in

धोनी के सामने ‘RCB-RCB’ के नारों से गूंज उठा चेपॉक स्टेडियम, वीडियो हुआ वायरल Today Sports News

धोनी के सामने ‘RCB-RCB’ के नारों से गूंज उठा चेपॉक स्टेडियम, वीडियो हुआ वायरल Today Sports News

[ad_1]

CSK vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स को 50 रनों से हराया. चेपॉक पर होने वाले हर मैच में पूरा स्टेडियम पीले रंग का नजर आता है. ‘सीएसके, सीएसके’ के नारों से स्टेडियम गूंजता है लेकिन शुक्रवार को नाजरा कुछ और ही था. एमएस धोनी के सामने स्टेडियम में ‘आरसीबी, आरसीबी’ के नारे लग रहे थे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

50 रनों से जीती RCB 

#

197 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी. राहुल त्रिपाठी (5) के बाद कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ शून्य पर आउट हो गए थे. दीपक हूडा 4 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार का शिकार हो गए थे. एक छोर पर रचिन रविंद्र ने थोड़े समय तक संघर्ष किया लेकिन उन्हें यश दयाल ने 13वें ओवर की पहली गेंद पर बोल्ड कर मैच एकतरफा बना दिया. रचिन ने 31 गेंदों में 41 रन बनाए. 

आरसीबी के लिए जोश हेजलवुड ने सबसे अधिक 3 विकेट चटकाए. उन्होंने 4 ओवरों में मात्र 21 रन दिए. यश दयाल ने 3 ओवरों में 18 रन देकर 2 विकेट लिए. लियाम लिविंगस्टोन ने 4 ओवरों में 28 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. एक विकेट भुवनेश्वर कुमार के नाम रहा.

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 196 रन बनाए थे. सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट ने 32 और विराट कोहली ने 31 रन बनाए थे. टीम के लिए सबसे अधिक रन कप्तान रजत पाटीदार (51) ने बनाए थे. सीएसके के स्पिनर नूर अहमद ने 3 विकेट चटकाए थे. 



[ad_2]
धोनी के सामने ‘RCB-RCB’ के नारों से गूंज उठा चेपॉक स्टेडियम, वीडियो हुआ वायरल

सस्ता स्मार्टफोन खरीदने वालों की मौज, Redmi A5 हुआ लॉन्च, जानें इसकी कीमत और फीचर्स – India TV Hindi Today Tech News

सस्ता स्मार्टफोन खरीदने वालों की मौज, Redmi A5 हुआ लॉन्च, जानें इसकी कीमत और फीचर्स – India TV Hindi Today Tech News

Richards, Kapil, Imran: the golden-era superstars IPL franchises would have broken the bank for Today Sports News

Richards, Kapil, Imran: the golden-era superstars IPL franchises would have broken the bank for Today Sports News