[ad_1]
मुंबई की कंपनी जय कॉरपोरेशन और उसके डायरेक्टर और प्रमोटर आनंद जयकुमार जैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने यह एफआईआर दर्ज की है। यह मामला वर्ष 2006-08 के दौरान जनता से जुटाए गए 2,434 करोड़ रुपए के कथित दुरुपयोग से जुड़ा है। भाषा की खबर के मुताबिक, अधिकारियों ने बीते बुधवार को यह जानकारी दी। यह कदम कार्यकर्ता शोएब रिची सेक्वेरिया के एक शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश पर उठाया गया है।
धन का दुरुपयोग इन कामों के लिए किया गया
खबर के मुताबिक, शोएब रिची सेक्वेरिया ने आरोप लगाया था कि मुंबई और दूसरे शहरों में रियल एस्टेट कारोबार के मकसद से शहरी बुनियादी ढांचा अवसर निधि योजना के लिए जनता से धन जुटाया गया था। आरोप है कि उस धन का दुरुपयोग टैक्स फ्री देशों में कंपनियां सेट अप करने, एक प्रमुख तेल कंपनी के वायदा और विकल्प के कथित धोखाधड़ीपूर्ण व्यापार और दूसरे अवैध गतिविधियों के लिए किया गया। बॉम्बे हाई कोर्ट ने 31 जनवरी को शिकायतों की जांच के लिए सीबीआई को एक विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करने का निर्देश दिया था। जय कॉरपोरेशन इस्पात विनिर्माण, प्लास्टिक प्रसंस्करण और सूत कताई के काम में लगी हुई है।

कंपनी के शेयर में उतार-चढ़ाव
जय कॉर्प के शेयरों ने कारोबार की शुरुआत अपेक्षाकृत पॉजिटिव की, जो 102.59 रुपये पर स्थिर खुला। जय कॉर्प के शेयरों में गुरुवार को इंट्राडे ट्रेड की शुरुआत से ही उतार-चढ़ाव रहा है। इसके बाद कंपनी के शेयरों में थोड़ी तेजी भी आई। हालांकि, कंपनी के शेयरों में और गिरावट आई, लेकिन फिर से तेजी आई। कंपनी का शेयर सुबह 11 बजकर 35 मिनट पर 102.65 रुपये पर कारोबार करता दिखा। कंपनी के शेयरों ने बुधवार को अच्छा प्रदर्शन किया था। यह 4.99 प्रतिशत की बढ़त के साथ 102.59 रुपये प्रति शेयर हो गया था। भारतीय बाजारों में आज अब तक उतार-चढ़ाव भरा दिन रहा है, दिन के पहले आधे हिस्से में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिले।
[ad_2]
धोखाधड़ी के लिए मुंबई की इस कंपनी और उसके डायरेक्टर पर FIR, सीबीआई का एक्शन – India TV Hindi