in

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर नए नियम, इस प्लेटफॉर्म से मिलेगी प्रयागराज स्पेशल ट्रेनें – India TV Hindi Politics & News

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर नए नियम, इस प्लेटफॉर्म से मिलेगी प्रयागराज स्पेशल ट्रेनें – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : PTI
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर नए नियम।

नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लगातार भारी भीड़ उमर रही है। बीते दिनों स्टेशन पर भगदड़ मच गई थी जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल भी हुए थे। अब दिल्ली पुलिस ने नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भीड़ को कंट्रोल करने के लिए कई नए उपाय किए हैं, ताकि फिर से भगदड़ जैसी स्थिति न बन पाए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, सोमवार को विशेष बैठक का आयोजन किया गया और इसमें कई अहम फैसले किए गए हैं। आइए जानते हैं इन फैसलों के बारे में।

#

विशेष बैठक में फैसला किया गया है कि ट्रेन के प्रस्थान से काफी देर पहले स्टेशन आने वाले यात्रियों को रेलवे स्टेशन के बाहर इंतजार करना होगा। यात्रियों के सुचारू आवागमन के लिए,  दिल्ली पुलिस के जवान, RPF और GRP के साथ सभी एंट्री और एग्जिट प्वाइंट्स पर यात्रियों के टिकटों की जांच करेंगे।

रेलवे के अधिकारियों की ओर से फैसला किया गया है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज जाने वाली विशेष ट्रेनें केवल प्लेटफॉर्म नंबर 16 से ही रवाना होंगी। एक अधिकारी ने बताया- ‘‘प्लेटफॉर्म 16 पर ग्राउंड लेवल से कई प्रवेश और निकास बिंदुओं के माध्यम से पहुंचा जा सकता है, जिससे यात्रियों को फुट ओवरब्रिज का उपयोग करने की आवश्यकता नहीं होगी। इससे भीड़ को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने में मदद मिलेगी।’’

पुलिस की ओर से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बिना किसी वैध कारण के फुट ओवरब्रिज पर घूमने पर भी रोक लगा दी गई है। जानकारी के मुताबिक, कई लोग बिना किसी काम के फुट ओवरब्रिज पर खड़े थे या प्रतीक्षा कर रहे थे। इससे भीड़भाड़ और देरी हो रही थी। स्टेशन के बाहर एक अस्थायी पंडाल के साथ एक निर्दिष्ट वेटिंग एरिया बनाया गया है। इसके अलावा सभी प्लेटफार्म पर पैदल गश्त बढ़ा दी गई है, और यात्रियों को वैध कारण के बिना प्लेटफार्म पर बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Latest India News



[ad_2]
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर नए नियम, इस प्लेटफॉर्म से मिलेगी प्रयागराज स्पेशल ट्रेनें – India TV Hindi

साजिद नाडियाडवाला के बर्थडे में फैंस को मिला तोहफा:  सिकंदर का नया पोस्टर रिलीज, सलमान खान का दिखा इंटेंस लुक; ईद के मौके पर रिलीज होगी फिल्म Latest Entertainment News

साजिद नाडियाडवाला के बर्थडे में फैंस को मिला तोहफा: सिकंदर का नया पोस्टर रिलीज, सलमान खान का दिखा इंटेंस लुक; ईद के मौके पर रिलीज होगी फिल्म Latest Entertainment News

Costa Rica agrees to accept Indian migrants deported from U.S. Today World News

Costa Rica agrees to accept Indian migrants deported from U.S. Today World News