in

धुएं की लपटें देख बस यात्रियों में चीख पुकार, दरवाजा नहीं खुला तो खिड़कियों से कूदे – India TV Hindi Politics & News

धुएं की लपटें देख बस यात्रियों में चीख पुकार, दरवाजा नहीं खुला तो खिड़कियों से कूदे – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]


बस में लगी आग

ओडिशा के कटक के जगतपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को एक भीषण हादसा हो गया। एक ‘MO बस’ में अचानक आग लग गई और तेज धुआं उठने लगा। यह घटना बीरूपा बैराज के पास हुई, जब बस चौद्वार के अग्राहता से भुवनेश्वर जा रही थी। यात्रियों ने जैसे ही आग और धुएं की लपटें बस में देखीं, वे घबराकर बाहर निकलने की कोशिश करने लगे।

#

बस में फंसे रहे यात्री

धुएं की लपटें देखने के बाद बस यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। वो बस से बाहर निकलने के लिए शोर मचाने लगे, लेकिन समस्या यह थी कि बस के दरवाजे अपने आप नहीं खुले, जाम हो गए। इसके चलते कुछ देर तक यात्री बस में फंसे रहे और उनका निकलना मुश्किल हो गया। यात्रियों की आवाजें सुनकर और इस मंजर को देख आस-पास के लोग सहायता के लिए दौड़ पड़े। उन्होंने बस की खिड़कियां तोड़कर सभी यात्रियों को बाहर निकाला।

बस में कैसे लगी आग?

घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हालांकि, आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सीआरयूटी की एक तकनीकी टीम भी इस घटना की गहनता से जांच कर रही है।

बस की खिड़कियों से बाहर निकलने के बाद यात्री परेशान नजर आए। बस की सुरक्षा मानकों को लेकर यात्रियों की चिंता साफ नजर आ रही थी। वहीं, इस घटना में अब तक किसी भी यात्री की जान जाने की खबर नहीं है। घटनास्थल पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

#

(रिपोर्ट- शुभम कुमार)

ये भी पढ़ें-

Delhi-NCR के बाद अब भारत के इस राज्य की कांपी धरती, जानें कितनी मापी गई तीव्रता

चुनाव के बाद दिल्ली विधानसभा का पहला सत्र सोमवार से, उससे पहले CM रेखा गुप्ता ने की बड़ी घोषणाएं

Latest India News



[ad_2]
धुएं की लपटें देख बस यात्रियों में चीख पुकार, दरवाजा नहीं खुला तो खिड़कियों से कूदे – India TV Hindi

#
Tax में बढ़ोतरी से महंगे होंगे Cigarette और Tobacco Product | Paisa Live Business News & Hub

Tax में बढ़ोतरी से महंगे होंगे Cigarette और Tobacco Product | Paisa Live Business News & Hub

अमेरिका से गुप-चुप डिपोर्ट हुए पंजाब के 4 लोग:  दिल्ली पहुंची फ्लाइट, अमृतसर एयरपोर्ट किए शिफ्ट; जिला प्रशासन ने साधी चुप्पी – Amritsar News Today World News

अमेरिका से गुप-चुप डिपोर्ट हुए पंजाब के 4 लोग: दिल्ली पहुंची फ्लाइट, अमृतसर एयरपोर्ट किए शिफ्ट; जिला प्रशासन ने साधी चुप्पी – Amritsar News Today World News