धोखाधड़ी करने व जाति बोधक शब्द कहने के आरोप में दो नामजद


ख़बर सुनें

धोखाधड़ी करने, जाति बोधक शब्द कहने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को नामजद किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
राजेश कुमार वासी मलिकपुर ने थाना में दी शिकायत में बताया कि उसने बहादुर उर्फ बिट्टू व सोनू वासी नैसी के साथ ठेके पर जमीन ली थी। करीब चार माह पहले बिट्टू ने उसे मिलकर सब्जी लगाने की बात कही थी। उसने सब्जी की देखभाल करने के एवज में मुनाफा बराबर हिस्से में बांटने का आश्वासन दिया था। वह दिन-रात खेत में अकेले काम करता रहा, मगर बिट्टू खेत में नहीं आता था।
कुछ दिन बाद उसने कहा कि उसके पास दुकान का काम ज्यादा है, इसलिए उसके छोटे भाई सोनू के साथ मिलकर काम करे। कुछ दिन बाद उन्होंने खेत में सब्जी लगाई और कुछ ही दिनों में उन्होंने करीब डेढ़ लाख रुपये की सब्जी बेची, जिसमें एक एकड़ में टिंडा और करीब छह कनाल में भिंडी की सब्जी थी। इसके अलावा उन्होंने प्याज, उड़द, मूंग, सरसों भी लगाई थी। उसने उसमें भी काम किया था।
खेत से जितनी भी सब्जी बेची गई आरोपियों ने उसे एक भी पैसा नहीं दिया। करीब 3 लाख की सब्जी अभी खेत में बाकी थी। आरोपी उसे कभी चौथा हिस्सा तो कभी तीसरा हिस्सा देने की बात करने लगे। उसने बराबर का हिस्सा देने की बात कि तो सोनू ने जातिसूचक शब्द बोले। कुछ दिन बाद आरोपियों से पैसे देने की बात कही थी। उन्होंने पैसे देने से मना कर दिया। उसने लेबर कोर्ट कुरुक्षेत्र में केस भी डाला हुआ है। इस बीच दोनो आरोपी उसे जान से मारने धमकियां दे रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

धोखाधड़ी करने, जाति बोधक शब्द कहने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को नामजद किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

राजेश कुमार वासी मलिकपुर ने थाना में दी शिकायत में बताया कि उसने बहादुर उर्फ बिट्टू व सोनू वासी नैसी के साथ ठेके पर जमीन ली थी। करीब चार माह पहले बिट्टू ने उसे मिलकर सब्जी लगाने की बात कही थी। उसने सब्जी की देखभाल करने के एवज में मुनाफा बराबर हिस्से में बांटने का आश्वासन दिया था। वह दिन-रात खेत में अकेले काम करता रहा, मगर बिट्टू खेत में नहीं आता था।

कुछ दिन बाद उसने कहा कि उसके पास दुकान का काम ज्यादा है, इसलिए उसके छोटे भाई सोनू के साथ मिलकर काम करे। कुछ दिन बाद उन्होंने खेत में सब्जी लगाई और कुछ ही दिनों में उन्होंने करीब डेढ़ लाख रुपये की सब्जी बेची, जिसमें एक एकड़ में टिंडा और करीब छह कनाल में भिंडी की सब्जी थी। इसके अलावा उन्होंने प्याज, उड़द, मूंग, सरसों भी लगाई थी। उसने उसमें भी काम किया था।

खेत से जितनी भी सब्जी बेची गई आरोपियों ने उसे एक भी पैसा नहीं दिया। करीब 3 लाख की सब्जी अभी खेत में बाकी थी। आरोपी उसे कभी चौथा हिस्सा तो कभी तीसरा हिस्सा देने की बात करने लगे। उसने बराबर का हिस्सा देने की बात कि तो सोनू ने जातिसूचक शब्द बोले। कुछ दिन बाद आरोपियों से पैसे देने की बात कही थी। उन्होंने पैसे देने से मना कर दिया। उसने लेबर कोर्ट कुरुक्षेत्र में केस भी डाला हुआ है। इस बीच दोनो आरोपी उसे जान से मारने धमकियां दे रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

.


What do you think?

भगवान के प्रति सच्ची आराधना से मिलता है विशेष फल

कोरोना के एक साथ पांच केस आए सामने