{“_id”:”676d9be9d2eaeddc980e6343″,”slug”:”sahibzadas-gave-martyrdom-to-protect-religion-vice-chancellor-rewari-news-c-198-1-rew1001-213246-2024-12-26″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”धर्म की रक्षा के लिए साहिबजादों ने दी थी शहादत : कुलपति”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो: 13रेवाड़ी। आईजीयू में आयोजित सेमिनार में साहबज़ादो के बलिदान के बारे में जानकारी देते क
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
रेवाड़ी। मीरपुर स्थित इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय में वीरवार को वीर बाल दिवस पर विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया। इस दौरान कुलपति प्रो. जेपी यादव ने कहा कि वीर साहिबजादों ने धर्म की रक्षा के लिए अपनी शहादत दी थी। साहिबजादों की कुर्बानियों से प्रेरणा लेने की जरूरत है।
मुख्य वक्ता कमल सुखीजा ने गुरु गोविंद सिंह के छोटे साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के बलिदान के बारे में जानकारी दी। बताया कि कैसे 7 साल और 9 साल के साहिबजादों ने इस्लाम धर्म को स्वीकार नहीं किया और उन्हें मुगल बादशाह द्वारा दीवार में चीनवा दिया गया था। हमें उनके बलिदान से शिक्षा लेनी चाहिए। इस अवसर पर पूर्व ईओ मनोज यादव भी सेमिनार के विशिष्ट अतिथि रहे। उन्होंने भी साहबज़ादों के बलिदान के बारे में बताया।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जेपी यादव ने गुरु गोविंद सिंह के पूरे परिवार की शहादत के बारे में जानकारी दी। कहा कि साहिबजादों ने धर्म की रक्षा के लिए शहादत दी थी। उनके बलिदान को हमेशा याद किया जाता रहेगा। उन्होंने शहीद उधम सिंह को भी याद किया व उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। कुलसचिव प्रो. तेज सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और अधिष्ठाता शैक्षणिक मामले प्रो. मंजू परुथी ने भी साहिबजादों की शहादत को नमन किया। अधिष्ठाता छात्र कल्याण विभाग प्रो. करण सिंह ने सभी का धन्यवाद किया और मंच का संचालन सुशांत यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर भौतिकी विभागाध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार, वाणिज्य विभागाध्यक्ष प्रो. अदिति शर्मा, डॉ. विजय हुड्डा, डॉ. देवेंद्र सहित बड़ी संख्या में शैक्षणिक और ग़ैर शैक्षिक कर्मचारी मौजूद रहे।
[ad_2]
धर्म की रक्षा के लिए साहिबजादों ने दी थी शहादत : कुलपति