[ad_1]
Last Updated:
Dharmendra vs Hema Malini Net Worth: 89 साल के दिग्गज एक्टर और बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र पिछले 11 दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं. पूरा परिवार, दोस्त, परिजन और फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. 8 दिसंबर को वह 90 साल के पूरे होने वाले हैं. ब्रीच कैंडी अस्पताल में वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं. मंगलवार सुबह उनके निधन का अफवाहें आईं, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनके परिवार और नेटवर्थ को लेकर फिर चर्चाएं शुरू हो गईं.
नई दिल्ली. बॉलीवुड के इस दिग्गज कपल धर्मेंद्र या हेमा मालिनी की शोहरत और कामयाबी के किस्से तो सब जानते हैं, लेकिन आज हम दिखाएंगे उनकी सफलता का दूसरा पहलू… धर्मेंद्र और हेमा मालिनी, एक ऐसी जोड़ी जिसने सिनेमा के परदे पर तो जादू बिखेरा ही, बाहर की दुनिया में भी अपनी एक अलग पहचान बनाई. पर क्या आप जानते हैं कि इस मशहूर जोड़ी में कौन ज्यादा धन्नासेठ है? फाइल फोटो.

बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल्स में से एक धर्मेंद्र और हेमा मालिनी न सिर्फ पर्दे पर रोमांस के लिए मशहूर रहे हैं, बल्कि असल जिंदगी में भी अपनी शख्सियत और कामयाबी से लोगों के दिलों में बसे हैं. एक तरफ हैं धर्मेंद्र, जिन्होंने अपने दमदार अभिनय से ‘ही-मैन’ का खिताब पाया तो दूसरी ओर हैं हेमा मालिनी, जो ‘ड्रीम गर्ल’ बनकर लाखों दिलों पर राज करती रहीं. फाइल फोटो.

दोनों ने सिनेमा, राजनीति और कारोबार हर क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई. आज जब धर्मेंद्र की सेहत को लेकर फैंस चिंतित हैं, वहीं एक बार फिर चर्चा है इस जोड़ी की कमाई, शोहरत और उस विशाल साम्राज्य की, जो उन्होंने छह दशक की मेहनत से खड़ा किया. फाइल फोटो.

हेमा मालिनी ने 2024 के चुनावों में मथुरा से अपनी उम्मीदवारी के दौरान जो हलफनामे के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति लगभग 129 करोड़ रुपये है. उनके पास 7 लक्जरी कारें हैं, जिनकी कीमत लगभग 61.53 लाख रुपये है. फाइल फोटो.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र की नेटवर्थ 335 करोड़ रुपये से 450 करोड़ रुपये के बीच है. वे 300 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं और अब भी फिल्मों व विज्ञापनों से आमदनी कर रहे हैं. फाइल फोटो.

धर्मेंद्र के पास लोनावला में 100 एकड़ का फार्महाउस, मुंबई में कई आलीशान बंगले, और लग्जरी कारों का बड़ा कलेक्शन है. वे रेस्टोरेंट बिजनेस में भी हिस्सेदार हैं और कई रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट्स से बड़ी आमदनी अर्जित करते हैं. फाइल फोटो.

आखिरी बार वह साल 2024 में ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में शाहिद कपूर और कृति सेनन के साथ नजर आए थे. जल्द ही वे श्रीराम राघवन की फिल्म ‘इक्कीस’ में अभिषेक बच्चन के बेटे अगस्त्य नंदा के साथ दिखेंगे. फाइल फोटो.
[ad_2]
धर्मेंद्र या हेमा मालिनी, कौन हैं ज्यादा धनवान? किसके पास है बड़ा साम्राज्य, नेटवर्थ की जंग में कौन निकला अमीर?



