{“_id”:”676ee70c5b02f24f0a0f847e”,”slug”:”sahibzadas-sacrifice-to-protect-religion-will-always-be-a-source-of-inspiration-rajya-sabha-mp-fatehabad-news-c-127-1-shsr1017-127026-2024-12-27″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”धर्म की रक्षा के लिए साहिबजादों का बलिदान सदैव रहेगा प्रेरणा स्रोत : राज्यसभा सांसद”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
गुरुद्वारा सिंह सभा जगजीवनपुरा में आयोजित समागम में मौजूद संगत
फतेहाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरु गोबिंद सिंह के पुत्रों साहिबजादा जोरावर सिंह और साहिबजादा फतेह सिंह के अमर बलिदान को समर्पित 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाए जाने का फैसला किया। यह दिवस बलिदान, साहस और धर्म के प्रति अटूट आस्था का प्रतीक है। युवाओं को साहस, सच्चाई और न्याय के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। यह बात राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने कही।
Trending Videos
वो वीर बाल दिवस के अवसर पर गुरुद्वारा सिंह सभा में आयोजित दीवान में शिरकत कर रहे थे। उन्होंने गुरुद्वारे में पहुंच कर गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष मत्था टेका और भारत की शौर्य परंपरा के पर्याय गोबिंद सिंह जी एवं उनके चारों साहिबजादों के बलिदान को गुरु नमन किया। सांसद सुभाष बराला ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि मातृभूमि एवं सनातन धर्म की रक्षा के लिए साहिबजादों का सर्वोच्च बलिदान हम सभी को सदैव प्रेरणा प्रदान करता रहेगा।
मुगल शासनकाल के दौरान साहिबजादों कम उम्र में ही अपने धर्म और ने विश्वास की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। धर्म की रक्षा एवं मातृभूमि की सेवा को समर्पित साहिबजादों की गौरवमयी गाथा चिर काल तक हम सभी को प्रेरित करती रहेगी।
इस मौके पर नगर परिषद वाइस चेयरपर्सन सविता टुटेजा, चेयरमैन वेद फूला, परवीन जोड़ा, स्वामी विज्ञानप्रेमानंद, अवतार सिंह सहित, गुरुद्वारा सिंह सभा के कार्यकारी प्रधान अजीत सिंह सचदेवा, महासचिव महेंद्र सिंह वधवा, भगवंत सिंह, हरदयाल सिंह, कश्मीर सिंह, अजमेर सिंह, गुरदीप सिंह बग्गा सहित काफी संगत उपस्थित रही। गुरुद्वारा सिंह सभा के हेडग्रंथी भाई देवेंद्र सिंह रागी जत्थे ने शब्द कीर्तन के माध्यम से गुणगान किया।