[ad_1]
Deshdrohi Dhoni Trending: हरभजन सिंह के बयान से सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. इस मुकाबले के दौरान कमेंट्री करते हुए हरभजन ने कहा कि सिर्फ एमएस धोनी के फैन ही असली ‘फैन’ हैं. उनके इस बयान से विराट कोहली के फैंस नाराज हो गए हैं, जिन्होंने ‘थाला’ और उनके फैंस को निशाना बना दिया है. दूसरी ओर धोनी के फैंस ने भी विराट के प्रशंसकों को ट्रोल किया.

हरभजन के इस बयान के कारण सोशल मीडिया पर विराट कोहली और एमएस धोनी के फैंस के बीच जंग छिड़ गई है. लोगों ने ट्रोलिंग को इतना गंभीरता से लिया कि सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ‘X’ (पूर्व ट्विटर) पर ‘देशद्रोही धोनी’ और ‘नेशनल शेम कोहली’ ट्रेंड कर रहा है, जिसे हिन्दी में समझें तो कोहली को ‘देश पर धब्बा’ कहा जा रहा है.
पहले जानिए हरभजन ने क्या कहा
हरभजन सिंह ने एमएस धोनी से आग्रह किया कि उन्हें जब तक खेलना चाहिए जब तक उनके दम बचा है. भज्जी के इस बयान से बवाल इस कारण मच गया है क्योंकि उन्होंने एमएस धोनी के फैंस को असली ‘फैंस’ बताया है. बस फिर क्या था, विराट कोहली के प्रशंसक इस बयान को सुनकर भड़क उठे और धोनी के साथ-साथ उनके फैंस को भी जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया.
एमएस धोनी की बात करें तो वो फिलहाल IPL 2025 में CSK की कप्तानी कर रहे हैं, उनकी टीम पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. दूसरी ओर विराट कोहली, ऑरेंज कैप की रेस में शामिल हैं और अब तक 505 रन बना चुके हैं. उनकी टीम RCB अभी आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर विराजमान है.
#shameondeshdrohidhoni trending? Seriously? This man has given more to Indian cricket than most can dream of. Criticism is fine, but disrespecting a legend is not. Show some respect. #MSDhoni #LegendForever pic.twitter.com/jlhUFLXG93
— Kripasindhu Bhattacharya (@IamKripasindhu_) May 18, 2025
Where ever We go we are chennai boys,MSDins ❤️🤝 #NationalShameKohli
— Thalapaglu❤️ (@mr_mahii___) May 18, 2025
यह भी पढ़ें:
[ad_2]
धोनी को कहा ‘देशद्रोही’, विराट हैं ‘नेशनल शेम’; पूर्व क्रिकेटर के बयान पर छिड़ी जंग, जानें पूरा