in

धूम मचाने आ रहा सैमसंग का नया फोन, बड़े डिस्प्ले के साथ तगड़ा प्रोसेसर, ये होगा खास Today Tech News

धूम मचाने आ रहा सैमसंग का नया फोन, बड़े डिस्प्ले के साथ तगड़ा प्रोसेसर, ये होगा खास Today Tech News

[ad_1]

Samsung एक नए फोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। हम बात कर रहे हैं Samsung Galaxy S24 FE की। हालांकि, अभी इस फोन की ऑफिशियल लॉन्च डेट सामने नहीं आई है लेकिन इससे जुड़े कई लीक्स ऑनलाइन जरूर सामने आ चुके हैं। एक नई रिपोर्ट के अनुसार, गैलेक्सी S24 का वॉटर-डाउन वर्जन होगा। यह 6.7-इंच का डिस्प्ले और एक्सीनॉस 2400 प्रोसेसर के साथ आएगा। इसे 50-मेगापिक्सेल मेन कैमरा वाले ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और पांच कलर ऑप्शन में पेश किए जाने की उम्मीद है। गैलेक्सी S24 FE में 4565mAh की बैटरी मिलने की संभावना है। दावा यह भी है कि बैटरी एक बार चार्ज करने पर 78 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम दे सकती है।

नए मॉडल में बड़ा डिस्प्ले

एंड्रॉयड हेडलाइन्स की रिपोर्ट में Galaxy S24 FE के स्पेसिफिकेशन के बारे में बताया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, फैन एडिशन फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला 6.7-इंच डिस्प्ले होगा, जिसमें 1900 निट्स की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलेगा। यह Galaxy S23 FE के 6.4-इंच 120 हर्ट्ज डिस्प्ले का अपग्रेड होगा, जिसकी पीक ब्राइटनेस 1450 निट्स है। कहा जा रहा है कि इसका डिजाइन Galaxy S23 FE और Galaxy S24 के समान ही होगा।

पहली सेल: ₹13499 में मिल रहा 108MP कैमरा, 16GB रैम वाला 5G फोन, 256GB स्टोरेज भी

इतना तगड़ा होगा प्रोसेसर

रिपोर्ट में कहा गया है कि गैलेक्सी S24 FE एक्सीनॉस 2400 चिपसेट पर चलेगा। यह वही चिपसेट है जो गैलेक्सी S24 और गैलेक्सी S24+ के भारतीय वेरिएंट में मिलता है। माना जा रहा है कि यह गैलेक्सी S23 FE के एक्सीनॉस 2200 चिपसेट से ज्यादा पावर एफिशिएंट है।

पांच कलर में आएगा फोन

कंपनी, सैमसंग गैलेक्सी S24 FE को पांच कलर्स में लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिसमें ब्लू, ग्रीन, ब्लैक, ग्रेफाइट और येलो कलर शामिल है। बता दें कि पिछले साल गैलेक्सी S23 FE को भारत में मिंट, ग्रेफाइट और पर्पल कलर ऑप्शन में उतारा गया था।

ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप

अपकमिंग गैलेक्सी S24 FE में अपने पिछले मॉडल की तरह एल्युमीनियम फ्रेम होने की उम्मीद है। डिस्प्ले में प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्लस होने की बात कही गई है। कहा जा रहा है कि इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप शामिल है, जिसमें 50-मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा, 12-मेगापिक्सेल का अल्ट्रा वाइड रियर कैमरा और 3x ऑप्टिकल जूम वाला 8-मेगापिक्सेल कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए, इसमें 10-मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।

पूरे 30 दिन चलेंगे Jio, Airtel और Vi के ये प्लान, कॉलिंग के साथ मिलेगा 50GB डेटा

पिछले मॉडल से बड़ी बैटरी

सैमसंग द्वारा गैलेक्सी S24 FE में पोर्ट्रेट स्टूडियो, सर्किल टू सर्च, जेनरेटिव एडिट, स्केच टू इमेज और लाइव ट्रांसलेट समेत कई गैलेक्सी AI फीचर दिए जाने की उम्मीद है। यह एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड वनयूआई 6.1.1 के साथ आ सकता है। कहा जा रहा है कि फोन में 4565mAh की बैटरी होगी, जो इसके पिछले मॉडल की 4500mAh की बैटरी से थोड़ी ही बड़ी है। रिपोर्ट के अनुसार, बैटरी 29 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक और 78 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक दे सकती है।

[ad_2]
धूम मचाने आ रहा सैमसंग का नया फोन, बड़े डिस्प्ले के साथ तगड़ा प्रोसेसर, ये होगा खास

ओलंपिक मेडल लाए हरियाणा-मणिपुर, पर खेल के नाम पर मलाई खाए गुजरात; पूर्व क्रिकेटर MP का तंज Today Sports News

19 साल की उम्र में रचाई शादी, दो बार झेला शादी टूटने का दर्द, 36 की उम्र ऐसे जिंदगी गुजार रहीं ये एक्ट्रेस Latest Entertainment News