[ad_1]
Last Updated:
शादीशुदा धर्मेंद्र से शादी के बाद हेमा मालिनी को कितना कुछ सहना पड़ा होगा, इसका लोग सिर्फ अंदाजा लगा सकते हैं. मगर प्यार के खातिर वे सबके खिलाफ गईं. धर्मेंद्र जब तक जिंदा रहे, उनकी ढाल बनकर रहे. धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर से हेमा मालिनी का कभी आमना-सामना नहीं हुआ, भले ही वे चंद दूरी में क्यों न रहे हों. धर्मेंद्र की मौत के बाद जब सनी देओल के परिवार ने प्रार्थना सभा रखी, तो सभी को उम्मीद थी कि हेमा मालिनी भी उसमें शामिल होंगी. मगर ऐसा नहीं हुआ. अब तमाम बातों के बीच लेखिका शोभा डे ने धर्मेंद्र के पहले परिवार पर हेमा मालिनी के साथ गलत करने का आरोप लगाया है. शोभा डे ने कहा कि अगर हेमा मालिनी चाहतीं तो उन इमोशनल पलों को अपने नाम कर सकती थीं, लेकिन उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया.
नई दिल्ली: धर्मेंद्र का परिवार, प्रेम और जटिल मानवीय संबंधों का एक खूबसूरत उदाहरण है जिसके बारे में जानने को फैंस हमेशा उत्साहित रहे हैं. धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से 1980 में धर्म बदलकर शादी की थी, वह भी पहली पत्नी प्रकाश कौर को तलाक दिए बगैर. शुरुआती तूफान के बाद प्रकाश कौर-हेमा मालिनी ने अनकहे समझौते के तहत एक-दूसरे को स्वीकार किया, लेकिन एक-दूसरे का सामना करने से बचते रहे. धर्मेंद्र के निधन के बाद लगा था कि हेमा मालिनी-प्रकाश कौर एक-दूसरे से टकराएंगी, पर ऐसा नहीं हुआ. हेमा मालिनी, देओल परिवार की प्रेयर मीट से दूर रहीं, जिसकी वजह से तमाम बातें हुईं. मगर मुश्किल वक्त में भी हेमा मालिनी चुप्पी साधे रहीं. अब शोभा डे ने सनी देओल के परिवार पर हेमा मालिनी को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया है. (फोटो साभार: Instagram@iamsunnydeol)

लेखिका शोभा डे ने दावा किया है कि दिग्गज एक्ट्रेस हेमा मालिनी को धर्मेंद्र के निधन के बाद उनके पहले परिवार ने पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया था. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, शोभा ने बताया कि इसी वजह से हेमा मालिनी धर्मेंद्र की प्रार्थना सभा में शामिल नहीं हुईं, जिसे उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर और बेटे सनी देओल व बॉबी देओल ने ऑर्गेनाइज किया था. (फोटो साभार: Instagram@dreamgirlhemamalini)

शोभा डे ने बरखा दत्त के साथ एक इंटरव्यू में दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र के परिवार के रिश्तों पर बात की. शोभा ने दावा किया कि हेमा मालिनी को प्रकाश कौर (धर्मेंद्र की पहली पत्नी) के परिवार ने अलग-थलग कर दिया है. (फोटो साभार: Instagram@iamsunnydeol)
Add News18 as
Preferred Source on Google

शोभा डे ने कहा, ‘यह उनके लिए बेहद मुश्किल और मुश्किल फैसला रहा होगा. उन्होंने जिसे अपनी जिंदगी के 45 साल दिए, उनकी पहली फैमिली का पूरी तरह छोड़ देना, तकलीफ भरा रहा होगा. इस शादी से उनकी दो बेटियां हैं. उन्हें बहुत दुख हुआ होगा, लेकिन उन्होंने वह सब अपनी प्राइवेसी के खातिर किया. उन्होंने जैसे चाहा, वैसे ही इससे निपटा. जब उन्होंने पब्लिक के सामने ईवेंट किया, तो मुझे लगा उन्होंने बहुत गरिमा के साथ उसे निभाया, न सिर्फ अपने लिए बल्कि उस शख्स के लिए जिसे उन्होंने खोया है.’ (फोटो साभार: Instagram@dreamgirlhemamalini)

शोभा ने बताया कि अगर हेमा चाहती तो उन इमोशनल पलों को अपने नाम कर सकती थीं, लेकिन उन्होंने गरिमा को बाकी चीजों से ऊपर रखा. शोभा ने कहा, ‘हेमा खुद एक बड़ी पर्सनैलिटी हैं, ऐसे में उन्होंने गरिमा को चुना, न कि पब्लिक के सामने एक-दूसरे से आगे निकलने की कोशिश को. यह उनके किरदार के बारे में बहुत कुछ कहता है. यह बात अच्छी नहीं है, मगर जब धर्म जी का निधन हुआ, तो वह चाहतीं तो आसानी से उन इमोशनल लम्हों को अपने नाम कर सकती थीं. (फोटो साभार: Instagram@dreamgirlhemamalini)

शोभा ने कहा, ‘मीडिया हर एक आंसू, हर सांस को कवर करना चाहता है, उनकी निजता में दखल देता और उनकी गरिमा को पूरी तरह छीन लेता, जो उनके लिए बहुत मायने रखती है.’ 27 नवंबर को मुंबई में धर्मेंद्र के लिए प्रार्थना सभा रखी गई थी, जिसे उनके बेटे सनी देओल और बॉबी देओल ने आयोजित किया था. हेमा और उनकी बेटियां ईशा और अहाना उस सभा में शामिल नहीं हुईं. इसके बजाय, हेमा ने अपने घर पर ही धर्मेंद्र को सम्मान के लिए अलग से इवेंट रखा. (फोटो साभार: Instagram@dreamgirlhemamalini)

हेमा धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हैं. धर्मेंद्र की पहली शादी प्रकाश कौर से 1954 में हुई थी, जिनसे उनके चार बच्चे हैं- सनी, बॉबी, विजेता और अजीता. हेमा और धर्मेंद्र की दो बेटियां हैं- ईशा और अहाना.(फोटो साभार: Instagram@iamsunnydeol)

धर्मेंद्र का 24 नवंबर को 89 साल की उम्र में निधन हो गया. एक्टर को इसी महीने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल से छुट्टी मिली थी और वे घर पर आराम कर रहे थे. उनका अंतिम संस्कार 25 नवंबर को मुंबई में हुआ. वे आखिरी बार फिल्म ‘इक्कीस’ में नजर आएंगे, जिसमें अगस्त्या नंदा लीड रोल में हैं. (फोटो साभार: Instagram@dreamgirlhemamalini)
[ad_2]
धर्मेंद्र के निधन के बाद हेमा मालिनी के साथ हुआ गलत! सनी देओल के परिवार पर शोभा डे का बड़ा आरोप- ‘उन्हें दुख पहुंचा’

