in

धूम मचा रहा है यह रिचार्ज प्लान, 5 रुपये की डेली लागत में मिल रही सालभर की वैलिडिटी, 600GB डेटा Today Tech News

धूम मचा रहा है यह रिचार्ज प्लान, 5 रुपये की डेली लागत में मिल रही सालभर की वैलिडिटी, 600GB डेटा Today Tech News

[ad_1]

देश की एकमात्र सरकारी टेलीकॉम कंपनी अपने यूजर्स के लिए कई शानदार रिचार्ज ऑफर पेश करती है. किफायती दामों वाले इन प्लान्स में यूजर्स को लंबी वैलिडिटी, डेटा और कॉलिंग समेत कई बेनेफिट्स मिलते हैं. अब कंपनी एक और रिचार्ज प्लान लेकर आई है, जिसमें एक साल की वैलिडिटी के साथ खूब सारा डेटा और कॉलिंग का बेनेफिट दिया जा रहा है. आइए, इस रिचार्ज प्लान के बारे में विस्तार से जानते हैं.

BSNL का 1,999 रुपये का प्लान

BSNL के इस प्लान में 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. यानी एक बार रिचार्ज कराने के बाद यूजर्स को हर महीने या बार-बार रिचार्ज कराने के झंझट से छुटकारा मिल जाएगा. इसके साथ प्लान में 600GB डेटा और फ्री कॉलिंग ऑफर की जा रही है. यूजर्स देशभर में किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड कॉलिंग का मजा ले सकते हैं. इसके अलावा वैलिडिटी के दौरान 100 SMS भी प्रतिदिन ऑफर किए जा रहे हैं.

इन लोगों के काम का है प्लान

यह प्लान उन लोगों के काम का है, जिन्हें लंबी वैलिडिटी के साथ-साथ डेटा और कॉलिंग की जरूरत पड़ती है. यह प्लान रिचार्ज समाप्त होने के बाद सिम के डिएक्टिवेट होने की चिंता भी दूर करता है. एक बार रिचार्ज कराने के बाद यूजर्स को 2026 तक वैलिडिटी की चिंता करने की जरूरत नहीं है. इस प्लान की डेली लागत लगभग 5 रुपये पड़ती है. इसमें कंपनी डेटा, कॉलिंग, लंबी वैलिडिटी और SMS की सुविधा दे रही है.

जियो और एयरटेल के मुकाबले काफी कम है कीमत

BSNL के इस प्लान की कीमत एयरटेल और जियो के एनुअल रिचार्ज से काफी कम है. जियो का 365 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान 3,599 रुपये का है, जिसमें डेली 2.5GB डेटा, रोजाना 100 SMS, फ्री कॉलिंग, कुछ कूपन और दूसरे बेनेफिट मिल रहे हैं. एयरटेल की बात करें तो कंपनी 3,599 और 3,999 रुपये में दो प्लान ऑफर करती है. इनमें क्रमश: रोजाना 2GB और 2.5GB डेटा दिया जा रहा है. इसके साथ भी कुछ दूसरे बेनेफिट हैं. 

ये भी पढ़ें-

Silicon-Carbon बैटरी के साथ आते हैं ये Smartphone, एक बार चार्ज करने पर चलते हैं लंबे, देखें लिस्ट

[ad_2]
धूम मचा रहा है यह रिचार्ज प्लान, 5 रुपये की डेली लागत में मिल रही सालभर की वैलिडिटी, 600GB डेटा

#
iPhone 16e आखिर इतना सस्ता क्यों है? 60 हजार रुपये खर्च करने से पहले जान लें सच्चाई – India TV Hindi Today Tech News

iPhone 16e आखिर इतना सस्ता क्यों है? 60 हजार रुपये खर्च करने से पहले जान लें सच्चाई – India TV Hindi Today Tech News

Hamas frees five of six Israeli hostages in latest exchange Today World News

Hamas frees five of six Israeli hostages in latest exchange Today World News