in

धाकड़ बल्लेबाज ने 300 के स्ट्राइक रेट से ठोक डाले 81 रन, महज इतने ओवर में चेज हुआ 200+ टारगेट – India TV Hindi Today Sports News

धाकड़ बल्लेबाज ने 300 के स्ट्राइक रेट से ठोक डाले 81 रन, महज इतने ओवर में चेज हुआ 200+ टारगेट – India TV Hindi Today Sports News

[ad_1]

Image Source : ILT20
आईएलटी20 लीग

संयुक्त अरब अमीरात यानी UAE में इस समय ILT20 2025 की धूम मची हुई है। 11 जनवरी से सीजन का आगाज हुआ था जिसमें 17 जनवरी को 8वां मुकाबला खेला गया। इस मैच में रनों की जमकर बरसात हुई लेकिन अंत में टारगेट चेज करने वाली टीम बाजी मारने में कामयाब रही। ये रोमांचक मुकाबला शारजाह वॉरियर्स और दुबई कैपिटल्स के बीच खेला गया जिसमें दोनों ओर से रनों की जमकर बारिश हुई। पहले बल्लेबाजी करते हुए दुबई कैपिटल्स ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 201 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। दुबई की ओर से धाकड़ बल्लेबाज शे होप ने ताबड़तोड़ 52 गेंदों पर नाबाद 83 रनों की पारी खेली। इस पारी में होप के बल्ले से 3 चौके और 6 छक्के आए। इसके अलावा कप्तान सिकंदर रजा ने 28 और रोवमैन पावेल ने 27 रनों का योगदान दिया। शारजाह वॉरियर्स की ओर से कप्तान टिम साउथी ने 2 विकेट अपने नाम किए। 

अविष्का फर्नांडो ने बरपाया कहर

दुबई कैपिटल्स के 201 रनों की पीछा करने उतरी शारजाह वॉरियर्स का आगाज शानदार रहा। जेसन रॉय और जॉनसन चार्ल्स की सलामी जोड़ी ने 5 ओवर में ही 50 से ज्यादा रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए। इसके बाद अगले ओवर में जॉनसन चार्ल्स 37 रन बनाकर ओली स्टोन का शिकार बन गए। इसके बाद क्रीज पर आए श्रीलंका के 26 साल के धाकड़ बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो ने मोर्चा संभाला और पहली ही गेंद से हमला बोल दिया। अविष्का फर्नांडो ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 16 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। इसके साथ ही वह ILT20 में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने पाकिस्तान के आजम खान का रिकॉर्ड ध्वस्त किया। आजम ने 18 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था।

300 के स्ट्राइक रेट से ठोके रन 

अविष्का फर्नांडो जमकर रन बटोरने में लगे थे कि तभी जेसन रॉय 8वें ओवर में चलते बने। जेसन ने 26 रनों की पारी खेली। सलामी जोड़ी के पवेलियन लौटने के बाद भी फर्नांडो के बल्ले से रनों का निकलना जारी रहा। उन्हें दूसरे छोर पर रोहन मुस्तफा का भरपूर साथ मिला जिसका फायदा उठाते हुए श्रीलंकाई बल्लेबाज ने महज 27 गेंद पर 81 रनों की तूफानी पारी खेली और 202 रनों का लक्ष्य महज 18.1 ओवरों में हासिल कर लिया। इस तूफानी पारी के दौरान फर्नांडो ने गुलबदीन नईब के 1 ओवर में 27 रन ठोकने का बड़ा कारनामा किया। इस तरह गुलबदीन नईब के नाम टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे महंगा ओवर फेंकने का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। अविष्का फर्नांडो ने 300 के स्ट्राइक रेट से 81 रनों की पारी खेली जिसमें 6 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के लगाए। इस तरह शारजाह की टीम ने लगभग 2 ओवर पहले ही 200 से ज्यादा रनों का टारगेट चेज करते हुए मैच अपने नाम कर लिया।

यह भी पढ़ें:

करुण नायर के फैन हुए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, तारीफ में जमकर पढ़े कसीदे

सूर्यकुमार यादव का कैसा है इंग्लैंड के खिलाफ प्रदर्शन, 170 से अधिक के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं अब तक रन

 

Latest Cricket News



[ad_2]
धाकड़ बल्लेबाज ने 300 के स्ट्राइक रेट से ठोक डाले 81 रन, महज इतने ओवर में चेज हुआ 200+ टारगेट – India TV Hindi

HMPV को लेकर है बहुत कंफ्यूजन? यहां जान लें इस वायरस से जुड़ी हर एक बात Health Updates

HMPV को लेकर है बहुत कंफ्यूजन? यहां जान लें इस वायरस से जुड़ी हर एक बात Health Updates

Zomato ने Blinkit में किया 500 करोड़ रुपये का निवेश Business News & Hub

Zomato ने Blinkit में किया 500 करोड़ रुपये का निवेश Business News & Hub