in

धुंध में हादसा: जाखल के दो युवकों की पंजाब में हादसे में मौत, रिंग सेरेमनी से लौटते समय डिवाइडर से टकराई कार Haryana Circle News

धुंध में हादसा: जाखल के दो युवकों की पंजाब में हादसे में मौत, रिंग सेरेमनी से लौटते समय डिवाइडर से टकराई कार  Haryana Circle News

[ad_1]

#

मृतक
– फोटो : फाइल

विस्तार


फतेहाबाद के जाखल के दो युवकों की देर रात पंजाब के पटियाला में एक सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। तीन युवक इस हादसे में घायल हो गए, जिनमें से एक को गंभीर हालत के चलते पटियाला अस्पताल रेफर किया गया है। 

Trending Videos

युवक अपने दोस्त की रिंग सेरेमनी में शामिल होने के लिए संगरूर के दिड़बा में गए थे। रात को लौटते समय उनकी कार धुंध के कारण डिवाइडर से जा टकराई। पंजाब पुलिस ने सूचना के आधार पर युवकों को संभाला और अस्पताल पहुंचाया। हादसे के बाद जाखल क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

जानकारी के अनुसार जाखल मंडी के चार दोस्त अंशुल गर्ग, अतुल गोयल, हिमांशु गोयल, चैरी खिप्पल अपने एक दोस्त की रिंग सेरेमनी में शामिल होने के लिए शाम को कार में संगरूर के दिड़बा के लिए निकले थे। रास्ते में मूनक में एक और दोस्त कार में सवार हो गया। कार्यक्रम खत्म होने के बाद देर रात सभी युवक कार में वापस जाखल की तरफ आ रहे थे। 

बताया जा रहा है कि जब वे पटियाला के पातड़ां क्षेत्र के गांव दुगाल के पास पहुंचे तो धुंध में विजिबिलिटी न होने के चलते कार डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में अंशुल व अतुल की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पंजाब पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को संभाला। हादसे में हिमांशु को ज्यादा गंभीर चोटें लगने पर उसे पटियाला रेफर किया गया है, जबकि चैरी व मुनक निवासी युवक को कम चोटें लगने से उनकी जान बच गई। 

मृतक दोनों युवक अविवाहित थे और लगभग 25 वर्ष के थे। दोनों जाखल में व्यापार करते थे।

[ad_2]

Bhiwani News: देवराला के युवक ने फंदा लगा दी जान, ससुराल और बहन के ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप Latest Haryana News

Bhiwani News: देवराला के युवक ने फंदा लगा दी जान, ससुराल और बहन के ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप Latest Haryana News

Bhiwani News: सिलिकोसिस और दमा पीड़ित मरीजों के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक शुरू Latest Haryana News

Bhiwani News: सिलिकोसिस और दमा पीड़ित मरीजों के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक शुरू Latest Haryana News