[ad_1]
Chennai Super Kings vs Delhi Capitals: आईपीएल 2025 में आज का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें चेपॉक में भिड़ेंगी. खास बात यह है कि इस मैच में एमएस धोनी चेन्नई की कमान संभाल सकते हैं, क्योंकि ऋतुराज गायकवाड़ पिछले मैच में चोटिल हो गए थे. ऐसे में उनका खेलना मुश्किल है.
दिल्ली कैपिटल्स की आईपीएल 2025 में अभी तक एक भी मैच नहीं हारी है. अक्षर पटेल की टीम दो जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर बनी हुई है. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स तीन मैचों में सिर्फ एक मैच जीती है और वो अंक तालिका में आठवें नंबर पर है.
चेपॉक की पिच रिपोर्ट
एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच स्पिन गेंदबाजों को मदद करती है. ये मैच दोपहर में होने वाला है, इसलिए टॉस और भी महत्वपूर्ण हो जाएगा. यहां दोनों पारियों में ही स्पिनर्स को मदद मिलेगी. दूसरी पारी में पिच थोड़ी धीमी हो सकती है. टॉस जीतकर कप्तान यहां पहले बल्लेबाजी का फैसला कर सकता है, क्योंकि दोपहर में होने वाले इस मैच में ओस कोई बाधा नहीं डालेगी. पहले बल्लेबाजी करते हुए यहां 190 का स्कोर बनाना अच्छा रहेगा.
चेन्नई और दिल्ली के हेड टू हेड आंकड़े
चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच कुल 30 मैच खेले गए हैं. इसमें चेन्नई का पलड़ा भारी है. 19 बार चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली को हराया है जबकि 11 बार दिल्ली ने एमएस धोनी की टीम को मात दी है.
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), शिवम दुबे, सैम कुरेन, विजय शंकर, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), नूर अहमद, मथीशा पथिराना, खलील अहमद
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार
[ad_2]
धोनी फिर होंगे चेन्नई के कप्तान? दिल्ली के खिलाफ गायकवाड़ का खेलना मुश्किल; कुछ देर में टॉस