
नई दिल्ली से वैष्णो देवी के लिए चलती है ये वंदे भारत एक्सप्रेस, जानें टाइमिंग-किराया – India TV Hindi

अकासा एयर में हिस्सेदारी खरीदेंगी तीन कंपनियां:  इनमें अजीम प्रेमजी की प्रेमजी इन्वेस्ट और रंजन पाई का मणिपाल ग्रुप शामिल; CCI ने अप्रूवल दिया Business News & Hub

अकासा एयर में हिस्सेदारी खरीदेंगी तीन कंपनियां: इनमें अजीम प्रेमजी की प्रेमजी इन्वेस्ट और रंजन पाई का मणिपाल ग्रुप शामिल; CCI ने अप्रूवल दिया Business News & Hub

एसर की पहली स्मार्टफोन सीरीज सुपर ZX लॉन्च:  ₹9,990 शुरुआती कीमत में 64MP कैमरा और 5000mAh बैटरी, गेमिंग लैपटॉप भी पेश किया Today Tech News

एसर की पहली स्मार्टफोन सीरीज सुपर ZX लॉन्च: ₹9,990 शुरुआती कीमत में 64MP कैमरा और 5000mAh बैटरी, गेमिंग लैपटॉप भी पेश किया Today Tech News